Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ पापा ≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈ माँ पापा से होता हैं संसार हमा

माँ पापा
≈≈≈≈≈≈≈≈≈≈
माँ पापा से होता हैं संसार हमारा
बच्चा होता हैं उन्हें सब से प्यारा
लड़का हो या लड़की दोनों हीं होते
हैं माता पिता की आँख का तारा
ये तारा जब खुद चमकने लगता हैं
तो कभी कभार इन माँ पापा को
भूल जाता हैं जिनकी उगली पकड़
चलना सीखा था उन्हें नाच नाचता
हैं कभी छत से धक्का दे देता हैं कभी
थप्पड़ मार icu मे पहुंचा देता हैं अजब
गजब किस्से सुनने मे आते हैं तो
कलेजा फट जाता हैं क्या इस लिए
पैदा किया था औलाद को जो ये दिन
दिखाता हैं अरे जो भगवान थे उन्हें
 पत्थर समझ ठोकर मारता हैं, बच्चा
हीं अपनी जान का दुश्मन बन जाता
हैं जिसे पैदा किया मन्नतो से आज वो
बेटा बाप की कनपट्टी पर गोली चलाता
हैं कितने किस्से बताऊ बोल कर मेरा दिल
दहल जाता हैं 😓🥹

©Puja Udeshi
  #maaPapa #POOJAUDESHI  Lalit Saxena PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' Manisha Keshavhttps://youtu.be/VpBnETi5sQM Ganesha ^-^.. poonam atrey  Pragati Tiwari sana naaz Ravi vibhute Anshu writer SURAJ PAL SINGH  अब्र (Abr) भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Praveen Jain "पल्लव" Mili Saha Babita Kumari