Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी खामोशी के पीछे छुपे अनकहे अल्फाजों को मुझ

तुम्हारी खामोशी के पीछे छुपे अनकहे अल्फाजों को
मुझसे बेहतर कौन समझ सकता है
मैंने तुम्हारी बातों से पहले जज्बातों को सुना हैं

तुम्हारी हंसी के पीछे छुपे दर्द को
मुझसे अच्छा कौन जान पाया है
तुम्हारे होठों से पहले आंखों को पड़ा है मैने

तुम्हारे Pihu इतना कह देने मात्र से मैने जान लिया तुम्हारे भीतर की व्यथा
और तुम्हारी व्यथा को मैंने हमेशा अपनी बेफिजूल बातों के साथ तुम्हारी मुस्कुराहट में बदलने की कोशिश करी है
और तुम भी मेरे बिना कहे समझ जाते हो मेरे जज़्बात मेरे अनकहे अल्फाज़

©pihu sharma
  #Hum 
#शायराना 
#अनकहे_अल्फ़ाज़ 
#मन_की_व्यथा 
#आंखे👁