Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "ख़्वाबों की दुनिया" जानते हो... ख़्वाब क्य

White "ख़्वाबों की दुनिया"

जानते हो... ख़्वाब क्या होते हैं...?
वो दुनिया... जहाँ तुम मेरे होते हो...
जहाँ हर पल में बस तुम्हारी खुशबू होती है,
जहाँ हर साँस में बस तुम्हारी आरज़ू होती है।

वो नज़ारे, जो हक़ीक़त से परे हैं,
वो बातें, जो दुनिया से छिपी रहती हैं।
वो चाँदनी रातें, जिनमें हम अकेले होते हैं,
जहाँ सिर्फ़ प्यार की लहरें चलती हैं।

वो दुनिया, जहाँ कोई फ़ासला नहीं,
जहाँ तुम हो, और मैं भी हूँ वहीं।
ख़्वाब हैं ये, मगर दिल से जुड़े हुए,
एक ऐसी जगह, जहाँ हम दोनों जुड़े हुए।

©UNCLE彡RAVAN #Romantic
White "ख़्वाबों की दुनिया"

जानते हो... ख़्वाब क्या होते हैं...?
वो दुनिया... जहाँ तुम मेरे होते हो...
जहाँ हर पल में बस तुम्हारी खुशबू होती है,
जहाँ हर साँस में बस तुम्हारी आरज़ू होती है।

वो नज़ारे, जो हक़ीक़त से परे हैं,
वो बातें, जो दुनिया से छिपी रहती हैं।
वो चाँदनी रातें, जिनमें हम अकेले होते हैं,
जहाँ सिर्फ़ प्यार की लहरें चलती हैं।

वो दुनिया, जहाँ कोई फ़ासला नहीं,
जहाँ तुम हो, और मैं भी हूँ वहीं।
ख़्वाब हैं ये, मगर दिल से जुड़े हुए,
एक ऐसी जगह, जहाँ हम दोनों जुड़े हुए।

©UNCLE彡RAVAN #Romantic