Nojoto: Largest Storytelling Platform

"दुआएं " दुआओं के लिए सदा हाथ उठते हैं, हे ईश्वर त

"दुआएं "
दुआओं के लिए सदा हाथ उठते हैं,
हे ईश्वर तेरा नाम लेकर ही उठते हैं।
अपना आशीर्वाद सदा बनाए रखना,
ना पड़े किसी के आगे झुकना।
बस इतनी सी है विनती मेरी,
तेरी ही सूरत मन में बनी रहे तेरी।
तुम्हीं से है पहचान मेरी,
तुम्हीं से ही है शान मेरी।
आंखों में बस जाओ मेरी,
और ना करो देरी।
तुम्हीं से धरती
तुम्हीं से आकाश,
जो सच्चे मन से करे याद
उनके सदा रहते आस पास।
ये सूरज,चांद- सितारे,
तुम्हारी मर्जी से चमकते सारे।
तुम्हीं से शक्ति,
तुम्हीं से भक्ति।
जब -जब मनुष्य हारा,
तुम्हीं बने सहारा।

©Shishpal Chauhan
  #दुआएं