Nojoto: Largest Storytelling Platform

नींद तो उसे भी आती होगी परिवार की याद कितनी सताती

नींद तो उसे भी आती होगी 
परिवार की याद कितनी सताती होगी।
कभी कभी बचपन मे लौटना उसका दिल भी चाहता होगा 
परिवार की जरूरतों के लिए कैसे अपना दर्द छुपाता होगा ।
मर्द कहकर उसकी भावना कुचल दी गई
परिवार की खुशी ही उसकी खुशी बन गई ।
जिम्मेदारी सबकी थीं
आगे वो चला 
वो लड़का था 
मगर उसे घर छोड़ना पड़ा।

©Meri Kalam
  #boy#nojotocreation#merikalam#neha#poetry