Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैनू पता है कि वो मुझे प्यार नहीं करता पता नही ये

मैनू पता है कि वो मुझे प्यार नहीं करता
पता नही ये दिल विश्वास नहीं करता

कैसे दिल को ये सलाह दू
कि उसे अब वो भुला दे
उसके किये उसे सजा दे

भुला के मेरा प्यार किसी और का वो हो गया
मार के ज़मीर मेरा किसी और के साथ वो सो गया

बेशर्म को भी शर्म आ जाये ऐसी बेहया हरकत वो कर गया
मार के ज़मीर मेरा किसी और के साथ वो सो गया

उसके खातिर तो मैने खुद को भुला दिया
शायद इसी वजह से उसने मुझे छोड़ दिया

उसे तो बस मेरे साथ टाइम-पास करना था
कितने मरते है मुझपे उसे तो लोगों ये बताना था 

शायारियों में वो शायरी का वो शायर अच्छा है
                      मगर
आशिक़ी में आशिक़ी का वो आशिक़ चंगा नी है

बाते तो बड़ी प्यार भरी करता था
पता नही जाने किस किस से ऐसी बाते करता था

अगले जनम में इंसान ना जानवर बना देना
किसी इंसान को रामा जैसा हेवान ना बना देना 
                    ✨💔🥀

©Hr Naresh
  #Bewafa #hrnaresh