फिर बहुत देर तक इंतेज़ार किया मैने बस यही सोच कर तुम्हारा हाथ मेरे हाथ मे आजाए तो फिर क्या हो क्या हो अगर मेरा ख्याल भी तुम्हारे ख्यालो में आजाए क्या हो अगर जिस तरह दिल में घर कर बैठे हो मैं भी तुम्हारे दिल का एक कोना चुरा लू तो क्या हो अगर मेरी तरह तुम मुझसे बेतहाशा इश्क कर बैठो फिर चुपचाप मुस्करा कर आजाद कर दिया तुमको, तुम्हारे ख़यालो को वो कही पढा था मैंने उम्रे गुज़र जाती हैं इकतरफ़ा इश्क़ के इंतेज़ार में यू भी जो हाथ थामना चाहे वो थाम लेता हैं जो साथ देना चाहे वो साथ देता हैं बात ज़माने की नही मेहज़ तवज़्ज़ो की है जिसे देनी हो , खुद ब खुद देता हैं तो मेरा ये इकतरफ़ा इश्क़ मुबारक मुझको तुम आज़ाद हो, जहा चाहो रहो जहा भी रहो , बस खुश रहना #पगली लड़की की क़लम से #निभाने वाले निभा लेते हैं #फिर इश्क़ इकतरफ़ा हो तो भी कोई बात नही #मैंने चाहा हैं तुन्हें,मेरा इश्क़ तुम्हारे चाहने का तो मोहताज़ नहीं.... ©ashita pandey बेबाक़ #mango_tree