Nojoto: Largest Storytelling Platform

White क्या खूबसूरत समां है , पीलापन लिए चंद्रमा है

White क्या खूबसूरत समां है ,
पीलापन लिए चंद्रमा है।
उड़ारी लेते पक्षी 
ऊपर आसमां है,
जिंदगी प्रकृति पर फनां है।
ये आसमान को छूते पहाड़,
कहीं पक्षियों की मधुर आवाज
तो कहीं शेर की दहाड़।
सुंदरता को निहारता इंसान,
जिसको बनाने वाला भगवान।
ये काली काली घटाएं,
अंगड़ाई लेती फिजाएं।
इन पर लुट जाने को जी चाहता है,
इस अद्भुत दृश्य को 
देखता ही जाऊं जी चाहता है।

©Shishpal Chauhan
  #सूर्यास्त का समय