Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब सच को छुपा लिया खुद से, तो फिर हर झूठ भी खुदा स

जब सच को छुपा लिया खुद से,
तो फिर हर झूठ भी खुदा सा लगता है।
दिल में जो सवाल था, वो चुप रहा,
और सच से मुंह मोड़ना खता सा लगता है।

दिल में सवालों का हल न मिला,
तो अंदर का सच हमेशा तड़पता है।
कभी खुद से रूबरू हो, तो सच्चाई पाओ,
वरना हर झूठी खुशी का रंग फीका होता है।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
जब सच को छुपा लिया खुद से,
तो फिर हर झूठ भी खुदा सा लगता है।
दिल में जो सवाल था, वो चुप रहा,
और सच से मुंह मोड़ना खता सा लगता है।

दिल में सवालों का हल न मिला,
तो अंदर का सच हमेशा तड़पता है।
जब सच को छुपा लिया खुद से,
तो फिर हर झूठ भी खुदा सा लगता है।
दिल में जो सवाल था, वो चुप रहा,
और सच से मुंह मोड़ना खता सा लगता है।

दिल में सवालों का हल न मिला,
तो अंदर का सच हमेशा तड़पता है।
कभी खुद से रूबरू हो, तो सच्चाई पाओ,
वरना हर झूठी खुशी का रंग फीका होता है।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
जब सच को छुपा लिया खुद से,
तो फिर हर झूठ भी खुदा सा लगता है।
दिल में जो सवाल था, वो चुप रहा,
और सच से मुंह मोड़ना खता सा लगता है।

दिल में सवालों का हल न मिला,
तो अंदर का सच हमेशा तड़पता है।