#RajaRaani#चूड़ियां
मैं आज भी उन चूड़ियों को सजाकर रखी हूं अपने शोकेश में,
जिन्हें वे जाने से कुछ दिन पहले ही लाए थे मेरे लिए।
कमबख्त कुछ ऐसा, दिन बिता वह मेरा, कि
उसके बाद उनकी यादों में ऐसे खोए की पहनना ही भूल गए।
–अjay नायक ‘वशिष्ठ’ @Lalit Saxena@~Bhavi@Ritu Tyagi Deep @Dil_E_Nadan #समाज