Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये रंग रूप ये भाव शक्ति या जो भी उनकी बनावट हो लिख

ये रंग रूप ये भाव शक्ति या जो भी उनकी बनावट हो
लिखोगे क्या उस पिता पर तुम ,जिसकी खुद ही लिखावट हो
मां की कोख से जन्म लिया मां से मिला आकार है
लेकिन मतलबी इस दुनिया में बाप ही तुम्हारा शिल्पकार है
कंधो पर बैठाकर दुनिया जिसने दिखाया हो
सत्यं, न्याय, धर्म, अधर्म से अवगत जिसने कराया हो
खुद की ख्वाहिश मार तुम्हारी ख्वाहिश पूरी जो कराया हो
घर से बाहर रह तुम्हारे लिए जो कमाया हो
सूरज की तरह तपते हैं
पिता सूरज से कम हैं क्या?
और सूरज की गर्मी थर्मामीटर नापे
 इतना थर्मामीटर में दम है क्या)

©Aryan Shivam Mishra
  #DhakeHuye 
#nojato 
#nojotohindi
#aryanshivammishra 
#Quote #sayri #kalakaksh 
#motivate 
#SAD