Find the Best DhakeHuye Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutkal mere sare dost ikattha huye the shayari, tute huye dil ki shayri in hindi 0, toote huye dil ki shayari, tute huye dil ki shayari, ruthe huye ko manane ki shayari,
Poet Shawaaz
मुझे समझ पाना अब मेरे वस में भी नहीं है, शायद एक वही शख्स मेरे दस्तरस में नहीं है, उसकी मौजूदगी का यकीन खुद को दिलाऊ कैसे, ये कसमक्स है कि खुद को उससे दूर रख पाऊं कैसे, उसका मिलना न मिलना तो फकत किस्मत की बात है, मिलों सी दूरी को दूर कर पाऊं कैसे, हां उसकी सादगी ने ही लूटा है मेरे मोहब्बत का सल्तनत, उसका होकर किसी और का हो जाऊं कैसे..!! ©Poet Shawaaz #DhakeHuye
कुलदीप कुमार
तूने डाली मुझपे नजर मुझे इश्क हो गया तेरे हुस्न का हुआ असर मुझे इश्क हो गया तेरे गालों को चूम के जो में होठों पे आ गया लगा जैसे आ गया मैं घर मुझे इश्क हो गया जब झुकाई आंखे जुड़े को खोल के तुमने फिर जुल्फों से उठी लहर मुझे इश्क हो गया हो गया मालूम क्यों आशिकी है पागलपन देखो मैं बन गया शायर मुझे इश्क हो गया वक्त थम गया "कुलदीप" आसमां को देख कर दिन में चांद आता नजर मुझे इश्क हो गया ©कुलदीप कुमार #DhakeHuye
Adhura Shayar
Mil jyega wo kahi kisi mode par ! Mil jyega wo kahi kisi mode par !! Bas essi khaab main ! hum awara ho gaye !! ©Adhura Shayar #DhakeHuye #diary #shyari #writer
#DhakeHuye #diary #shyari #writer
read moreparveenprangmailcom
आईना भी यारो टूट गया, जब देखा उसने इंसान।। टुकड़े उसके इतने हुए जितने थे सामने वाले में शैतान।। 😶🌫️😶🌫️🫣👾 @parveen बलियाला ©parveenprangmailcom #DhakeHuye" इंसानों की बस्ती" से कुछ किस्से चुराए हैं। जीना सिखाया हमने जिन्हें, हम उन्ही के सताए हैं। @parveen बलियाला
#DhakeHuye" इंसानों की बस्ती" से कुछ किस्से चुराए हैं। जीना सिखाया हमने जिन्हें, हम उन्ही के सताए हैं। @parveen बलियाला
read moreChandan Bharati
मुझमें मैं होकर भी मैं नहीं , तुममें तुम हो कर भी तुम नहीं , मैं जब भी मिला तुमसे, ऐसा लगा खुद से मिल रहा हूँ, और तुम जब भी मिली मुझसे, तुम्हें लगा तुम खुद से मिल रही हो, कैसे कह दूं कि हम जुदा हैं एक-दूजे से, कैसे कह दूं कि अभी पाना बाकी है तुम्हे, तुम्हें पाया तो खुद को पाया ऐसा लगता है मुझे... ©Chandan Bharati #DhakeHuye
Shruti Rathi
वफादारी मिला करती है कहाँ बाज़ारों में जनाब जिस्मों की ख़रीद फरोख्त में दिलों की अदला बदली नहीं होती Wafadari Mila Karti Hai Kahan Baazaaron Mein Janaab Jismon Ki Khareed Faroqht Mein Dilon Ki Adlaa Badli Nahin Hoti ©Shruti Rathi #DhakeHuye #shrutirathi