Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे समझ पाना अब मेरे वस में भी नहीं है, शायद एक व

मुझे समझ पाना अब मेरे वस में भी नहीं है,
शायद एक वही शख्स मेरे दस्तरस में नहीं है, 

उसकी मौजूदगी का यकीन खुद को दिलाऊ कैसे,
ये कसमक्स है कि खुद को उससे दूर रख पाऊं कैसे, 

उसका मिलना न मिलना तो फकत किस्मत की बात है,
मिलों सी दूरी को दूर कर पाऊं कैसे, 

हां उसकी सादगी ने ही लूटा है मेरे मोहब्बत का सल्तनत,
उसका होकर किसी और का हो जाऊं कैसे..!!

©Poet Shawaaz #DhakeHuye
मुझे समझ पाना अब मेरे वस में भी नहीं है,
शायद एक वही शख्स मेरे दस्तरस में नहीं है, 

उसकी मौजूदगी का यकीन खुद को दिलाऊ कैसे,
ये कसमक्स है कि खुद को उससे दूर रख पाऊं कैसे, 

उसका मिलना न मिलना तो फकत किस्मत की बात है,
मिलों सी दूरी को दूर कर पाऊं कैसे, 

हां उसकी सादगी ने ही लूटा है मेरे मोहब्बत का सल्तनत,
उसका होकर किसी और का हो जाऊं कैसे..!!

©Poet Shawaaz #DhakeHuye
mdshawaaz7163

Poet Shawaaz

New Creator