Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ समय तुमने जी भर के सुकून दिया स्पर्श दिया और

कुछ समय तुमने जी भर के सुकून दिया 
 स्पर्श दिया और हमें मोहब्बत का 
भरपूर आनंद, रोमांच का अनुभव करवा दिया इसके लिए हम तुम्हारें शुक्रगुजार हैं 
किंतु बिना कुछ बताए तुमने 
साहित्यिक रुचि भी छोड़ दी 
और हमसे मिलने में भी तुम संकोच करने लगे यह देखकर हम भी तुमसे कुट्टा हो गए थे
 किंतु सत्य कहते हैं गुलज़ार, हम दिल से
 तुमसे कुट्टा हो ही नहीं सकते
गुलज़ार,हम तुम्हें बेहद प्यार करते हैं 
और करते रहेंगे ।

©Azaad Pooran Singh Rajawat
  #Relationship #गुलजार ३#