Find the Best गुलजार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutज़िंदगी गुलजार है, 'गुलजार साहब की शायरी', गुलजार की शायरी गणेश चतुर्थी, गुलजार की शायरी, गुलजार की ग़ज़ल,
खामोशी और दस्तक
White तस्वीरें लेना भी जरूरी है जींदगी में जनाब आईना गुजरा हुआ वक्त नहीं बताया करते। ©खामोशी और दस्तक #love_shayari #गुलजार
Adv.Pramod@Basti
ख्वाहिश ए गुलज़ार दाना है तो ख़ाक में पड़ना होगा। जिंदगी जंग है, गर जीना है तो लड़ना होगा। ©Raj_Basti #ख्वाहिस ए #गुलजार है #दाना तो #खाक में पड़ना होगा। #जिंदगी #जंग है #गर जीना है तो #लड़ना होगा। #world #War 3
Shubham Bhardwaj
जिंदगी से अगर प्यार है,इसे गुलजार कीजिये। भूली बिसरी यादों के भँवर से खुदको पार कीजिये।। ©Shubham Bhardwaj #silhouette #जिंदगी #से #अगर #प्यार #है #इसलिए #गुलजार #कीजिये
Azaad Pooran Singh Rajawat
दूरियों की कुट्टियां तोड़कर हम फिर से मोहब्बत की मिट्ठियां अधरों से लेंगे यार दोस्त जो दिल में बस्ती है वह है सिर्फ़ गुलज़ार गुलज़ार, गुलज़ार, गुलज़ार चंचल को है सिर्फ़ तेरी मोहब्बत का इंतजार इंतजार, इंतजार, इंतजार आपका दोस्त आपकी मोहब्बत आपका दिल चंचल गुलज़ार । ©Azaad Pooran Singh Rajawat #Khilna #गुलजार ५#
Azaad Pooran Singh Rajawat
साहित्य ने तुम्हें साथी बनाने का मौका दिया है हम आप से यही कहना चाहते हैं, गुलज़ार हमें तुम्हारे प्यार का इंतजार रहेगा हम चाहते हैं, मोहब्बत भरी मस्ती तुम्हारे साथ हम वादा करते हैं, गुलज़ार हमारा प्यार मर्यादाओं में होगा जिस सीमा तक तुम चाहोगे उस सीमा तक होगा यह हमारा दोस्ती का पक्का वादा है। क्रमशः ©Azaad Pooran Singh Rajawat #Women #गुलजार ४#
Azaad Pooran Singh Rajawat
कुछ समय तुमने जी भर के सुकून दिया स्पर्श दिया और हमें मोहब्बत का भरपूर आनंद, रोमांच का अनुभव करवा दिया इसके लिए हम तुम्हारें शुक्रगुजार हैं किंतु बिना कुछ बताए तुमने साहित्यिक रुचि भी छोड़ दी और हमसे मिलने में भी तुम संकोच करने लगे यह देखकर हम भी तुमसे कुट्टा हो गए थे किंतु सत्य कहते हैं गुलज़ार, हम दिल से तुमसे कुट्टा हो ही नहीं सकते गुलज़ार,हम तुम्हें बेहद प्यार करते हैं और करते रहेंगे । ©Azaad Pooran Singh Rajawat #Relationship #गुलजार ३#
Azaad Pooran Singh Rajawat
हमारी मोहब्बत ने रंग दिखाया साहित्यिक रुचि के माध्यम से हम एक दूसरे के करीब आए तुम भी मेरी तरह लिखने लगे अखबार में छपने लगे मुझे बेहद खुशी मिलती थी तुम्हारे लेख पढ़कर सच कहता हूं, गुलज़ार मैं अपने लेखों से ज्यादा पढ़ता हूं तुम्हारी कविताओं को यार मुझे लगा, अब हम दोनों दोस्ती की मस्ती में रंग जाएंगे किंतु तुम्हारी संकीर्ण सोच फिर आडे आ गई। क्रमशः ©Azaad Pooran Singh Rajawat #Gulaab #गुलजार#
Azaad Pooran Singh Rajawat
अति प्रिय गुलज़ार दिल से स्वीकार करें मेरा प्यार भरा नमस्कार मेरी मोहब्बत की मिसाल गुलज़ार चंचल करता है तुझसे दिल से प्यार गुलज़ार सच कहतें हैं, हम तुमसे जब पहली नज़र में मिले थे तभी से हम तुम्हारे सौंदर्य से तुम्हारे व्यक्तित्व से प्रभावित हो गए थे और तुम्हें हमने अपने दिल में दोस्त के रूप में बसा लिया था किंतु तुम्हारी संकीर्ण सोच की वजह से हम एक दूसरे के इतना करीब नहीं आ पाए जितना दोस्ती में हम आना चाहते थे। क्रमश: ©Azaad Pooran Singh Rajawat #Gulaab #गुलजार#१#
puja udeshi
तुम क्या जानो मेरा दर्द मेरी राखी ने मुझे छोड़ा हैं कितना महान बना दिया मुझे जुदाई देकर कि आज तक अपनी महानता को कंधो मे उठाए फिर रहा हूँ एक छोटी सी भूल ना करता तो आज वो मेरे साथ होती और मैं इतना बड़ा शायर, डायरेक्ट producer, writer ना होता 🙄🤔🤭🤭👆🏻🥴🥴🥴🥴🥴🥴 ©Puja Udeshi #गुलजार #Rakhi #POOJAUDESHI Anil Ray Ranjit Kumar Dayal "दीप, Goswami.. R K Mishra " सूर्य " GRHC~TECH~TRICKS
#गुलजार #Rakhi #POOJAUDESHI Anil Ray Ranjit Kumar Dayal "दीप, Goswami.. R K Mishra " सूर्य " GRHC~TECH~TRICKS
read moreSonal Panwar
" हर ज़िंदगी हो गुलज़ार " ज़िंदगी की इस बगिया में, पल्लवित खुशियों के फूल है तो गम के कांटों का साथ भी, खुशी और गम के इस तालमेल से बनती है ज़िंदगी गुलज़ार भी। दृढ़ निश्चय की सख़्त जमीं पर, हौंसलों के विशाल आसमां तले, आस रूपी सूर्य की प्रखर किरणों से, प्रयासों के नीर को सींच कर, कर संकल्प के बीज को रोपित, उम्मीदों के दामन को ले थाम, इस बंजर धरा को तू कर दे गुलज़ार। ज़िंदगी की धूप और छांव संग, आस और प्रयास का ये सुमेल, सफलता की शीतल बयार में, सुकून के पलों को कर अंकुरित, खुशियों के फूलों-सी मुस्कान संग, बना देगा हर ज़िंदगी को गुलज़ार। ©Sonal Panwar हर ज़िंदगी हो गुलज़ार #गुलजार #हिंदी #हिंदी_कविता #Hindi #hindi_poetry #Poet #पोएट्री #nojota #नोजोटो
हर ज़िंदगी हो गुलज़ार #गुलजार #हिंदी #हिंदी_कविता #Hindi #hindi_poetry #Poet #पोएट्री #nojota #नोजोटो
read more