Nojoto: Largest Storytelling Platform

आसमा में उड़ चला ऊँची मेरी उड़ान इस जहाँ

   आसमा में उड़ चला
   ऊँची मेरी उड़ान
   इस जहाँ से चला
   बाँध कर सामान
        चन्द पल के बाद ही
        जाऊंगा मै उस जहाँ
       फिर न वापस आऊंगा
        लौट कर फिर इस जहाँ
   फिर मुझे छू पाना
   होगा नहीं आसान
        जानेंगे जब तक मेरा
        लोग असली रूप
        जाऊंगा ऐसी जगह
        होंगे नहीं यमदूत
  जानकर घोटालों में
  शामिल है मेरा नाम
           लूट अपने देश को
            चल दिया परदेश
             मुझको नहीं अफ़सोस है
             मन में  न कोई क्लेश
    चल दिया हूँ आज अपना
    बेच कर ईमान

©Sunil Kumar Maurya Bekhud
  #घोटाला