Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक तेरा जो भी ख्याल मुझसे बात करता है, बात के सहार

एक तेरा जो भी ख्याल मुझसे बात करता है,
बात के सहारे वो न जाने कितने सवालात करता है
मैं होना चाहता हूँ रुख़सत उन सभी ख्यालों से,
जो हरदम न जाने किसकी किससे और कितनी बात करता है॥
एक तेरा ही तो ख्याल है जो मुझसे बात करता है...

सुनो "जाने जाना" अब किसको जाना कहती हो,
जिसको था जाना क्या तुम उसी को "जाने जाना" कहती हो॥

"हिमांश" जिसको था जाना वो "जाने जाना" हो गए,
अब तुम ही ज़रा बताओ न कि तुम आख़िर में कहाँ खो गए॥

©Himanshu Tomar
  #मेरे_राम #जॉन_एलिया #हिमांश #शायरी #प्रेम #Death_Lover  #jaun_elia #himansh #love #life