Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कोई बात नहीं, कह कर टाल दिया जाता है, सारा

White  कोई बात नहीं, कह कर टाल दिया जाता है,
सारा मसला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है,

ज़ब   तक  हम  स्वयं ये स्वीकार करते रहेंगे,
इन नन्ही नन्ही परियो के, जिस्म जलते रहेंगें,

तभी तक ज़ब तक बात स्वयं पर नहीं आती, 
नहीं खौलता  खून हमारा, नहीं फटती छाती,

सरे बाजार शोहदो ने, लड़की का दुपट्टा खींचा,
उसकी सिसकी सुनकर भी,किसी का दिल नहीं पसीजा,

कब तक लगेगी जख्मों पर, कोई बात नहीं की दवाई,
जिस दिन हट गई औरत की, उस दी मचा देगी तबाही।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #कोई_बात_नहीं 
#आखिर_कब_तक 
#दर्द_ए_कलम 
#पूनमकीक़लमसे 
#नोजोटोहिंदी 
 Sunita Pathania  Lalit Saxena  Niaz (Harf)  Anshu writer  Ravi Ranjan Kumar Kausik  मोटिवेशनल कोट्स