Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक नव युवक की मृत्यु हो गई, शरीर छोड़ आत्मा पेश हु

एक नव युवक की मृत्यु हो गई, शरीर छोड़ आत्मा पेश हुई, चित्रगुप्त ने हिसाब किताब देखा, उस समय देवताओं की सभा चल रही थी जिसमें श्री राम भी थे, राम जी मुस्कराए और बोले, तुम तो बहुत बड़े पापी हो। तुमने तो हजारों गुनाह किये हैं। युवक बोला प्रभु आप कैसी बात करते हैं, आप ही ने तो कहा था कि जो मेरा नाम एक बार लेगा उसके हजारों जन्म के गुनाह माफ आज क्या हो गया आपको? मै तो रोज आपका नाम लेता हूँ। राम जी पुनः मुस्कराए, बोले इसे स्वर्ग भेज दो। युवक बोला प्रभु, मुझे स्वर्ग नहीं जाना। राम आश्चर्य से अरे फिर क्या चाहते हो? युवक बोला प्रभु श्रीराम 22 जनवरी तक मृत्यु लोक में ही रहने दो उस दिन मुझे अयोध्या जाना है।। 
बोलो जय श्री राम 🙏🙏

©Rajesh rajak
  राम दर्शन का अभिलाषी।
rajeshrajak4763

Rajesh rajak

New Creator

राम दर्शन का अभिलाषी। #पौराणिककथा

189 Views