Nojoto: Largest Storytelling Platform

Person's Hands Sun Love आँखों मे मोहब्बत और दिल मे

Person's Hands Sun Love आँखों मे मोहब्बत और दिल में  बेक़रारी थी,
हम लड़ गए ख़ुदा से ,हमें ज़ुस्तजु तुम्हारी थी,
चोर  नज़रों  से  तुम्हे  ,हर   घड़ी  देखा  किये,
इश्क़ की राहों पे हम  ,हर  क़दम बहका किये,
तुम्हे पाना है हर  जन्म  में,  ये ज़िद हमारी थी,
हम लड़ गए ख़ुदा से भी,हमें ज़ुस्तज़ु तुम्हारी थी,

कितनी मुश्किल थी ये  ज़िन्दगी , तुम्हारे बग़ैर,
हमें जीना नही आया, एक लम्हा  तुम्हारे बग़ैर,
तुम्हारी आरज़ू में ज़िन्दगी ,तन्हाई में गुज़ारी थी,
हम लड़ गए ख़ुदा से भी,हमें ज़ुस्तज़ु तुम्हारी थी,

तुमसे बेइंतिहा मोहब्बत थी ,हम हद से गुज़र गए थे,
तुम्हारे साथ जीने की चाह में , कई  बार मर गए थे,
मेरे इश्क़-ए-जुनूँ से तो ,ख़ुदा की ख़ुदाई भी हारी थी,
हम लड़ गए ख़ुदा से भी ,हमें ज़ुस्तज़ु तुम्हारी थी ।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey #जुस्तजूतुम्हारीथी 
#पूनमकीक़लमसे 
#नोजोटोशायरी AbhiJaunpur Sethi Ji अदनासा- Neel Ritu Tyagi Anshu writer