Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं लेखनी यानी कलम मै वर्तमान भूत भविष्य सब कुछ मु

मैं लेखनी यानी कलम मै
वर्तमान भूत भविष्य सब
कुछ मुझसे लिखाया जा
सकता है ना जाने कितने
फैसले कागज पर मेरे दम
पर होते है कितने के घर मै
बसाती हू कितने फायदे मै 
कराती हूं ना चाहते हुए भी
कई बार मुझे कडे फैसले
लेने पड़ते हैं पूरा संसार
लगभग मेरे दम पर चलता
है फिर भी मेरा कही जिकर
नही होता

©Babita Bucha
  #मेरी#आत्मकथा