Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhilashamishra8148
  • 31Stories
  • 10Followers
  • 324Love
    1.4LacViews

Abhilasha Mishra

never axpect anything from anyone

  • Popular
  • Latest
  • Video
09989106ae3da78d0fca79e14d92baf2

Abhilasha Mishra

White स्वीकार है मुझे ज़िंदगी के हर तोहफे,
अपने सपनों का नाम बताना छोड़ दिया।

कुछ लोग हैं जिन्हें शौक है शायद मुझसे रूठे रहने की,
मैंने उन्हें बार बार मनाना छोड़ दिया।

जिन्हें पसन्द नहीं मैं अपनी तरह से,
खुद को उनके हिसाब से सजाना छोड़ दिया।

जो लोग रहना चाहते हैं पराए से मुझसे,
मैंने भी उन्हें अब अपना बताना छोड़ दिया।

जिन्हें फर्क नहीं पड़ता मेरे खुशी या आसूंओं से ,
उनके बेवजह की बातों में मुस्काना छोड़ दिया।

जो मेरे अपने हैं, वो मेरे साथ रहेंगे ही,
जिन्हें नहीं रहना,उन पर पाबंद लगाना छोड़ दिया।

©Abhilasha Mishra
09989106ae3da78d0fca79e14d92baf2

Abhilasha Mishra

White समय का पहीया चलता, जीवन ढलता है।
थाम लो हांथ कभी हांथ उनके,
दिनरात साथ हैं आप जिनके।
न जानें मूंद जाएंगी कब किसकी पलकें।

उन सोई आंखों को दिल जगाना चाहेगा,
लाख अफ़सोस आपका मन जताएगा।
जब कोई जा चुका होगा तब आत्मा चित्कार कर चिल्लाएगा...
लेकिन क्या फायदा तब वो लौट के थोड़े ही आ पाएगा..

इसलिए भी कभी साथ बैठ जाया करो ,
कुछ पल अच्छी यादों के साथ बिताया करो,
रूठा है कोई , कोई मनाए जा रहा है...
ऐसे में कभी मना लिया करो,कभी मान जाया करो...

कोई किसी का पूरक नहीं है यहां,
अकेले की सफ़र है ये ज़िंदगी...
लेकिन उसके पहले की कोई पछतावा आपके मन को घेरे,
कुछ पल के लिए भी न पड़े आपके आत्मा के तार टेढ़े...

न जानें किस क्षण हो जाए किससे अमिट दूरी 
इसलिए भी ये समझना है ज़रूरी 
समय का पहिया चलता है, जीवन ढलता है।

©Abhilasha Mishra
09989106ae3da78d0fca79e14d92baf2

Abhilasha Mishra

White जता सके जो #ज़ज्बात मेरे, मिला नहीं वो #अल्फाज़ कहीं..!!
टूटते #हिम्मत को जो #हौसला दे पाए, #पिता के सिवा कहीं वो #आवाज़ नहीं...
❤️ paa ❤️

©Abhilasha Mishra
09989106ae3da78d0fca79e14d92baf2

Abhilasha Mishra

जिनकी वाणी में सभ्यता होती है,
उनके जीवन में भव्यता होती है।।

©Abhilasha Mishra #thought
09989106ae3da78d0fca79e14d92baf2

Abhilasha Mishra

White 🌼🌸🌼🌹PAA🌹🌼🌸🌼
............................................

💐💐💐💐💐💐💐💐💐
ज़िंदगी की हर आस थे पापा..
हार में भी जीत का एहसास थे पापा,, 
अलग ही अमीरी थी ज़िंदगी में अपनी भी..
जब हर वक़्त हमारे साथ थे पापा..।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
क्या कमाल की बातें थीं तब..
हम साथ बैठ कर घंटों खिलखिलाते थे जब,,
बड़ी सी मुश्किल भी आसान  लगती थी..
ऐसी ही एक हौसला.. एक अटूट विश्वास थे पापा.. ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
परेशान सा हो जाता था मन..
ना गुजर रहा हो जैसे कोई क्षण,,
बेरंग हो जाते थे सब रंग भी..
जब - जब उदास होते थे पापा..।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

Missing a lot...

©Abhilasha Mishra #sad_shayari
09989106ae3da78d0fca79e14d92baf2

Abhilasha Mishra

White सागर सा अथाह प्रेम की गहराई है, मां का साहस देख प्रकृति भी भरमाई है।

एक नाजुक सी स्त्री ही तो परमात्मा ने बनाई है, फिर एक लड़की से मां बनने के सफर में इतनी हिम्मत कहां से आई है ?

अंतर्मन में असीमित ममता का भण्डार भरा है, अपने बच्चों के साथ ही उसका संसार पूरा है।

बच्चों को संभालते ना जाने क्या–क्या सह जाती है, उनके लिए ज्यादा चुप ही रह है।

कभी कभी ये सोच कर मन विचलित हो जाता है, ये अपने को यंत्र समझने वाली काया ईश्वर कैसे बनाता है।

©Abhilasha Mishra #mothers_day
09989106ae3da78d0fca79e14d92baf2

Abhilasha Mishra

आता है वक्त वापस , करने सबके कर्मों का हिसाब.. 
अपनी ज़िंदगी की हमने खुद ही लिखी है किताब..
जो आज सहा नहीं जा रहा,किसी को हमने भी बेवजह सहाया होगा,
वर्ना.. वक्त को क्या पड़ा जो पुरानी बातों का यूं दे जाए जवाब..।।

(bitter truth)

©Abhilasha Mishra #bitter_trurh #truth_of_our_life
09989106ae3da78d0fca79e14d92baf2

Abhilasha Mishra

छः वर्ष पहले ही खो गया वो साथ.. जिसने हमें थाम रखा था।
छोड़ गए वो.. जिन्होंने हमारा नाम रखा था।
हम बैठे रह गए और सांसे थम गईं उनकी..
जिन्होंने हमारे लिए.. छुट्टी पर अपने सारे आराम रखा था..😶।।

all about #Paa ❤️

©Abhilasha Mishra
09989106ae3da78d0fca79e14d92baf2

Abhilasha Mishra

कह दे बातें वो जो छुपी है तेरे भीतर,
कर दे हर नामुमकिन को मुमकिन बता दे जुनून है कितना तेरे भीतर।
आया है जो वो तो जाएगा, भला कौन तुझे मौत से बचाएगा, जाने से पहले दुनिया से दिखा दे जो जज़्बा है तेरे भीतर।।

©Abhilasha Mishra
09989106ae3da78d0fca79e14d92baf2

Abhilasha Mishra

मैं खुद ही मेरी समझ से बाहर हूं , और लोग कहते हैं बहुत अच्छे से समझते हैं मुझे।
🙄🙄

©Abhilasha Mishra #Problems
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile