Nojoto: Largest Storytelling Platform
manorath2927
  • 40Stories
  • 5Followers
  • 332Love
    473Views

manorath

  • Popular
  • Latest
  • Video
0c10c6ff37e4600dd3ec14f07f939cf7

manorath

White प्रथम गुरु मेरी माँ,जिन्होंने मुझे जन्म दिया और संस्कार देकर ,जीवन को धन्य किया ,मैं हमेशा उनकी ऋणी हूँ,वे मेरे लिए साक्षात् ईश्वर है,और मेरी गुरु भी,उन को सतसत नमन,मैंने अपने प्रथम गुरु  से क्या सीखा???
माँ के बाद पिता गुरु होते हैं। मैंने पिता से क्या सीखा? देखें आज आकलन करें,,,,,
सच कहूं तो मुझमें माँ की ही प्रतिबिंब झलकती है ,,,जिंदगी में सबस ज्यादा करीब  माँ से ही रहा हूँ,,इसलिए माँ से बहुत कुछ सीखने को मिला,,, 
मेरे पिता दृढ़ निश्चयी है, उन्हें मोह-ममता छूते नहीं है। हर कीमत पर अपनी बात मनवाना उनकी आदत में शुमार है। घर में उनका एक छत्र राज है। माँ उनके स्वभाव को सहजता से लेती है। लेकिन घर में क्लेश ना हो इस बात से डरती भी है। हम से बात बात में कहती है कि तेरे पिता क्लेश करेंगे तो तुम थोड़ा डरो। हर पल हमें इस डर का हवाला दिया जाता है तो हमने हमारी माँ से डरना सीखा। 
माँ को कभी किसी से लड़ते झगड़ते नहीं देखा वो हमेशा ठामा(दादी जी) का सम्मान करती है पापा से कभी अनावश्यक जबान नहीं लड़ाते,,,तो माँ से सीखा बड़े बुजुर्ग,महिलाओं का सम्मान करना,,, 
घर में  कैसा भी तूफान आ जाए लेकिन हमने अपनी माँ के आँखों में कभी आँसू नहीं देखे। ना वे हमारे सामने कभी रोयीं और ना ही अपनी हमजोलियों के सामने। जैसी परिस्थिति थी उसे वैसा ही स्वीकार कर लिया। हमने अपनी माँ से यही सीखा कि कैसी भी परिस्थिति हो आँसू बहाकर कमजोर मत बनो। 
अपने दो बच्चों के लालन-पालन में कभी भी माँ ने अपेक्षाएं नहीं की। जो घर में उपलब्ध था उसी से हम दोनों भाई बहन को पाला। माँ ने हम पर कभी हाथ उठाया हो, याद नहीं पड़ता। हमने माँ से यही सीखा कि अपेक्षाएं ज्यादा मत पालो और कभी भी बच्चों पर हाथ मत उठाओ। 
खाने-पीने की घर में कभी कमी नहीं रही। लेकिन माँ सादगी में ही जीती रहीं है, उसकी आवश्यकताएं सीमित है । दूध-दही, घी-बूरा, फल-मेवा जिस घर में भरे रहते हों, वहाँ कोई लालसा नहीं।  वे कहती कि मुझे हरी मिर्च का एक टुकड़ा दे दो, मैं उससे ही रोटी खा लूंगी। हमने माँ से यही हरी मिर्च के साथ रोटी खाना सीखा। कोई लालसा मन में नहीं उपजी। 
साल में दो साड़ी पिता लाते और एक ही मामा से मिल जाती और माँ का गुजारा आराम से हो जाता। हमने कभी उन्हें चमक-धमक वाली साड़ी में नहीं देखा। कभी जेवर से लदे नहीं देखा। हमने माँ से यही सीखा कि जितना वैभव कम हो उतना ही अच्छा। 
परिस्थितियां कैसी भी हों चाहे कितनी भी बॾी गलती क्यों न हों माँ को कभी भी झुठ बोलते नहीं देखा तो माँ से सीखा झुठ न बोलना और अपनी गलती न छिपाना,,
 पिता ने जीवन में कभी झूठ का सहारा नहीं लिया। वे कहते कि सत्य, सत्य है, चाहे वह कटु ही क्यों ना हो। बस सत्य ही बोलो। यह गुण हमने उनसे हूबहू सीखा। कटु सत्य से भी गुरेज नहीं रख पाये। 
माँ का जीवन अनुशासन से पूर्ण है। दिनचर्या से लेकर जीवन के प्रत्येक आयाम में अनुशासन की आवश्यकता वे प्रतिपल बताते है इतना कूट-कूटकर अनुशासन उन्होंने दिया कि आज थोड़ी सी भी बेअदबी बर्दास्त नहीं होती। हमने माँ से अनुशासन सीखा। माँ की बहुत बड़ी चाहत है कि मैं वाकपटु बनूं, तार्किक बनूं। मैंने तार्किक बनने का प्रयास किया और यह गुण उनकी इच्छा से सीखा। 
मैंने पिता से आवेग सीखा लेकिन उसपर शीतलता के छींटे माँ के कारण पड़ गए। 
पापा कभी भी विपरीत परिस्थितियों में विचलित नहीं होते है और एक सजग सैनिक की तरह अपने परिवार की रक्षा करते हैं,खुद सीने में दर्द छिपा के,हम लोग को हंसाते है तो पापा से यही सीखने को मिला कि खुद कैसे भी रह लो लेकिन तुम पर जो आश्रित है उसको हर हाल में खुश रखो,,,,दर्द छिपा कर हंसना सीखो,,,
ऐसे ही न जाने कितने गुण-अवगुण हमने हमारे प्रथम गुरु से सीखे। आज उनके कारण जीवन सरल बन गया है। 
बस माता-पिता दोनों को नमन।

©manorath #teachers_day  बेस्ट सुविचार आज का विचार

#teachers_day बेस्ट सुविचार आज का विचार

0c10c6ff37e4600dd3ec14f07f939cf7

manorath

हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ,
कहीं खो न दूं तुमको, 
इसलिए इजहार से डरता हूँ!
हां मुझे इश्क़ है,
तुम्हारी मुस्कान से,
वो चेहरे पे 180 डिग्री मुस्कान पे मरता हूँ, 
बस बोल नहीं पाता तुम्हें,
खोने से तुम्हें डरता हूँ, 
हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ!
हां मुझे इश्क़ है तुम्हारी आंखों से,
बस कभी नजर नहीं मिला पाता हूँ, 
कहीं खो न जाऊं इन आँखों में, 
बस इसी बात से डरता हूँ, 
हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ!
हां मुझे इश्क़ है,
तुम्हारी मासूम चेहरे से, 
वो नाक में चश्मा चढ़ा कर,
चेहरे पे शरारत भरी मुस्कान ले, 
चुलबुली बातों से भटकता हूं, 
हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ!
मुझे इश्क़ है,
तुम्हारी हर एक खूबी -कमी से,
तुम्हारी हर अदा पे मरता हूँ,
कहीं चौंध न जाऊं तुम्हारे चेहरे के चमक से, 
इसलिए तुम्हारी तस्वीर देखने से भी डरता हूँ 
हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ!

©manorath
  #Love
0c10c6ff37e4600dd3ec14f07f939cf7

manorath

Love Shayari in Hindi हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ,
कहीं खो न दूं तुमको, 
इसलिए इजहार से डरता हूँ!
हां मुझे इश्क़ है,
तुम्हारी मुस्कान से,
वो चेहरे पे 180 डिग्री मुस्कान पे मरता हूँ, 
बस बोल नहीं पाता तुम्हें,
खोने से तुम्हें डरता हूँ, 
हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ!
हां मुझे इश्क़ है तुम्हारी आंखों से,
बस कभी नजर नहीं मिला पाता हूँ, 
कहीं खो न जाऊं इन आँखों में, 
बस इसी बात से डरता हूँ, 
हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ!
हां मुझे इश्क़ है,
तुम्हारी मासूम चेहरे से, 
वो नाक में चश्मा चढ़ा कर,
चेहरे पे शरारत भरी मुस्कान ले, 
चुलबुली बातों से भटकता हूं, 
हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ!
मुझे इश्क़ है,
तुम्हारी हर एक खूबी -कमी से,
तुम्हारी हर अदा पे मरता हूँ,
कहीं चौंध न जाऊं तुम्हारे चेहरे के चमक से, 
इसलिए तुम्हारी तस्वीर देखने से भी डरता हूँ 
हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ!
-मनोरथ

©manorath
0c10c6ff37e4600dd3ec14f07f939cf7

manorath

हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ,
कहीं खो न दूं तुमको, 
इसलिए इजहार से डरता हूँ!
हां मुझे इश्क़ है,
तुम्हारी मुस्कान से,
वो चेहरे पे 180 डिग्री मुस्कान पे मरता हूँ, 
बस बोल नहीं पाता तुम्हें,
खोने से तुम्हें डरता हूँ, 
हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ!
हां मुझे इश्क़ है तुम्हारी आंखों से,
बस कभी नजर नहीं मिला पाता हूँ, 
कहीं खो न जाऊं इन आँखों में, 
बस इसी बात से डरता हूँ, 
हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ!
हां मुझे इश्क़ है,
तुम्हारी मासूम चेहरे से, 
वो नाक में चश्मा चढ़ा कर,
चेहरे पे शरारत भरी मुस्कान ले, 
चुलबुली बातों से भटकता हूं, 
हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ!
मुझे इश्क़ है,
तुम्हारी हर एक खूबी -कमी से,
तुम्हारी हर अदा पे मरता हूँ,
कहीं चौंध न जाऊं तुम्हारे चेहरे के चमक से, 
इसलिए तुम्हारी तस्वीर देखने से भी डरता हूँ 
हां मुझे इश्क़ है तुमसे, 
चलो आज इकरार करता हूँ!

©manorath #Love
0c10c6ff37e4600dd3ec14f07f939cf7

manorath

सुनो! 
मैं नहीं करूंगा वादा, 
चाँद को तोड़कर, 
तुम्हारे कानों के बाली बनाने की, 
नहीं बना पाउंगा तारों को, 
तुम्हारे माथे की बिंदी, 
पर, 
जब तुम थक हार कर,
बैठोगी उदास, 
मैं सुलाना चाहूंगा तुम्हें,
एक मासूम बच्चे के जैसा,
अपने गोद में, 
सुलझाना चाहूंगा तुम्हारे, 
उलझे हुए बालों को,
चूम कर तुम्हारा माथा को,
बाँट लुंगा तुम्हारी उदासी।

मैं बनाना चाहूंगा तुम्हारे लिए, 
तुम्हारी पसंद का खाना, 
खिलाना चाहूंगा अपने हाथों से, 
जैसे मां खिलाती है, 
अपने बच्चों को।

जब तुम महसूस करेगी, 
खुद को अकेला, 
छोड़ कर चल जायेगें सब अपने, 
मुझे हमेशा साथ पाओगे 
जब तुम्हें दिखने लगेगा,
चारो ओर अंधेरा, 
मुझे चिराग बन कर, 
अपनी जिंदगी में पाओगे!

©manorath #Love
0c10c6ff37e4600dd3ec14f07f939cf7

manorath

#inspirational
0c10c6ff37e4600dd3ec14f07f939cf7

manorath

आसान नहीं है रावण होना,
बहन की अपमान का बदला लेने, 
सब कुछ जान कर भी,
भगवान से शत्रुता मोल लेना, 

परायी स्त्री का अपहरण कर, 
एक बाहुबली होते हुए भी, 
कभी अपनी मर्यादा की लकीर को,
न लंघना,
आसान नहीं है रावण होना।

युद्ध में सुनिश्चित हार देख कर भी, 
अंतिम सांस तक, 
अपने राज्य के सीमा की, 
रक्षा करते हुए, 
प्रभु श्री राम के चरणों में, 
अपने प्राण की आहुति देना, 
कहां आसान है,
किसी का यूं ही रावण बन जाना।

तुम राम न सही, 
रावण ही बन जाओ, 
मातृभूमि पर चढाई करे जो भगवान, 
तुम उनसे भी लड़ जाओ।
परायी स्त्री का,
चलो तुम,
सम्मान करना सीख जाओ।

 तुम राम ना सही, 
चलो रावण ही बन जाओ!
-मनोरथ

©manorath #Dussehra2020
0c10c6ff37e4600dd3ec14f07f939cf7

manorath

#propose
0c10c6ff37e4600dd3ec14f07f939cf7

manorath

#propose
0c10c6ff37e4600dd3ec14f07f939cf7

manorath

खुद को पहचान तु,  
अब तक क्यों मौन है? 
मर चुका है यहाँ ,
इंसानों का जमीर, 
नपुंसको की सरकार से, 
इंसाफ की उम्मीद रखना,
कायरों का काम है।
 
सुनो द्रौपदी, 
नहीं आयेंगे कोई केशव,
तुम्हें अपना वस्त्र देने, 
इस कलियुग में,
जिस्म के भूखे असुरों का, 
चारो ओर कहर है। 

कि नहीं आयेंगे कोई जटायु, 
रावण से लड़ने, 
न मिलेगा कोई राम,
हरण के बाद तुम्हें स्वीकारने, 
आज यहां, 
ज़िंदा जिस्म को नोचने वाले, 
गिद्धों का बसर है।

अपनी वात्सल्य, 
ममता के रुप को त्याग कर, 
तुम्हें चंडी अवतार लेना है, 
नारी के अस्तित्व को बचाने, 
फिर से तुम्हें, 
इन असुरों का संहार करना है।
-मनोरथ

©manorath #stop_rape 

#leftalone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile