Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser3620293333
  • 16Stories
  • 4.7KFollowers
  • 93Love
    61Views

विवेक गौड़'साहिल'

जब बात फ़िरदौस में महकने की हो, तो भला हम सुर्ख़ क्यूँ ना हो🌹

  • Popular
  • Latest
  • Video
1b0959463971de2e5156ca4caa133776

विवेक गौड़'साहिल'

"माँ जो समर्पित"
HapPy Mothers Day

"माँ"
घर की सीढ़ियों में,
चाहरदीवारी के अंदर,
इस कमरे से उस कमरे के बीच,
आँगन में,छत पर, अनगिनत बार।
वो भागती है, एक लोकल ट्रेन की तरह।

हर चीज़,
सहेजती रहती है,
सँवारने की भरसक क्रिया,
सहती हुई, कभी गरजती हुई।
अपने हिस्से के तीखेपन से,
मिठास निचोड़ती रहती है।
खुद टुकड़े होती है, हर सदस्य के लिए।

©विवेक गौड़'साहिल' माँ को समर्पित
#मातृदिवस #MothersDay 

#MothersDay2021
1b0959463971de2e5156ca4caa133776

विवेक गौड़'साहिल'

हर कण, क्षण, तन, मन, युक्ति, सूक्ति, पल, कल
का मिश्र्ण हूँ।
समझ से परे,समस्त में समाया,जिसके काल और काया
मैं वो कृष्ण हूँ।

#HAPPY JANMASHTAMI
विवेक गौड़'साहिल' #janmashtami #जयश्रीकृष्णा
1b0959463971de2e5156ca4caa133776

विवेक गौड़'साहिल'

सूरत  सीरत  से  ना  जायका  पूछिये।
फूलों से महकने का ना कायदा पूछिये।
रिश्तों की जमात में बस करलो शामिल,
दोस्ती में दोस्त का  ना  फ़ायदा पूछिये।

-विवेक गौड़'साहिल'
- pinkk.pen46 #दोस्ती_की_बात
1b0959463971de2e5156ca4caa133776

विवेक गौड़'साहिल'

सोचो!
वो जीवन होगा कैसा,
जिसमें हो जाये ऐसा।
ना पारदर्शी पानी हो,
ना खिलते वन उपवन।
ना उन्नत सी फसलें हो,
ना शुद्ध सांस की पवन।
ना रहने का ठौर सही,
ना रखने का तौर सही।
ना अच्छी सुगन्ध कहीं,
ना बह सके स्वछंद कहीं।

1b0959463971de2e5156ca4caa133776

विवेक गौड़'साहिल'

ये जो तुम दम भरते हो,
गुरूर में कुचलते हो पर किसी के,
ये जो ऊंचाईयों को निगलने की साख रखे हो,
अहम में जलाते हो घर किसी के,
यक़ीन मानो! ये सब बस क्षण भर का है।
सिर्फ़ एक तिनका काफी है आंख में,
तुम्हें बेचैन करने के लिये। आदमकद इंसान

आदमकद इंसान #बात

1b0959463971de2e5156ca4caa133776

विवेक गौड़'साहिल'

मुझे एहसास है,
कि मैं गलत रास्ते पर हूँ।
वो, जहाँ मनमर्ज़ियों के समंदर मिलने थे,
दिल की बेबाकियां,हसीन मंजर मिलने थे,
मोड़, पीछे छोड़ आया हूँ।
ऐसा नही है कि मैं जाना नही चाहता, पर
बन्धन है, जो जकड़े हुए है।
हाथ है, जो पकड़े हुए है।
यक़ीन मानो, इक मौका मिले तो,
उन रास्तो को कदमो से जख़्मी कर दूँ।

©विवेक गौड़'साहिल' एहसास

एहसास #अनुभव

1b0959463971de2e5156ca4caa133776

विवेक गौड़'साहिल'

कुछ उन्नीस रह गया हो, तो अगले साल बीस कर देंगे।
रुख़सत न होना, रिश्तों के शहर में तुम्हे रईस कर देंगे।
©विवेक गौड़'साहिल'
insta: pinkk.pen46 ये साल'19 💐





# sonu Neeraj sharma kavi jaisingh rajpurohit Ritika suryavanshi Prashant Singh Deora

ये साल'19 💐 # sonu Neeraj sharma kavi jaisingh rajpurohit Ritika suryavanshi Prashant Singh Deora #शायरी

1b0959463971de2e5156ca4caa133776

विवेक गौड़'साहिल'

ये दिसंबर की ठंड में,
तुम गर्म चाय की प्याली बन जाओ।
हक़ीकत तो मालूम है,
तुम सर्द हवा सी ख़्याली बन जाओ।

विवेक गौड़'साहिल'
#pinkk.pen46 #सर्दियों का मन💐
1b0959463971de2e5156ca4caa133776

विवेक गौड़'साहिल'

#Mypoetry
1b0959463971de2e5156ca4caa133776

विवेक गौड़'साहिल'

ये हार भी जरूरी है 'साहिल' कभी-कभी,
जीत की आदत का जायका बदलने के लिए। वेसे तो जब हार ना पसन्द हो....💐

वेसे तो जब हार ना पसन्द हो....💐 #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile