Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best MyPoetry Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best MyPoetry Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutrumi poetry 100 quotes on life love and happiness, poetry quotes about love and life, poetry on life and love, poetry my love for you, sad and love poetry in urdu,

  • 8719 Followers
  • 12425 Stories

Vishwas Pradhan

#love_shayari #MyPoetry poetry in hindi

read more
White  वो गांव की लड़की शहर में रहती थी,
    मैं शहर तो गया , मुझमें गांव रह गया।।

     मुझ जैसे कितनो से मिलके मैं  हम बन गया,
   उसका मिलना मगर बदलने का आलम बन गया।।

 मेरे सपनो में उसकी आंखे, उसकी बातें, 
उसके रस्ते, उसकी गलियां ।

उसका सपना बड़ा घर, नए लोग, 
अच्छा जीवन, सारी खुशियां।।

कभी मिला नहीं, कोई गिला नहीं, 
उसे समझा तो खूब मगर जाना नहीं।

 कुछ बातें हुई तो सारे किस्से सुनाए,
उसकी मर्जी थी उसने माना नहीं।।

उसकी नजर किसी अच्छे पर थी शायद बेहतर पे, 
मुझमें बदलाव अभी बाकी थे ।।

क्यूं मिलूं उसे मैं कैसे मुझे वो मिले,

 कशमकश के दौर में,
 यही ख्वाब मेरे साथी थे।।

मैंने प्रेम चुना था, बुरा भी कैसे सोचता,
उसके हर शब्दो में मेरी बदनामी थी।

समेट के स्वाभिमान चला, मैं हारा, प्रेम बचा पर,
सुरूप को प्रेम समझ लेना ये मेरी नादानी थी।।

तमाम कोशिशों को उसकी मंजूरी नहीं थी,
लौट आया मैं सवालों में प्रेम खोजकर
प्रेम तो था मगर वो जरूरी नहीं थी।।

सबको हक है चुनने को, 
याकि मन या जीवन अच्छा।

प्रेम गांव में सहज है मिलना, 
शहरों का बस भ्रम है अच्छा।।

©Vishwas Pradhan #love_shayari #mypoetry poetry in hindi

Vishwas Pradhan

#Sad_Status #Hindi प्यार पर कविता प्रेम कविता, #MyPoetry hindi poetry on life poetry on love poetry in hindi

read more
White तस्वीर तुम्हारी कोई पुरानी,
 आज भी जब दिख जाती तो।
जी करता कुछ पल खुश हो लूं,
 की तुमसे प्रेम हुआ था।
मन में ठहरा कोई घाव कभी
 जब आंखो में दिख जाता तो।
जी करता खुद को कोसूं,
  कि क्यूं तुमसे प्रेम हुआ था।

           तुमको देखा तो प्रेम मिला, 
            फिर पाने का ठान लिया।
             तुमको समझा तो ये जाना ,
             एक भ्रम को जीवन मान लिया।

तुम मिले तो भ्रम का भेद खुला,
 ये जाना सबकुछ प्रेम नहीं।
मन को भी चमकते रहना है,
तन की सुघराई प्रेम नहीं।
सुंदर फूलों पे भंवरे भी,
 कुछ पल तक ही मंडराते हैं।
जब तक है रस, मन भरते हैं,
  फिर लौट उसी घर जातें हैं।।

                 जो मन का हो, तो ख्वाब सही,
                   सपने पूरे तो सफल मेहनत।
                 जो मिला ना कुछ, वो मेरा नहीं
                   क्यों कोसे फिर ऐसी किस्मत''।
क्यूं गम में रहे, तुम मिली नहीं,
 सबके हिस्से है प्रेम कभी।
मैं तुम तक था और तुम थी कहीं,
  समय के हैं ये खेल सभी।

                            नए लोग मिले, वो साथ चले, 
                         ये महज चुनाव हमारा है।
                कोई चला नहीं, गर अंतिम तक, 
       मन एक चुनाव बस हारा है।
 मन का मिलना, यादें जुड़ना, 
सब चक्र रचा उस नियती ने।
भले राम हुए या कृष्ण बने,
 सबको ही प्रेम ये प्यारा है।

©Vishwas Pradhan #Sad_Status #hindi प्यार पर कविता प्रेम कविता, #mypoetry  hindi poetry on life poetry on love poetry in hindi

Vishwas Pradhan

White सपनों का सच होना है, 

मेहनत, किस्मत का खेल मगर

सपनो का असली होना, 

ये अपनी जिम्मेदारी है।।

किसी मोड़ पे मंजिल मिलना है,

सपनो का सच से मेल मगर,

एक राह बना चलते जाना,

ये अपनी जिम्मेदारी है।।

फूल टूट कर गिरे ज़मीन पर,

है कुछ पल का हार मगर,

जल पाकर फिर जीवित होना,

ये अपनी जिम्मेदारी है।।

©Vishwas Pradhan #hindi_poetry #Dream #MyPoetry

Mereena

Mereena

KhaultiSyahi

White i was raised a silenced child,
i never learnt to scream.
i was raised on expectations,
never taught to dream.

©KhaultiSyahi #fathers_day #mylife #MyPoetry #Mypoem #my #khaultisyahi #Life #Life_experience #poem #Poetry

Mereena

KhaultiSyahi

But perhaps I am indeed claustrophobic,
For in those tiny spaces my thoughts thrive,
They dig into my mind, until they reach the depth within, then bury me alive..

©KhaultiSyahi My life✍️🌹
#khaultisyahi 
#mylife 
#mylines 
#MyPenStory 
#MyPoetry 
#mypoems 
#Mypoem

Mereena

KhaultiSyahi

White Not just the colour and scent,
But,
Deep memories are locked within.
As each petal unfolds,
A new secret unlocks.
Of how far this bud came,
Raised upon thorns,
To be alive in nectar.

©KhaultiSyahi #alone_quotes #khaultisyahi 
#MyPoetry #mylife #mypoems #Mypoem #mypoemismylife #Poet #poerty #Poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile