Nojoto: Largest Storytelling Platform
nareshkchouhan5677
  • 876Stories
  • 18.5KFollowers
  • 31.9KLove
    3.2LacViews

Naresh_ke_lafz

Instagram -@Naresh_ke_lafz -@nature_realize -@nareshkumar763 -@ame_amdavadi

https://youtube.com/@mr.naresh9329

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
20132815a843701d0bcb2f4c6b66fc1d

Naresh_ke_lafz

White मैं अगर होना चाहु तेरा तो भी तेरा ना हो पाऊं 
तुम भूल गए पर मैं वो हसीन लम्हे कैसे भूल पाऊं 
मिटा दिए थे हर निशान तेरे जो मेरे दिल पर छपे थे 
अब वापस लौटी हों तुम तो कैसे ख़ुद को रोक पाऊं

मन करे अब बच्चे की तरह तेरे आंचल में छुप जाऊं 
कभी सीने से लिपट कर अपनी गलतियों पर रो जाऊं 
खैर वक्त को ना मंजूर होगा तेरा यूं मेरे संग रहना और 
मैं आज चाह कर भी तेरे इश्क का दीदार ना कर पाऊं 

तू कहे तो तुझे  फिर से एक नई दुनिया में ले जाऊं 
चांद-तारे तोड़ने नही आते पर हर खुशी ख़रीद लाऊ
अगर प्यार करने में कम पड़ गई सांसे  तो बता देना 
तेरे लिए यमराज से भी लड़ कर वापस आ जाऊं

©Naresh_ke_lafz
  #Night
20132815a843701d0bcb2f4c6b66fc1d

Naresh_ke_lafz

White ।। उलझन में हूं ।।

आपसे कहूं तो, आप बिन रह नहीं सकता 
कितनी उल्फत में मैं हूं, सुना नहीं सकता 
आहत का गंभीर मामला सुलझा नहीं सका 
सांसे तेरे नाम हैं फिर भी जी नहीं सकता 

आंखों की प्रीत, आपको दिखा नहीं सकता 
सिने में दबा प्यार, उसे छलका नहीं सकता 
मौन हूं इस रंग बदलती दुनिया की भीड़ में 
तुम्हें चाह कर भी इंटरड्यूज कर नहीं सकता

वक्त का दर्द बेतहाशा सहा, अब सह नहीं सकता 
जले पांव धूप में, अब छाव में सुखा नहीं सकता 
टूटा पत्ता हूं हसीन पेड़ का, अब जुड़ नहीं सकता
फिलहाल उलझन में हैं "नरेश", 
कहानी आगे लिख नहीं सकता

©Naresh K Chouhan
  #Couple
20132815a843701d0bcb2f4c6b66fc1d

Naresh_ke_lafz

वक्त के साथ हमने चलना सीख लिया
पुरानी यादों को मिटाना सीख लिया 
जिंदगी के सफ़र में इस तरह चल दिए
की मानो नदी ने आगे का रास्ता देख लिया

©Naresh K Chouhan
  #hibiscussabdariffa
20132815a843701d0bcb2f4c6b66fc1d

Naresh_ke_lafz

jhdhdjekdhvdbd

©Naresh K Chouhan #HappyRoseDay
20132815a843701d0bcb2f4c6b66fc1d

Naresh_ke_lafz

रुक जा ज़रा, ऐ दिल-ऐ-नादान
सच है मेरे अल्फाज़-ऐ-बखान 
वो चांद सी स्वेता मेरी चाहत है
तू मांग उसे दुआ-ऐ-अजान में

रुक जा ज़रा, ऐ दिल-ऐ-नादान 
वाकीफ हैं उसके हर अंदाज़ से
राहत हैं वो मेरे थके सांज की, तू 
 पलके ना झपका उर्फ़-ऐ-जहान 

रुक जा ज़रा, ऐ दिल-ऐ-नादान
रंग बिखेर दिए उसकी हंसी ने
देख तो सही कानों की बालियां
तू मान या ना मान पर तेरा दिल
चुरा लिया।

Naresh_ke_lafz

©Naresh K Chouhan
  #thelunarcycle
20132815a843701d0bcb2f4c6b66fc1d

Naresh_ke_lafz

रुक जा ज़रा, ऐ दिल-ऐ-नादान
सच है मेरे अल्फाज़-ऐ-बखान 
वो चांद सी स्वेता मेरी चाहत है
तू मांग उसे दुआ-ऐ-अजान में

रुक जा ज़रा, ऐ दिल-ऐ-नादान 
वाकीफ हैं उसके हर अंदाज़ से
राहत हैं वो मेरे थके सांज की, तू 
 पलके ना झपका उर्फ़-ऐ-जहान 

रुक जा ज़रा, ऐ दिल-ऐ-नादान
रंग बिखेर दिए उसकी हंसी ने
देख तो सही कानों की बालियां
तू मान या ना मान पर तेरा दिल
चुरा लिया।

Naresh_ke_lafz

©Naresh K Chouhan #thelunarcycle
20132815a843701d0bcb2f4c6b66fc1d

Naresh_ke_lafz

तुम बेवजह भागकर ख़ुद 
को कमज़ोर कर रहे हो तो
रूको......
श्वास लो.......
लक्ष्य चुनो.....
खुद को तैयार करो....
फिर, 
 लक्ष्य की ओर भागो

©Naresh K Chouhan
  #udaan
20132815a843701d0bcb2f4c6b66fc1d

Naresh_ke_lafz

रिश्ते हों या डोर, ज्यादा टाईट
 नही करना चाहिए मेरे दोस्त
वरना पल भर में टूट जाते हैं

©Naresh K Chouhan
  #rosepetal
20132815a843701d0bcb2f4c6b66fc1d

Naresh_ke_lafz

यूं तों हम तारीफें नहीं गैरों की
पर करते नहीं थकते जहां बात हों तेरी
उफ़ क्या गलती मेरी धड़कनों की
ये जोर से धड़के जहां आहट हों तेरी

इस मुस्कुराहट पर जान हैं निकलती 
आंखों में मेरे तेरी तस्वीर है बसती
लाख नौकझोक हो तेरे मेरे दरमिया
पर बिन बात किए शाम नहीं ढलती

©Naresh K Chouhan
20132815a843701d0bcb2f4c6b66fc1d

Naresh_ke_lafz

-:School Wala Pyar:-

उसके-मेरे रस्ते बदल गए 
भविष्य के सपने सो गए
दोस्ती गहरी थी फिर भी
दिल ना जाने कब भर गए

अब उस दोस्ती में मिट्टी जम गई
किया उसको याद तो वो मुझसे रम गई
दोस्ती, चाहत में बदल गई परंतु
अब क्या फ़ायदा देर बहुत हो गई

करता रहूं उसकी तारीफें, मैं ना थकूं 
करता रहूं संग सफ़र, मैं ना रुकूं 
बस अब वक्त की चाल में चलेंगे
दोस्ती करो तो चले आना 
क्योंकी मोहब्बत में अब मैं ना झुकूं

©Naresh K Chouhan
  #NightRoad
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile