Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best HappyRoseDay Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best HappyRoseDay Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos abouthappy with my life, happy rose day images for my love, i just want to be happy with you quotes, images of happy rose day my love, happy valentines day my love,

  • 2388 Followers
  • 2777 Stories

Dr kumar Shanu

हर सैय मैं तुम
जज्बात में तुम
उभरते हुए बिचार में तुम
तुम्हें ही ढूंढा था
तुम्हें ही पया हु

मै बुरा सही
तुम सबके प्यारे हो
मुझे परवा नहीं किसी की
तुम्हरी करता हूँ
गुजरे नहीं है अव 36 घंटे भी
हालात बहुत बुरे हैं अपने
होगे तुम बहुत के सपने
लग रहे तो सिर्फ हमारे अपने

30 सालो में मै तन्हा रहा
पाया तुमने मुझे
काहा काहा ना ढूंढा तुम्हें
इस गली उस नगर चौराहे पर
क्या हाय लिखु तुम पर
ये शब्द काम पर जायेंगे
मैं कुछ नहीं कह सकता
लेकिन मुस्किल है सच मी जीना तुम्हारे बिना
मांग लो जान दे दूंगा
तुम जो कहो वो भी  कर दूंगा

सेना अधिकारी हु ना
जिद्दी बारा हू
तुम भी ऑफिसर की बेटी हो
जिद तुम्हें वभी विरासत में मिली होगी
लेकिन इस जहद्दोजाहद मे
इस दिल का क्या करे
जो सिर्फ तुम्हारी उम्मीद लगाए बैठा है

नहीं आती मुझे इम्प्रेस करने
क्या कहु क्या करू
चांद तोर के लाना
तारो से बात करना

कोसिस करूंगा
लेकिन सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा...
सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा...

©Dr kumar Shanu #HappyRoseDay #drksy

Nitin Kuvade

#HappyRoseDay

read more
तुम्हारे साथ बीते सात साल 
सात रंगों की रंगोली सजाई है,
ये सात साल खुशियों से भरे 
मुख पर मुस्कान  सदा आई है,,
तूम संग बीते सात साल मेरे
सात आसमान की ऊचाई है,
प्रेम समर्पण  अपने पन की
इसमें  सागर  सी  गहराई है,,
सात साल मधुर स्वरो से भरे
अटूट साथ की धुन बजाई है,,
तुम्हारा   साथ  सात रंगों सा,
दुनिया मेरी  रंगीन  बनाई  है,,
सात सुर, सात रंग,सात नभ
सात अजूबों सा अपना प्यार,,
सात पुष्पों की सुगंध से तुमने
जीवन की बगिया महाकाई है,,
सात क्षण सात पल सात दिन,
सात साल मे कई रस्मे निभाई है,
तेरे साथ ने मेरे लिए हर पल ही 
एक प्यार भरी कहानी बनाई है,,
नन्ही मुन्ही  गुड़ियों   संग   सात 
द्विपो सी सुंदर  दुनिया  पाई  है,
जीवन का अर्थ तुम्ही से रहा मेरा,
तुमने मेरी सतरंगी दुनिया बसाई है,,,
सात साल की यात्रा मे प्यार और 
मजबूत हुआ अपना, जाना बहुत-
दूर है, अभी मंजिल कहा पाई है,,,
हर कदम पर साथ युही रहना,
सातवीं वर्षगांठ पर प्रिये तुम्हे बधाई है...!!❣️
✍️नितिन कुवादे.... (कन्नू के पापा 😍 )

©Nitin Kuvade #HappyRoseDay

megha

#HappyRoseDay quote of love

read more
बड़े महंगे ख़्वाब नहीं मेरे.......
मैं ज़िंदगी में बस चैन चाहती हूं,
हर सुबह हो नई उम्मीदों से ........
हर शाम थोड़ा सुकुन चाहती हूं,
भीड़ में भी न महसूस करूं तन्हाई......
साथ किसी अपने का चाहती हूं ,
मिलती रहे ज़िंदगी में छोटी -छोटी खुशियां.....
ज़िन्दगी में बस इतना चाहती हूं।।

©megha #HappyRoseDay  quote of love

{** राधा कश्यप **}

#HappyRoseDay Love L♡veLy_L♡veLy_Smile

read more

SURYAKANT_KASHI

#HappyRoseDay #ishq Love Life love❤ #Life_experience #love4life #Life_A_Blank_Page Sawan ki Shravani

read more

माहिर

#HappyRoseDay

read more
काश तेरा नाम उम्र रखता मैं,
फिर तुझे अपने पास ताउम्र रखता मैं।

©माहिर #HappyRoseDay

KaviRaj bhatapara

#HappyRoseDay

read more

h m alam s

#HappyRoseDay ..........

read more

Narendra kumar

#HappyRoseDay

read more

Dr Deepak Kumar Deep

#HappyRoseDay

read more
ये जो शायरियाँ हैं मेरी,
जो लिखता हूं मैं याद में तेरी।
ये कुछ और नहीं है,
बस इश्क है।
महज़ ख़्याल तेरा आना,
और फ़िज़ा का रंगीन हो जाना,
ये कुछ और नहीं है,
बस इश्क है।
यादों की टीस दिल में उठना,
और दर्द लफ़्ज़ों में उतर आना,
ये कुछ और नहीं है,
बस इश्क है।
बस एक तुझे पाने के लिए,
खुद को खो देना,
ये कुछ और नहीं है,
बस इश्क है।

डॉ दीपक कुमार 'दीप'






.

©Dr Deepak Kumar Deep #HappyRoseDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile