Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitasharma4703
  • 142Stories
  • 885Followers
  • 5.6KLove
    6.0KViews

Ankita Sharma

नाम एक दिन मे नहीं बनता लेकीन एक दिन जरूर बन जाता है..!jhd

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2370c568207d8bc89a189bce1aebed83

Ankita Sharma

नौकरी वाली बहू

पंखे जैसी घूमती है नौकरी वाली बहू 
घर वालों को फिर भी ना रास आती
नौकरी वाली बहू 
सुबह शाम करती घर का काम 
दिन में भी कहा इसे आराम
मुश्किलों को दोस्त बना
 वो मंजिल अपनी पा लेती है
 मां बाप की शिक्षा से 
हर समस्या का समाधान कर लेती है
नौकरी वाली बहू
घर और नौकरी दोनों को संभाल लेती है
घरवालों को ही नहीं
 रिश्तेदारों तक को जवाब देना पड़ता है
 मुश्किल होती है वो घड़ी नौकरी वाली बहू के लिए
 जब मायके में हो, फंक्शन और ऑफिस में मन लगाना पड़ता है
खून के आंसू रोती है 
 6 महीने का जब बच्चा घर पर छोड़ नौकरी को जाना पड़ता है
रातों को वापस घर आकर छाती से बच्चा जब लगाती है, दुनिया के दिए सब ताने वो भूल जाती है
फिर भी किसी को रास नही आती नौकरी वाली बहू।

                            ............jhd....... #नौकरी वाली बहू

#नौकरी वाली बहू

2370c568207d8bc89a189bce1aebed83

Ankita Sharma

#Yoga
2370c568207d8bc89a189bce1aebed83

Ankita Sharma

Stop messing with the environment Preserve trees and plants. If it is, then there is human life..

Stop messing with the environment Preserve trees and plants. If it is, then there is human life.. #कविता #nojotovideo

2370c568207d8bc89a189bce1aebed83

Ankita Sharma

अगर अपना हक मांगो तो महाभारत 
और छोड़ो तो रामायण शुरू हो जाती है #gud morng

#Gud morng

2370c568207d8bc89a189bce1aebed83

Ankita Sharma

तुमसे इश्क है
 मैं इजहार करूं क्या
 बिन कहे ना समझोगी 
कुंडलियां मिलवा दूं क्या?

2370c568207d8bc89a189bce1aebed83

Ankita Sharma

दिले ऐ घर है जिनका
वो बदला बदला सा आया है 
चेहरे पर मुस्कान झुठी लाया है 
उसकी बातो में पुरानी वो बात ना रही 
लगता है
इजहारे ऐ इशक किसी और से कर आया है 
शायद यही बताने
लौट आया है 
नजरे झूकी है उसकी और जुबान कांप रही है
कुछ कहना चहाता है वो
लगता है 
जिंदगी भर ऐ वक्त  मेरा किसी और को  दे आया है 
शायद यही बताने
लौट आया है
बिन कहे बहुत कुछ कह गया 
मेरे हाथ में कुछ थमा गया है
कुछ ऐसे दिले ऐ कशमकश अपनी बता गया
लगता है
शायद यही बताने
लौट आया था वो

2370c568207d8bc89a189bce1aebed83

Ankita Sharma

खेतों में
शान से करता काम 
पसीने पर ना देता ध्यान 
वो है किसान
गांव से शहर गए 
सोच अपनी बदल गए
हर चीज मिलती है पैसे से 
जमीन अपनी बंजर छोड़ गए 
मैं भी ना कमाऊं खेतों में 
फिर कैसे मिलेगी हर चीज पैसे में 
कड़ी मेहनत और अनेको कठिनाइयों के बाद 
यूं पहुंचता खेतों से घर तक अनाज
अरे वही धूप और कठिनाइयों
सहन नही कर पाते हम 
तभी तो खुद अनाज नहीं उगाते हम
जो उगाता है 
 वो है किसान #poem खेतों में
शान से करता काम 
पसीने पर ना देता ध्यान 
वो है किसान
गांव से शहर गए 
सोच अपनी बदल गए
हर चीज मिलती है पैसे से 
जमीन अपनी बंजर छोड़ गए

#poem खेतों में शान से करता काम पसीने पर ना देता ध्यान वो है किसान गांव से शहर गए सोच अपनी बदल गए हर चीज मिलती है पैसे से जमीन अपनी बंजर छोड़ गए

2370c568207d8bc89a189bce1aebed83

Ankita Sharma

हल्की सी मुस्कान उनके चेहरे पर 
मेरा हर दर्द भुला देती है
 ये कैसी दवा है 
जो बिन पिए हर दर्द मिटा देती हैं


            इश्कबाज अंकिता #love
2370c568207d8bc89a189bce1aebed83

Ankita Sharma

2370c568207d8bc89a189bce1aebed83

Ankita Sharma

अपने ही घर में पिंजरे में बंद पक्षी रखते हैं हम
गजब की बात है ना 
खुद के घर में ,खुद ही ,कुछ दिन नहीं रह पा रहे हम

बड़ी-बड़ी बातें करते हैं हम 
देशवासियों के विकास की 
उन्ही देशवासियों के लिए 
अपने ही घर ,और नहीं रह पा रहे हम

जैसे जी रहे थे 
वैसे ही तो जी रहे हम 
बस कदम रोक लिए हैं घर में 
तो कौन सी आफत आन पडी अब?

आर्मी ,पुलिस  डॉक्टर 
वो ही नहीं 
अरे हम भी लाल हैं भारत मां के
मां का कर्ज हमें भी तो चुकाना है
सरकार के निर्देशों का पालन कर 
 हमे देश से करोना भगाना है।
                                          Ankita sharma

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile