Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulyadav3572
  • 7Stories
  • 70Followers
  • 56Love
    0Views

Rahul Yadav

  • Popular
  • Latest
  • Video
278afbbd3c515848400fd4150526bdd1

Rahul Yadav

दिसंबर, चाय और ठंड दिसंबर की चाय की चुस्की
ठंड में लगती है जैसे विस्की
278afbbd3c515848400fd4150526bdd1

Rahul Yadav

आओ दीप जलायें आओ दीप जलाएं ,
घर घर खुशियां फैलाएं।।
अहंकार, इर्ष्या, द्वेष मिटाएं ,
सबसे शिकवे गिले मिटाए ।।
आओ दीप जलाएं ,
वसुधैव कटुंबकम् की भावना को  जगाए ।।
मां लक्ष्मी सब पर कृपा बरसाए।।
आओ सब मिलकर खुशियों की दिवाली मनाएं।।
आओ दीप जलाएं,आओ दीप जलाएं।। #आओ#दीप#जलाएं।

#आओ#दीपजलाएं।

278afbbd3c515848400fd4150526bdd1

Rahul Yadav

माता रानी के नवदिन आए बहार के,
लगाओ माता के चरणों में ध्यान सब कुछ बिसार के।
करती है मा सबकी पुरी मुराद,
बस करते  रहो मा को याद ।

      _ राहुल यादव #माता#रानी
278afbbd3c515848400fd4150526bdd1

Rahul Yadav

मध्यम वर्गीय परिवार जिसमे है सबसे अधिक देश प्रेम की भावना ।
जो अपने माता पिता को करते अधिक प्रेम,
ना रखते कभी मन में वृद्धाश्रम  भेजने की भावना ।
जो देते दुखो में सभी को सांत्वना।
ना खोने की चिंता ना पाने की  चाहत,
समस्या कितनी भी बड़ी क्यों न हो,
करते है सदा उसका निडर होकर सामना ।
रहे मेरा देश खुशहाल सदा, मध्यम वर्गीय परिवार रखते यही मनो कामना।
              
                  _ राहुल यादव #मध्यम#वर्गीय#परिवार
278afbbd3c515848400fd4150526bdd1

Rahul Yadav

मेरे नसीब में मेरे नसीब में शायद तेरी मोहब्बत नहीं ।
मै तुझको भूल कर जी पाऊ
मुझमें हिम्मत नहीं ।। #मेरे#नसीब#में
278afbbd3c515848400fd4150526bdd1

Rahul Yadav

प्यार एक गीत है,
जो बनाता हम सबको मीत है।
धोखा प्यार में अब,ये भी एक रीत है।
प्यार जैसा एहसास कहां,
जहां लगता हार में भी जीत है ।
   
                     _ राहुल यादव #प्यार का एहसास##

#प्यार का एहसास##

278afbbd3c515848400fd4150526bdd1

Rahul Yadav

सब सोच रहे बारिश का  ये कौन सा रूप आ गया ।
इतनी बरसाते तो सावन भादों म हुआ करती थी,
लेकिन अब तो क्वार आ  गया ।
चिंतित किसान सोचे अरे!
ये क्या हो गया,
खेत , खलिहान,मैदान जलमग्न हो गया ।
कहां से पढ़ाऊंगा मै अपने लाडले को,
 मेरा तो सपना बर्बाद हो गया।
कोई कहता कि बंगाल की खाड़ी की नम हवाओं के कारण,
बारिश का ये रुप आ गया ।
हमे लगता है कि पेड़ो  की  अंधाधुंध कटाई से जलवायु का ये हाल हो गया ।
हो रहा है पर्यावरण प्रदूषित,
चलो इतना ही सबको ख्याल हो गया ।
सब सोच रहे बारिश का ये कौन सा  रुप आ गया ।।

           राहुल यादव #बारिश का रुप#

#बारिश का रुप#


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile