Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8723462036
  • 633Stories
  • 193Followers
  • 353Love
    468Views

अविनाश पाल 'शून्य'

कानपुर देहात , उत्तर प्रदेश ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2bb183fde66147a653e085f9f2f80742

अविनाश पाल 'शून्य'

हृदय से आभार आपका ।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻 Dedicating a #testimonial to ekta gangwar

Dedicating a #testimonial to ekta gangwar

2bb183fde66147a653e085f9f2f80742

अविनाश पाल 'शून्य'

ऐ मित्र ! तुम हो बेहद खूबसूरत 
मुझको है तुम्हारी जरूरत 
जीवन के इस समर में
कठिनाइयों से भरी डगर में
तुम हो मेरे सहारे
जैसे हो नदी के किनारे
तुम सा सहज सरल सा
व्यक्तित्व न मिला तुम सा
तुम को सखा कहूँ या
कहूँ पार्थ का सारथी
तुम हो ममत्व की देवी
मन उतारे तुम्हारी आरती। #शून्य #जीवनसमर #मित्र #ममत्व #नदीकेकिनारे #योरकोट_दीदी #योरकोट_हिंदी #मैंऔरमेरेएहसास
2bb183fde66147a653e085f9f2f80742

अविनाश पाल 'शून्य'

अपनी अना का बोझ उठाने में रह गया,
मैं दूसरों को राह दिखानें में रह गया ।
पलक झपकते ही दुनिया बदल गयी,
मैं दोस्तों से हाथ मिलाने में रह गया।
-✍🏼अज्ञात #शून्य #अना #दोस्ती #दोस्त #बोझ #दुनिया #पलकझपकते #कुछ_अनकही_बातें 
😊😊😊
अना = अभिमान या गर्व
2bb183fde66147a653e085f9f2f80742

अविनाश पाल 'शून्य'

तूँ हंस, तूँ मुस्करा, तूँ अपनी हकीकत का खुलासा न कर
दुनिया लेगी मौज तेरी,तूँ दर्द बताकर अपना तमाशा न कर। #शून्य #मेरीक़लमसे #तमाशा #खुलासा #योरकोट_दीदी #योरकोट_हिंदी #योरकोटऔरमैं #योरकोटबाबा
2bb183fde66147a653e085f9f2f80742

अविनाश पाल 'शून्य'

जब हो जाये दर्द की इंतहा
तब वो बस चुप रहती है,
लबों पे वो लगा दे ताला
पर खामोश निगाहें सब कहती हैं। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1109 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1109 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #मुख्यप्रतियोगिता #ख़ामोशनिगाहें #KKC1109

2bb183fde66147a653e085f9f2f80742

अविनाश पाल 'शून्य'

न सड़क न बाजार बस वहीं आशियाना होता है,
हम सिविल इंजीनियरों का बस यहीं ठिकाना होता है।

बेजान से माहौल में हम रौनक लाते हैं,
या यूँ कहो उजड़े चमन को उपवन बनाते हैं I

फिर सजने लगती हैं बाजारे तों अद्भुत नजारा होता है,
फिर हो जाते हैं हम रवाना जैसे सफर पर बंजारा होता है। #शून्य #सिविल_इंजीनियर #निर्माणकर्ता #योरकोट_दीदी #योरकोट_हिंदी #अभियंता_का_दर्द #योरकोटजिंदगी 

बस यूँ ही ।
सिविल इंजीनियरों की जिंदगी ।
तस्वीर श्रोत - गूगल

#शून्य #सिविल_इंजीनियर #निर्माणकर्ता #योरकोट_दीदी #योरकोट_हिंदी #अभियंता_का_दर्द #योरकोटजिंदगी बस यूँ ही । सिविल इंजीनियरों की जिंदगी । तस्वीर श्रोत - गूगल

2bb183fde66147a653e085f9f2f80742

अविनाश पाल 'शून्य'

माना सहज नहीं था निर्णय फिर भी तुमने मुख मोड़ लिया,
पाखण्डी समाज के डर से क्यों माँ वैदेही से नाता तोड़ लिया? #शून्य #माँ #वैदेही #पवित्ररिश्ता #समाज_की_कड़वी_सच्चाई #योरकोट_दीदी #योरकोट_हिंदी #मैं_और_मेरे_जज़्बात 

आखिर क्यों ? ? ?
कल ( त्रेता युग ) भी यही ज्वलंत प्रश्न था और आज ( वर्तमान ) भी । 
इस आडम्बरी समाज की वजह से सजा ......को क्यों ?
🙏🏼🙏🏼🙏🏼😔😔😔🙏🏼🙏🏼🙏🏼

#शून्य #माँ #वैदेही #पवित्ररिश्ता #समाज_की_कड़वी_सच्चाई #योरकोट_दीदी #योरकोट_हिंदी #मैं_और_मेरे_जज़्बात आखिर क्यों ? ? ? कल ( त्रेता युग ) भी यही ज्वलंत प्रश्न था और आज ( वर्तमान ) भी । इस आडम्बरी समाज की वजह से सजा ......को क्यों ? 🙏🏼🙏🏼🙏🏼😔😔😔🙏🏼🙏🏼🙏🏼

2bb183fde66147a653e085f9f2f80742

अविनाश पाल 'शून्य'

सर्द मौसम,रात ठंडी और हवा गुरुर में थी,
मुफलिसी ने ओढ़कर अखबार ठंड की किरकिरी कर दी। #शून्य #मुफलिसी #सर्दमौसम #अखबार #योरकोट_दीदी #योरकोटऔरमैं #मैं_और_मेरे_जज़्बात #yqhindi 

मुफलिसी = गरीबी
तस्वीर श्रोत - इण्टरनेट
2bb183fde66147a653e085f9f2f80742

अविनाश पाल 'शून्य'

चाहत नहीं है शहरों की डिजायनर छतों की छाँव में रहूँ,
मेरी ख्वाहिश है सुकूँ से मैं मुस्कराते किसी गाँव में रहूँ। #शून्य #ख्वाहिशें #गाँव #गाँव_और_शहर #गाँव_की_छाँव 
 #योरकोट_हिंदी #योरकोटऔरमैं #मेरीआरज़ू
2bb183fde66147a653e085f9f2f80742

अविनाश पाल 'शून्य'

ऐसा नहीं है कि कोई अब पास नहीं आता,
थक सा गया हूँ बस,अब कुछ रास नहीं आता। #शून्य #थकान_जिंदगी_की #थका_मन #अन्तर्द्वन्द 
#yqhindi #योरकोट_दीदी #योरकोट_हिंदी #योरकोटऔरमैं
🤔🤔🤔
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile