Nojoto: Largest Storytelling Platform
tanmaymehra6670
  • 12Stories
  • 62Followers
  • 117Love
    9.6KViews

Tanmay Mehra

I was born on 13th Nov in the capital of India New Delhi. I reflect a varied personality including ambition, and the qualities of generosity and thoughtfulness. I am also a well determined and vigorous individual, yet pleasantly calm. I encourage fighting for what you desire and believe in, and doing it through God because nothing great comes easy and with God everything is possible. I try to capture riddles of life in my poems-love, relationships and paradoxes. I dwell on nature, sky, clouds and stars. In my poems I create an utopian world of peace and happiness. Urdu is my favourite medium of expression but my work in Hindi may be equally evocative. My passion, my Energy, my drive and my enthusiasm is true, real and undeniable, I don’t drink, smoke, or use drugs😶 📱+91-9899689309 📧tanmay.mehra@outlook.com

www.tymhindi.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
320732d66a150d3559c93aae507bd76c

Tanmay Mehra

जन्मदिन 

#calm #tym #ytm

जन्मदिन #calm #tym #YTM

320732d66a150d3559c93aae507bd76c

Tanmay Mehra

तू चाँद पूनम का
मैं तारो में तारा हूँ 

तेरी दिलकश अदाओं का
मैं हर पल मारा हूँ 

कभी आना तुम अपनी पूरी सान में
मैं टूट फ़िर यूँ ही तेरी मुस्कान में

तू चाँद पूनम का मैं तारो में तारा हूँ तेरी दिलकश अदाओं का मैं हर पल मारा हूँ कभी आना तुम अपनी पूरी सान में मैं टूट फ़िर यूँ ही तेरी मुस्कान में #Poetry #Song #lyrics #tym #LOVEGUITAR #YTM

320732d66a150d3559c93aae507bd76c

Tanmay Mehra

Eid Mubarak दर ख्वाज़ा के मख़मली चादर चढ़ाई है
झुका के सिर तुम्हारे लिये दुआ उठाई है

कायम रहे खुशियों में सलतनत तुम्हारी
इस माह ए रमज़ान में खुदा से दुहाई है

हो रहमतों और बरकतों में शामिल तुम
अज़ान में गूंजी खुशी की शहनाई है

हर नमाज़ में हो बस सज्दा तुम्हारा
आयतों में लिपटी इस ईद की बधाई है 

ईद मुबारक ☪️ #HappyEid #Eid #Nojoto #YTM #TYM #Poet #Poetry #urdu #Hindi
320732d66a150d3559c93aae507bd76c

Tanmay Mehra

#पहलीमुलाकात #तेरेशहर #mylyrics #myvoice 

तेरी मेरी वो पहली मुलाकात में
तेरी मेरी वो पहली मुलाकात में हाय
खोये थे हम.... बहके थे हम
तेरी मेरी वो पहली मुलाकात में
तुमने छुवा था हाथों को मेरे
खो ही गया था मैं बातों में तेरे

#पहलीमुलाकात #तेरेशहर #mylyrics myvoice तेरी मेरी वो पहली मुलाकात में तेरी मेरी वो पहली मुलाकात में हाय खोये थे हम.... बहके थे हम तेरी मेरी वो पहली मुलाकात में तुमने छुवा था हाथों को मेरे खो ही गया था मैं बातों में तेरे

320732d66a150d3559c93aae507bd76c

Tanmay Mehra

#mysong #mylyrics #lyrics #YTM #TYM #love #nojoto

जो मैं खीचू तेरी डोर
चली आना मेरी ओर 
धड़कने मेरी बेताब हैं
तुम आना चुपके से
ना करना कोई शोर
जो मैं खीचू तेरी डोर

#Mysong #mylyrics #lyrics #YTM #tym #Love nojoto जो मैं खीचू तेरी डोर चली आना मेरी ओर धड़कने मेरी बेताब हैं तुम आना चुपके से ना करना कोई शोर जो मैं खीचू तेरी डोर

320732d66a150d3559c93aae507bd76c

Tanmay Mehra

#mysong #lyrics #myvoice #lyricsbyme #YTM #TYM
320732d66a150d3559c93aae507bd76c

Tanmay Mehra

मैं बनकर हिना पिसु पत्थर पर
तेरे हाथों से लग जाऊँ 
बन कर काजल तेरे नयनों का
तेरे आशुओं से लिपट जाऊँ 
माँग मैं भर दूँ तेरी कुमकुम से
माथे में बिन्दीया सी सज जाऊँ 
पैरों के पायल और बिछुवे बन
हाथों में चूड़ी कंगन सा खनक जाऊँ
नाक की नथनी कानों की लटकन
बालों में गजरा सा महक जाऊँ 
बनू ओढ़नी चुनर और ढक लू तुझे
फिर मंगलसूत्र सा तेरे गले से उलझ जाऊँ 
जो देखन को तू पकड़े छननी हाथों में 
मैं स्वयं ही चाँद सा फलक पे लटक जाऊँ 
ले के हाथों में प्याला जल का
तुझे मैं पहला घूँट पिलाऊ
लम्बी उमर तो तेरी हो "जाना"
आज तेरी उमर से अपनी उमर मिलाऊ
इस करवा चौथ पर "जाना"
तुझे मैं येसा श्रृंगार कराऊ
#करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनायें #YTM #TYM #करवाचौथ
320732d66a150d3559c93aae507bd76c

Tanmay Mehra

वो मेरा मिट्टी का घर 
मेरे आंगन की चारपाई
वो पीपल का पेड़ 
फिर चलती पुरवाई 

वो फ़ूलों का बगिचा 
और लह-लहाते खेत 
वो मिट्टी की क्यारी
फिर नदी की रेत

वो कुए का पानी
मिट्टी की सुराही
पीता था आ कर
वो चलता हुआ राही 

वो गावँ के मेले 
सावन के झूले
वो सर्बत का गोला
और चाट के ठेले

याद करता हूँ अब भी
उस मिट्टी के घर को
उस प्यारे सफर को
उस मीठी डगर को #IITKIRDAAR #मेरा_मिट्टी_का_घर #YTM #TYM
320732d66a150d3559c93aae507bd76c

Tanmay Mehra

वो दिन थे सुहाने
जब हम थे दीवाने
सुबह सुहानी 
साम रंगीन थी
कदमों में आश्माँ 
सर पर जमीन थी
डगमगाते थे कदम 
ज़िंदगी हसीन थी
साथ तुम होते थे
मन होता था चंचल
देख तुमको घड़ी भर
दिल में होती थी हलचल
पर अब तुम नही
आँखे मेरी नम है
खामोशियां हैं लफ्जों में
दिल में धड़कने कम है
लौट आओ मेरे यार
दे दो वही पहला सा प्यार #लौट_आओ_यार #वो_दिन_हसीन_थे #YTM #TYM
320732d66a150d3559c93aae507bd76c

Tanmay Mehra

मैं टूटाता हुआ तारा बन जाऊँ 
तुम खुद की मन्नत सी बन जाना
मै खँडहर सी इक दिवार बन जाऊँ 
तुम खुद की जन्नत सी बन जाना
मै सुखा हुआ पेड़ बन जाऊँ
तुम बसंत बहार सी बन जाना
मैं जलती हुयी बदरा बन जाऊ
तुम सावन की फुहार सी बन जाना
मैं सुखा हुआ कुआँ बन जाऊँ
तुम लहराती दरिया सी बन जाना
मैं नीम सा कड़वा बन जाऊँ
तुम चंदन सी महक जाना 
मैं नागफनी सा कटीला बन जाऊँ
तुम छुई-मुई सी बन जाना
मैं घोर रात अमावस की बन जाऊँ
तुम चांदनी रात सी चमक जाना #love #unknownlove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile