Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9194204818
  • 22Stories
  • 27Followers
  • 228Love
    1.8KViews

कवि आदित्य बजरंगी

मुहब्बत तुमसे नफरत हैं

  • Popular
  • Latest
  • Video
5568f644c7b327b91717c06990a2a5dd

कवि आदित्य बजरंगी

सकूँ से रोटी खाने कि तलब...
जिम्मेदारिया क़े तले दम घोट देती हैं.!!
बाहर से घर में आये सकूँ पाने..
घर कि लड़ाईया सकूँ छीन लेती हैं..!! 
बेटे कि चाह में ना जाने कितने घरों में बेटियां दम तोड़ेंगी...
और बड़े होकर बेटों से पूछो माँ किसके 
हिस्से आएगी बताओ तो सही..??
परायी घर से आयी लड़की मुँह फेर लेती हैं...!!
बेटा होना आसान नही हैं "आदित्य " इस दुनिया में..
बेटी हैं तो *माँ*  है बहु बनकर सास माँ को त्याग देती हैं..!!
एक बेटे को एक माँ से जुदा करके देखो...
पत्थर कि बनी माँ से बेटा मांग लेती हैं.. ..!!
सकूँ कि तलाश में आये थे घर....
जिम्मेदारिया सकूँ छिन लेती हैं...!!

©कवि आदित्य बजरंगी
5568f644c7b327b91717c06990a2a5dd

कवि आदित्य बजरंगी

कुछ जुदा सा है मेरे महबूब का अंदाज...
नजर भी मुझ पर है और नज़रअंदाज़ भी मैं ही हूँ

©कवि आदित्य बजरंगी
  कवि आदित्य बजरंगी  Pawan k verma

कवि आदित्य बजरंगी Pawan k verma #Love

5568f644c7b327b91717c06990a2a5dd

कवि आदित्य बजरंगी

कौन क्या हैं कैसा हैं सब दिखाया है..!

मेरी बस उम्र छोटी हैं...

बाकी जिंदगी ने बहुत कुछ सिखाया है...😊

©कवि आदित्य बजरंगी
  #writer
5568f644c7b327b91717c06990a2a5dd

कवि आदित्य बजरंगी

बांहों में आ... 
दिल की धड़कन को सुन
आंखों में आंखे डाल
उंगलियों को तैरने दे
बदन पे पड़ने वाले
हर सलवट को पढ़ने दे
लरजते होंठो को
होंठो से सहलाने दे
जुल्फों को बिखरा दे
जुल्फों की छांव में सोने दे
आगोश में तेरे मैं मदहोश हो जाऊं.. 
दुनिया से बेखबर जन्नत पा जाऊं....♥️🌹❣️

©कवि आदित्य बजरंगी
5568f644c7b327b91717c06990a2a5dd

कवि आदित्य बजरंगी

दफ़न हो जाऊंगा चुप-चाप अपने गांव में..

"आदित्य" वो कहां वक्त पर शहर से आ पाएगी..!

©कवि आदित्य बजरंगी
5568f644c7b327b91717c06990a2a5dd

कवि आदित्य बजरंगी

दिल" पर अगर पत्थर न रखो!..

तो फ़िर लोग पांव रख देते हैं!..

©कवि आदित्य बजरंगी #WinterLove
5568f644c7b327b91717c06990a2a5dd

कवि आदित्य बजरंगी

बहुत रोये हम उसकी मोहब्बत की एक बरसात को 
छत्री बड़ी थी मेरी जब हम गये पहली मुलाकात को 

हमेशा मे ऐसे ही मिला उनसे जैसे आखरी बार हो 
"आदित्य" फीर हम रोये बहुत उसके एक दिन के साथ को 

इंतजार बहुत किया  मैने आखिर तक ना आये वो 
फीर एक रात वो आये मगर मेरी आखरी रात को

©कवि आदित्य बजरंगी
5568f644c7b327b91717c06990a2a5dd

कवि आदित्य बजरंगी

तेरी  दावत  करूंगा  ऐ  इश्क़ :::::::::::::

और मिला दूंगा ज़हर खाने में :::::::::::::

©कवि आदित्य बजरंगी #Dark
5568f644c7b327b91717c06990a2a5dd

कवि आदित्य बजरंगी

एक तेरा ख्याल मेरे ज़हन से कभी जाता नहीं
मैं गलती से भी आईने में अब मुस्कुराता नहीं,

छोड़ दिया तूने मुझको यूं तन्हा कि क्या बताऊं
कोई गैर भी किसी बेगाने को ऐसे सताता नहीं,

गमों का दरिया समेट रखा है आंखों में अपनी
ज़माने भर के बैगेरत लोगों को दिखाता नहीं,

कैसे कह दूं कि तुमने बेवफाई की है मेरे साथ
तुम जान थी मेरी तुम पर इल्ज़ाम लगाता नहीं,

खुश रहूं या ना रहूं बस एक झूठी हँसी है लबों पर
भाव दर्द के अपने चेहरे से सबको जताता नहीं,

मोहब्बत,इश्क़,चाहत बेकार की बातें हैं आदित्य
इन अंधेरे रास्तों का पता किसी को बताता नहीं...

©कवि आदित्य बजरंगी
5568f644c7b327b91717c06990a2a5dd

कवि आदित्य बजरंगी

हर महीने तनख्वाह कमाते कमाते 
रोज थोड़ा थोड़ा, खर्च हो जाता है वो....
"आदित्य" ख्वाहिशें, सुकून, सब टूटा हुआ है मगर 
बाहर से हंसता हुआ, नजर आता है वो......!!

©कवि आदित्य बजरंगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile