Find the Best WinterLove Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutquotes on winter and love, winter love quotes for him, winter love status in hindi, winter love poems for her, love in winter quotes,
UNCLE彡RAVAN
तुम्हारी तस्वीर तुम्हारी तस्वीर को दिल में छुपा रखा है, हर लम्हा इसे हमने सजा रखा है। जो कभी रूठे भी तुम, तो कोई ग़म नहीं, इस तस्वीर में ही तुम्हें मना रखा है। तुम्हारी आँखों की चमक, रातों को रौशन कर दे, इस दिल की हर धड़कन को जिंदा कर दे। जो हकीकत में तुम साथ नहीं हो अभी, तुम्हारी तस्वीर ने ही हमें संभाल रखा है। खामोशी से हर दिन तुमसे बातें कर लेता हूँ, तेरी तस्वीर में, खुद को देख लेता हूँ। इश्क़ का ये रंग कुछ ऐसा चढ़ा है, तुम्हारी तस्वीर में ही दुनिया बसा रखा है। ©UNCLE彡RAVAN #WinterLove
Dharma pandit( Unbreakable)
अदाएँ तुम बना लेना इशारे मैं बनाऊँगा तुम्हारे फूल-जज़्बों को शरारे मैं बनाऊँगा तुम्हारा साथ शामिल है तो फिर तुम देखते जाओ ज़मीन-ओ-आसमाँ के अब किनारे मैं बनाऊँगा अगर तुम फ़ैसला कर लो मोहब्बत ओढ़ लेने का तो फिर उस शाल के ऊपर सितारे मैं बनाऊँगा तुम्हारा काम इतना है फ़क़त काजल लगा लेना तुम्हारी आँख की ख़ातिर नज़ारे मैं बनाऊँगा तुम्हें बस मुस्कुराना है तुम्हें बस गुनगुनाना है मोहब्बत के लिए नग़्मे तो सारे मैं बनाऊँगा अगर उस की ये ख़्वाहिश हो कि मैं उसकी दुआओं में शामिल हूं फ़क़त इक बार ' धर्मा' वो पुकारे, दिल मैं बिछाऊंगा..! ©Dharma pandit( Unbreakable) #WinterLove
HASMUKH bodat
फूल गुलाबी ठंडी की, हार्दिक शुभकामनाएं। @R @S @EK spesial ©HASMUKH bodat #WinterLove
AARPANN JAIIN
ठंडी सर्दी, हर ओर बिछी है शीतलता, ठंडाक में छुपी है सर्दी की सुंदरता। हवा में ठंडक, बर्फबारी की सीज़न, शीत ऋतु में, बसी है ठंडी बहारों की कहानी। सर्दी की ठंडक, लपटों में बसी, धूप से छुपा, यह सर्दीयों का मौसम। बर्फबारी की रातें, ठंडी हवाएँ, सर्दी की मिठास, है इस मौसम की बातें। ठंडी सर्दी, हवा में ठंडक की बू, सर्दी की रातें, सपनों का लहू। दरिया बिछा हुआ है बर्फबारी से, सर्दी के मौसम में, है एक अलग सी कहानी। ©Arpan Jain #coldwinter #Winter #WinterFog #WinterLove लाडली श्री राधे Bhavana kmishra Suditi Jha (official) Mamta Verma ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ ठंडी सर्दी, हर ओर बिछी है शीतलता, ठंडाक में छुपी है सर्दी की सुंदरता। हवा में ठंडक, बर्फबारी की सीज़न, शीत ऋतु में, बसी है ठंडी बहारों की कहानी।
#coldwinter #Winter #WinterFog #WinterLove लाडली श्री राधे Bhavana kmishra Suditi Jha (official) Mamta Verma ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ ठंडी सर्दी, हर ओर बिछी है शीतलता, ठंडाक में छुपी है सर्दी की सुंदरता। हवा में ठंडक, बर्फबारी की सीज़न, शीत ऋतु में, बसी है ठंडी बहारों की कहानी।
read moreSangam Pipe Line Wala
अचानक प्रीती ऐसा शॉक दे गई यादों में वो संगम को लॉक कर गई सिर्फ शेयर चैट पर अनब्लॉक रखा है कैसे कहाँ उसको मैं अब मैसेज करूँ वो मेरा नंबर भी ब्लॉक कर गई... ©Sangam Pipe Line Wala #WinterLove
SEEMA SINGH
लहर सी हूँ गिरकर उठना जानती हूँ ,, किनारे तोड़ आगे बढ़ना जानती हूँ । ये दुनियाँ ये जमाना साथ दे या ना दे ,, मैं रास्ता बना मंजिल तक पहुंचना जानती हूँ ।। ✍🌷✍🌷✍ ©SEEMA SINGH #WinterLove
TARACHAND KUMAWAT
अगर आपने यह मन में ठान लिया कि आप कर सकते हैं तो इसी में आपकी आधी जीत हो जाती है।.. ©TARACHAND KUMAWAT #WinterLove #Motivational #motivational_quotes #motivational_thought
Shailendra Anand
रचना दिनांक २५,,१२,,,२०११ वार रविवार समय्् ््दोप १बजकर तीस मिनट ्््रचनास्त्रोत ्् जिस प्रकार सपने की आंखें नहीं होती,, ठीक वैसे ही शौहरत और दौरान के पैर नहीं होते।। लेकिन उसकी चाल वकत के साथ चलती है,, उसका पीछा करते करते जिन्दगी छोटी पड जाती है।। यही रचना की शाश्वतता है ््् आंख लगी सपना देखा,, तुझमें ऐसा क्या देखा।। मन को भाया देख अ तुझमें अपना सब कुछ खोया।। रात अंधेरी जी भर रोया,, रोज सबेरे तुझमें फिर खोया।। बात बता तू है ऐसी क्या,, जी भर कर देखु मैं क्या।।। राह अकेले चलते फिरते,, रोज नजारे देखता फिरता।। जहां कहीं भी मिलें बसेरा,, शाम सबैरा सब कुछ तेरा जिधर चले तूं तन मन डोले।। नगर तेरा रुपया आना पैसा काम चले तो बाप न बेटा,, तेरे रंग में वो संजती महफ़िल,, तेरे बिना वो डुबकी महफ़िल।। ्््कवि शैलेंद्र आनंद ्् 5 जुलाई 2023 जहां कहीं भी मिले बसेरा,, शाम सबेरे ©Shailendra Anand #WinterLove
popy
ये आवाज़ सुनाई दे रही है तुझे, तेरे हर सवाल के जवाब हैं। ©popy #WinterLove
पथिक..
"प्रकृति ने इंसां को जितना भी, दिया जीने के लिए काफी था, पर हालत -ए -सूरत ऐसी है की, इंसा की भूख उसकी हवस बन गयी" जरा जीकर देखो एक बार प्रकृति की गोद में माँ सा परम स्नेह प्राप्त होगा और ये अहसास जिंदगी भर हमें समझ दार इंसा होंने का दर्जा देगा... ©पथिक #WinterLove