Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepakkumar2949
  • 107Stories
  • 2.6KFollowers
  • 1.4KLove
    1.3LacViews

Deepak Kumar

study at University of Delhi Instagram:- @deepak.kumar.23

https://www.youtube.com/@upscinfo3090

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
5ea0111b6949a5cb1a55596670356144

Deepak Kumar

अगर तु चांद है तो
ये चांद हमारा बनता हैं
सितारो का यह हक नहीं हमारा बनता है।
कि और एक वक्त था हम भागते थे बोतलो से
आज महफ़िलों में पहला पैंग हमारा बनता है!

©Deepak Kumar
  #lonelynight #tranding #Bewafa
5ea0111b6949a5cb1a55596670356144

Deepak Kumar

खबर मेरी मौत की उसे जब मिलेगी
बहाने को आसूँ भी  उसे कंधे न मिलेंगी 
रहूँगा कहां मैं ये खुद भी न है पता 
इक आहें उसे मेरी ये ले ढूबेंगी।
खबर मेरी मौत की उसे जब मिलेगी

मुझे ढूंढने निकलेंगे जब उनकी निगाहें
मैं हवा में लिपटकर उसे सताया करूंगा 
बहकेगें उनके भी ये कदम
जब वक्त पे उन्हें मैं नज़र ना आऊंगा 
खबर मेरी मौत की......

करेंगे वो सारे शिकवे और गिले
जब खोने के सिवाय कुछ न बचेंगे 
हवा से लिपटेगें खुदको तोड़ेंगे 
इक मोर पे आकर जब वो ठहरेंगे 
खबर मेरी मौत की.....

©Deepak Kumar
  #Hum #tranding #nojato #Zindagi #Love #Emotional #Dard #manzil #miss
5ea0111b6949a5cb1a55596670356144

Deepak Kumar

किसको खबर है कि जिंदगी किस ख्याल में कट रही है
इक ही वक्त पे हजार मसले जेहन में उतर रही है।
  
कोशिश नाकाम साबित हुए मेराज 
एक सवाल लेकर वह शहरों की गलियों में भटक रही है।

खबर नहीं उसे की किस ओर जाना हैं
किस घड़ी को छोड़कर किसको पाना है।

बेख़्याल बेपरवाह हो कर वो भीर में दौर रहे हैं
मेरे कश्ती को कहीं तो किनारा मिले 
इक छांव की तलाश में मुसाफ़िर हो चले हैं।

©Deepak Kumar
  #City #motivate #nojato #ghazal #shyari #Zindagi #manzil #Khamoshi #Trading
5ea0111b6949a5cb1a55596670356144

Deepak Kumar

कि मैं लुटाकर सबकुछ तेरे पास आया था
इक- इक घड़ी का हिसाब लाया था

बनकर हवा इक दिन तेरे जिस्म में समा जाऊंगा 
ऐसा कोई मंजर-ए- जज़्बात लाया था।

©Deepak Kumar
  #love #zindagi #nojato #Hindi #Trading #motuvation
5ea0111b6949a5cb1a55596670356144

Deepak Kumar

चाँद के बिना ये रात अधूरी लगती है
तेरे साथ बिना हर बात अधूरी लगती है।

कैसे कह दूँ की मैं खुश हूँ बहुत
तेरे बिना हर सांस बुरी लगती है।

आ अब लौट भी आ तुम कही से
तेरे जाने से मेरी पहचान बुरी लगती है।

तेरा चाहना और ना चाहना खुद के बगैर 
किसी के पहचान से ये आदत बुरी लगती है।

मंदिर, मस्जिद, रास्ते सब तोड़ आये हैं
तु लौट सके किसी दिन बस यही दुआ लाये हैं।

कि मैं लुटाकर सबकुछ तेरे पास आया था
इक-इक घड़ी का हिसाब लाया था।

बनकर हवा इक दिन तेरे जिस्म में समा जाऊंगा 
ऐसा कोई मंजर दिल-ए- जज़्बात लाया था।

आओ तुम... अब की चली भी आओ..
कोई दिल उम्र भर सफर में आओ।।

©Deepak Kumar
  #Nightlight #nojato #nojohindi #Nojoto #shyari #in #Trading #ghazal
5ea0111b6949a5cb1a55596670356144

Deepak Kumar

एक जगह वो रहते हैं 
जिनके पेड़ों में जिम्मेदारी की जंजीर होती है।
हम तो आवारा हैं...
आवारगी पसंद हैं!
राते अच्छी लगती है
शोर शराबा कम होता है...

©Deepak Kumar
  #treanding #shyari #nojohindi #romance #Culture #motivate #Learning #Love
5ea0111b6949a5cb1a55596670356144

Deepak Kumar

मेरा वक्त कैसा भी हो गुजर जायेगा
इक दिन हर किसी नज़रो से उतर जायेगा।

मुसाफ़िर हूँ कोई न कोई रास्ता निकाल जाऊंगा 
बिना बात के ही सही सहज मंज़िल तक पहुँच जाऊंगा।

तुम साथ छोड़कर चले गयें तो क्या हुआ 
थोड़ा सा दर्द और थोड़ी-बहुत अरमान ही बिखरे हैं
बाकी सब मेरे संग पांव तक उतर आये हैं।

जो वक्त गुजारा न जाये वो वक्त भी हमने गुजारी है
तुम कहते हो बंदा मुसाफ़िर है बस चलता चला जायेगा।

©Deepak Kumar
  #nojohindi #nojoenglish #nojotrending #nojoshayri #ghazal #Zindagi #manzil #musafir #वक्त
5ea0111b6949a5cb1a55596670356144

Deepak Kumar

ये कहां से हम कहां आ गये
मौत के कितने करीब आ गये हैं।

बर्षो बिछड़े यार ने कहां तक साथ दिया 
जिंदगी के हसीन मोड़ पे लाकर साथ छोड़ दिया।

छिन गया वो भी ऐहसास ए जमाल
वक़्त ने सबकुछ बिखेर के रख दिया।

करू मैं क्या सोचता हूँ ये मसला
तुम से बिछड़ के क़ुदरत से हैं इक रिश्ता ।

©Deepak Kumar
  #nojatohindi #nojoshayri #Zindagi #Trading #बिछरना #zindgai
5ea0111b6949a5cb1a55596670356144

Deepak Kumar

सालो साल गुजर जाते हैं
इक फुल खिल कर बिखड़ जाते हैं।

जरा संभालो अपने इस नदा दिल को
इश़्क के खेल में खुद से अच्छे बिछड़ जाते।

तड़पना और ये रोना- धोना हर किसी की बस की बात नहीं
इंसान बाहर से नहीं अंदर से मर जाते हैं।

©Deepak Kumar
  #Trading #najoto #Najotoshayri 
#ishaq #Dariya #Dil
5ea0111b6949a5cb1a55596670356144

Deepak Kumar

कबुल इतना भी मत किया करो की
तुम्हें हर कदम पे बिकना पड़े।

अगर साथ रहना है तो दोनों की साझेदारी हो
क्योंकि लूटे गये बाज़ार में तो हिस्से बराबरी में पड़े।

ये इश्क ही समझो मेरी, यही अदा है मेरी
अगर साथ चलना है तो पहली बारी तेरी।

अगर होश में हो तो ही साथ चलो...
मदहोशियो  को देखा अक्सर बीच सफर ही साथ छोड़ते हुए ।

©Deepak Kumar
  #Holi #nojatohindi #nojolove #LO√€ #Zindagi #manzil #sathi #Mohhabat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile