Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9334150880
  • 13Stories
  • 67Followers
  • 102Love
    0Views

राहुल श्रीवास्तव

मत पूछो मुझसे मेरी कविता के बारे में, कविता से मोहब्बत है या लिखता हूँ मोहब्बत से। राहुल

rahulkeshabd.blogspot.in

  • Popular
  • Latest
  • Video
60e09f790c294128e0d028bdc8145987

राहुल श्रीवास्तव

60e09f790c294128e0d028bdc8145987

राहुल श्रीवास्तव

तुम्हें कुछ बता देने की कोशिश करता हूँ,
मेरी हो, रहोगी जता देने की कोशिश करता हूँ,
यूं तो सुना है कि उसका लिखा कोई मिटा नही सकता,
तेरे इश्क़ में उसको भी मिटा देने की कोशिश करता हूँ।
'राहुल'
60e09f790c294128e0d028bdc8145987

राहुल श्रीवास्तव

दिल के माफ़िक है क्या पता मचल जाए,
वक़्त है कम्बख़त कब पता बदल जाये। 

राहुल #Past
60e09f790c294128e0d028bdc8145987

राहुल श्रीवास्तव

दिल के माफ़िक है क्या पता मचल जाए,
वक़्त है कम्बख़त क्या पता बदल जाये। 

राहुल #Past
60e09f790c294128e0d028bdc8145987

राहुल श्रीवास्तव

नींद मेरी तो अंगड़ाइयां तेरी देखता हूँ
इश्क़ मेरा तो रुसवाईयाँ तेरी देखता हूँ
तुझे इल्म नही कि तू इस कदर से शामिल है मुझमें
कि ज़िस्म मेरा तो परछाइयां तेरी देखता हूँ  #रूह
60e09f790c294128e0d028bdc8145987

राहुल श्रीवास्तव

ये जिंदगी कभी कभी मुझे रुला देती है
जब भी परेशान होता हूँ सुला देती है
मैंने जब जब कुछ याद करने की कोशिश की है
मै कौन हूँ ये कमबख्त मुझे ही भूला देती है
मैंने टकटकी लगाकर कभी आईना नही देखता
जब भी देखता हूँ ये इसे हिला देती है
इसको भी मेरे फटे-हाल अच्छे नही लगते
फिर ये मुझे किस बात का सिला देती है #Silent
60e09f790c294128e0d028bdc8145987

राहुल श्रीवास्तव

मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन 
हर रोज़ की तरह 
हजारों ख्वाहिशे
नए तौर , तरीके
नयी अजमाइश 
जिंदगी के आने वाले कल का
जो अभी नही गुजरा है उस पल का
मेरी खुली ऑंखें 
ये जाल सा बुन रही थी
मै आने वाले कल की तस्वीर 
जिसे पहले कभी नही देखा
को पहिचानने की कोशिश कर रहा था
मै मन ही मन अपनी 
तक़दीर को नोच रहा था
आज की छोड़ कल की
सोच रहा था.
की अचानक 
चार कन्धों पे एक ज़नाजे को देखा
जिसने मेरी कशमकश मिटा दी.
अब मै खुश था.
अब मै "आज" को जी रहा रहा था.
ये सोचकर की 
कल किसने देखा है.

"राहुल" #kavita
60e09f790c294128e0d028bdc8145987

राहुल श्रीवास्तव

मेरे सपने कभी ,
कभी तो 
पिता जी की उम्मीद 
के सामने लाचार से दीखते थे। 
एक पल को थम सा जाता मै 
आँखों को मुदकर 
दीवार के सहारे 
घंटों बीत जाते 
पर गलत वो भी नही थे 
जिंदगी देने वाले ने 
जिंदगी को काफी करीब से देखा था.
उनकी आँखों में एक उम्मीद थी 
एक आस थी 
उन्होंने मेरे सपनों को लेके 
आज होसला तो दिया 
पर थोडा डरे हुए थे वो 
तकलीफ तो मुझे भी होती है 
पर क्या करूं उठानी तो पड़ेगी।
अगर जीत गया तो ठीक 
वरना शायद माफ़ी के लायक भी नही रहूँगा।।।


"राहुल" #kavita
60e09f790c294128e0d028bdc8145987

राहुल श्रीवास्तव

चाय की उन चुस्कियों पे तेरा वो इठलाना,
थोड़ी सी छलक जाए तो हौले से वो डर जाना,
शकर गर भूल जाऊँ डालना तो वो तेरा गुस्सा,
नही पीनी है अब ये चाय कहकर के मचलजाना। #chai
#pyar
60e09f790c294128e0d028bdc8145987

राहुल श्रीवास्तव

 #माँ तो माँ होती है।

#माँ तो माँ होती है।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile