Nojoto: Largest Storytelling Platform
harshlahoti3342
  • 118Stories
  • 172Followers
  • 1.3KLove
    14.5KViews

Kavi Harsh Lahoti

में क़लमकार भी हूँ,में चित्रकार भी हूँ न जाने में धरती का कैसा किरदार हूँ

http://harshlahoti.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

अंधेर की 
सी जिंदगी
में पूनम के
चांद की 
तरह हो तुम
तनहा की
सी जिंदगी
में तारों की
तरह हो तुम
अधूरी सी 
जिंदगी मे मेरी
पूरी रोशनी
हो तुम

©Kavi Harsh Lahoti
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

कदम बढ़ा रहा हूँ
आगे और आगे चलता जा रहा हूँ
मंजिल मिलेगी 
मंजिल जरूर मिलेंगी
इस लिय बिन थके बिन रुके
बस चलता जा रहा हूँ

©Kavi Harsh Lahoti
  #adventure
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

गोविंद दिया तूने
तूने दिया गोविंद

क्या मेरा गोविंद
गोविंद मेरा क्या

दिया तूने गोविंद
गोविंद तूने दिया

तुझसे जिंदा गोविंद
गोविंद जिंदा तुझसे

©Kavi Harsh Lahoti
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

तोड़कर सारी जंजीरे
फिर उड़ना हैं मुझे
जिंदगी गफलत नही
गिरना उठना चलना है मुझे
रोके कोई टोके कोई
अब नही पीछे मुड़ना है मुझे

©Kavi Harsh Lahoti
  #chains
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

मेरे अक्श में एक और शक्श है
जो में हूँ हूबहू वो वैसा है
पर वो एक बात कहता है
जिता था जिंदगी जैसे जी भर के
अब क्यो जी जी कर भी मरता है

©Kavi Harsh Lahoti
  #dilemma
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

सपने कंही खो गए है
मंजिल है
पास होने को 
पर ओझल है
ख़ुशी खुशियां नही कंही
सिर्फ गम गम और हम है
आँसू भी सुख गए 
दर्द में हम इतना डूब गए
क्या कहे
किसको कहे
अपने गुनहगार ही हम है

©Kavi Harsh Lahoti
  #delusion
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

ए चाँद तू तो उसे देखता होगा ना
जरा बता दे कैसी है वो

वो वो बिन मेरे ठीक तो है ना

क्या अब भी याद कर रोती है
क्या अब भी रात रात भर नही सोती है

पूछे तो उससे कहना
मैं मजबूर हूँ इस लिए उससे दूर हूँ

©Kavi Harsh Lahoti
  #Brackup
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

कंही दूर है


कंही दूर है
जो मेरा कोहिनूर है
कंही दूर है 
जो मेरा हूर है
कंही दूर है
जिससे मेरा नूर है
कंही दूर है
जो मेरा गुरुर है
कंही दूर है
जिसका मुझे सुरूर है

©Kavi Harsh Lahoti
  #betrayal
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

तुम्हारे लिये एक दिन कैसे कह दूं
तुम तो मेरी जिंदगी हो *मईया*

आँचल की आड़ जो धूप रोकती
हर गलती पर जो तुम टोकती
चलना उठना बोलना सिखाती
हर पल हर समय हमें संभालती
माँ तेरी गोदी का तकिया
और वो आँचल का ओढ़न
सुकून जिंदगी को देता है
कैसे कह दूं ये दिन तेरा है
मेरा तो जीवन ही तेरा है






"माँ"

©Kavi Harsh Lahoti
  #MothersDay
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

जिंदगी ले चल उन पुरानी राहों में
उन बेगानी सड़कों और चोराहों में
बेफिक्री और अल्हड़ अदाओ में
मैं बना नही हूँ इस दुनिया के लिऐ
जिंदगी जीने दे मुझे अपनी फिज़ाओ में

©Kavi Harsh Lahoti
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile