Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivanand5547
  • 179Stories
  • 16.7KFollowers
  • 2.6KLove
    76.9KViews

Shiv Anand

हम मुसाफिरों को और क्या मिलेगा जिधर को होंगे रास्ता मिलेगा

www.instagram.com/shivanandsku

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
955c1eed9e1cbb1c8f3f3d80ab091161

Shiv Anand

इश्क तेरी इंतहा क्या है
दर्द क्या है जफा क्या है

आसमां में आवारा फिर रहे हैं
परिंद सारे माजरा क्या है

मुझको चलना सीखा रहे हैं वो
जिन्हें मालूम नहीं रास्ता क्या है

गर मैं पागल तो फिर दुनिया
तेरा मुझसे गिला क्या है

गर उसकी बाहों में मिले मुझको
सो नींद तेरा मसला क्या है

मुझको उससे मुहब्बत है साकी
अब इसमें मेरी खता क्या है

मैं जो पुजूं तो पत्थर भी देवता
न मानूं तो देवता क्या है

—Shiv Anand

©Shiv Anand
  #Blossom #Love #ishq #Shayari
955c1eed9e1cbb1c8f3f3d80ab091161

Shiv Anand

अनकहे कुछ अनदेखे सपने
जिनमें मिल जाते हैं अपने
और एकदीन आइना आता है
हमें हकीकत दिखलाता है 
महज़ अभी तक ख्वाब सभी थे
जिसके भी तुम साथ अभी थे 
उसने तुमको छोड़ दिया है
बिन सोचे मुंह मोड़ लिया है
हमने इश्क़ निभाया फिर भी
जानते थे है जाया फिर भी
उसको नही अब कदर हमारी
कभी जिसे थी फिकर हमारी
सारे सपने चूर हुए हैं
हम कितने मजबूर हुए हैं
उसने सब कुछ साफ लिखा है
जानिब था अब ख़ाक लिखा है
परिंद शजर को छोड़ चुके है
घर वाले घर तोड़ चुके है

©Shiv Anand
  #snowpark #Love

#snowpark Love

955c1eed9e1cbb1c8f3f3d80ab091161

Shiv Anand

कुछ था जो उसने सुना नहीं
और कुछ मैं कह सका नहीं

मुझे तार तार कर दिया
खैर कोई मसअला नहीं

शायद कोई बहार था
वरना ऐसे तो बदलता नहीं

हमने तो रस्ता बदल लिया
पर दिल मानता नहीं 

इश्क़ उससे अब भी है
हां उसका मुझे पता नहीं

©Shiv Anand
  #Mulaayam #Love

#Mulaayam Love

955c1eed9e1cbb1c8f3f3d80ab091161

Shiv Anand

मैं पेशावर फरेबी हूं मुहब्बत नाम है मेरा
जिसे तुम इश्क़ कहते हो वही तो काम है मेरा

©Shiv Anand 
  #devdas #Love

#devdas Love

955c1eed9e1cbb1c8f3f3d80ab091161

Shiv Anand

मसअले ये हैं की कोई मसला नहीं है
हमें अब किसी पर भरोसा नहीं है

जरूरतें हैं जोड़े रखती है एक दूसरे को
वगरना कोई किसी का होता नहीं है

©Shiv Anand 
  #Parchhai #Life #poem #Poetry #Shayari 

मसअले ये हैं की कोई मसला नहीं है
हमें अब किसी पर भरोसा नहीं है

हां सच है कि पहले जैसा नहीं दिखता
हाल ए शहर कुछ अच्छा नहीं है

#Parchhai Life #poem Poetry #Shayari मसअले ये हैं की कोई मसला नहीं है हमें अब किसी पर भरोसा नहीं है हां सच है कि पहले जैसा नहीं दिखता हाल ए शहर कुछ अच्छा नहीं है

955c1eed9e1cbb1c8f3f3d80ab091161

Shiv Anand

#Sadmusic #Shayar #poem
955c1eed9e1cbb1c8f3f3d80ab091161

Shiv Anand

किया जाता है, कोई मजबूर नहीं होता
कभी-कभी बेकसूर बेकसूर नहीं होता

तुमको अपने लहजे में नरमी लानी पड़ेगी
जंग जीतनी हो तो फिर गुरुर नहीं होता 

मेरी खामोशी ही तो मेरी ताकत है
वरना शोर में कोई कभी मशहूर नहीं होता

©Shiv Anand #me
955c1eed9e1cbb1c8f3f3d80ab091161

Shiv Anand

955c1eed9e1cbb1c8f3f3d80ab091161

Shiv Anand

अभी तक जो हकीकत था
वो मेरा ख़्वाब होने वाला है 
मुझको इक हादिसा समझ लो
जो तुम्हारे साथ होने वाला है

©Shiv Anand 
  #leaf #लव
955c1eed9e1cbb1c8f3f3d80ab091161

Shiv Anand

मेरी तकदीर का फैसला करोगे
यानी कि अब मुझसे सौदा करोगे

जिसकी उम्र गुजरी है जिल्लतों में
तुम उसके वास्ते क्या अच्छा करोगे

मैं जानता हूं कुछ भी नहीं हूं मैं
तो तुम कैसे एक मुर्दे को जिंदा करोगे

लोग कहानियों पर भरोसा कर लेते हैं
सो तुम हकीकत पर पर्दा करोग

मैं किसी शराब के नशे जैसा हूं
लत लग गई तो कोसा करोगे

©Shiv Anand 
  #Travel #Love #Nature #Life #poem #शायरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile