Find the Best Parchhai Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutmy aim in life paragraph, maa par shayari in hindi, is the gaza strip part of israel, paragraph on diwali in hindi, essay on chhota parivar in hindi,
Writer Mamta Ambedkar
किताबों पर धूल किताबों पर धूल जम जाने से कहानियां खत्म नहीं होती, वे पन्नों के बीच छुपी हुई अब भी ज़िंदा होती हैं। अधूरी सांसें, बिखरे ख्वाब, और उन लफ्जों का वजूद, हर एक अक्षर में बसे होते हैं सदियों के अनगिनत राग। धूल का ये पर्दा शायद छुपा ले कुछ यादों को, पर जब कोई हाथ बढ़ाता है, हर किरदार फिर मुस्कुराता है। कभी एक बच्चे की आंखों में सपनों की नई चमक सी, तो कभी किसी बूढ़े के मन में बीत चुकी बातें फिर से ताज़ा सी। किताबें यूँ ही नहीं मिटती, उनमें दर्ज होती हैं ज़िंदगियाँ, जो वक्त की गर्द में भी हमेशा अनसुनी, अनछुई रहती हैं। कहानियां खत्म नहीं होतीं, वो बस इंतज़ार करती हैं, एक नए सफर, एक नई आँख, और एक नए मन की। ©Writer Mamta Ambedkar #Parchhai हिंदी कविता मराठी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी देशभक्ति कविता प्यार पर कविता
#Parchhai हिंदी कविता मराठी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी देशभक्ति कविता प्यार पर कविता
read moreDr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
ज़हर न दे सखा वो मुझे, अपने वज़ूद का खौफ बहुत था, मरहम न लगाया दर्द पर मेरे, ज़माने की नज़रों से बचना जरूर था, तुर्बत का सफर फिर यूँ तय किया मैंने, कशमाकश में रूह का सिसकना मकबूल था, दवा न दी वक़्त पर उसने मुझे, तड़पाना उसे बेशक मंजूर था! ©Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi) Upcoming Book #kabr #Nojoto #Hindi #Love #life #zindagi #Parchhai
Durga Gautam
घर के अंदर जी भर के रो लो पर दरवाज़ा हँस कर खोलो, क्योंकि लोगो को अगर पता लग गया की तूएम अंदर से टूट चुके हो तो वो तुम्हे लूट लेंगे ! ©Durga Gautam #Parchhai
KRISHNA
💦💧💦💧💦 हर इंसान में एक शहंशाह छुपा होता है जरूरत है अपनी खूबी को सही नजरिए से देखने की सुप्रभात 💦💧💦💧💦 ©KRISHNA #Parchhai
KRISHNA
नज़रिया तुम्हारा और नज़र तुम्हारी, लेकिन याद रखना यह बात हमारी, अच्छाईयां बुराइयाँ दोनो ही है मुझमें... अब तुम क्या देखों यह मर्ज़ी तुम्हारी...!! ©KRISHNA #Parchhai
manshisingh@gmail.com
मैंने खुद को ही खुद से टूटते हुए देखा हैं वक्त खराब हो तो सबसे पहले अपनो को ही मुह मोड़ते हुए देखा हैं वो कहते हैं कोई कितना भी अपना हो सबसे पहले अपना देखता ©manshisingh@gmail.com #Parchhai
प्रीति
सत्य और प्रेरणा अलग हैं... जो तुम्हे बताया जा रहा हैं वो सिर्फ प्रेरणात्मक बाते है.. सत्य तो कोसों दूर है.... ©प्रीति #Parchhai
शायर विजय सर जी
शेर हर कोई ढुंढता है, तुम्हें.... मेरी शायरी में..।।। पर तुम्हें मैंने रखा है, अपनी दिल कि डायरी में..! उसमें लिखा, हर शब्द खामोश और मासूम रहती है, तुम थी तो मेरे पास, खुशियाँ थी पर गए जबसे तुम, मुझसे दूर, सिर्फ मेरी वक्त गुजरी है....।।। लेखक: विजय सर जी ©Vijay Kumar #Parchhai शेरो शायरी दोस्ती शायरी शायरी हिंदी 'दर्द भरी शायरी'
#Parchhai शेरो शायरी दोस्ती शायरी शायरी हिंदी 'दर्द भरी शायरी'
read moreDurga Gautam
::::::::::लोग कहते हैँ कि जब तुम्हारे रोने से किसी को फ़र्क़ नहीं पड़ता तो क्यों रोते हों....मत रोया करो अब उन्हें कौन समझाये कि रोता कोई किसी को फ़र्क़ पड़वाने के लिए नहीं है... वो तो मन में आये रोष के भार और दुख की सिकुड़न को दूर करने के लिए स्वतः होने वाली एक प्रक्रिया है, जैसे प्रसन्नता अनुभव होने पर हसीं का आना:::::::::: रोने से दर्द कम नही होता लेकिन एक शुकून सा मिल जाता जैसे तेज बारिश के बाद आसमान एक दम साफ़ हो जाता एक ताजगी और ठंडक का अनुभव होता बस वैसा ही महसूस होता.... लोगो को तो बस कहना होता कह देते दर्द आपका है उसे दिल में मत दबाइए उसे बह ने दीजिए .. ✍🏼✍🏼 ©Durga Gautam #Parchhai
Ahsas83
मुश्क़िल था तुझको समझ पाना तेरा कुछ कहना फिर बदल जाना अपना कह कर ' पराया नज़र आना मोहब्बत की इस उलझन से अच्छा था तेरा बिछड़ जाना ©Ahsas83 #Parchhai #tum #SAD