Nojoto: Largest Storytelling Platform
mahiyamahi5334
  • 63Stories
  • 50Followers
  • 631Love
    3.3KViews

Mahiya Mahi

wish me on 22 may😍 I love to write ❤️ I want to be a famous writer 😍 instagram I'd __mahiya___

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
995177813f3b6e83760d6d4cde4b7d2a

Mahiya Mahi

उधड़ बुंद सी जिंदगी
दो पल की खुशी
आंखो में सपने
दिल में कैद कई बातें
कोई हमसफर नही
मिले बस खुदगर्ज
उम्मीद झूठी सी
फीकी सी हसीं
ना खोने का डर
ना पाने की खुशी
उदास सी महफिल में उदास सी ज़िंदगी

©Mahiya Mahi
  #mohabbat #sad #mahiyamahi
995177813f3b6e83760d6d4cde4b7d2a

Mahiya Mahi

प्रेम में पड़ी लड़कियां
सुनती है प्रेमी की हर भली बुरी बातें
यादों को सजोने रखती हैं
 किसी कोने में दबाकर कुछ अच्छी यादें
भुला देती हैं बुरी यादों को
रेत की तरह
इसलिए नही कि बुरी है
इसलिए भी कि प्रेम में पड़ी
लड़कियां
बुराई देख नही पाती

©Mahiya Mahi
  #truefriends #प्रेम #mahiyamahi 
#L♥️ve
995177813f3b6e83760d6d4cde4b7d2a

Mahiya Mahi

जिंदगी जीने की आरजू में दूर तलक चले आए
कुछ सांसे उधार के, कुछ बातें जुबां पे ले आए
जिसने जो कहा सुन लिया, बिना पूछे तुम कौन हो
सब जब थकने लगे तो साथ देने भी चले आए
जिसने जो दर्द बांटा सिमटा लिया खुद मे
कभी जो खुद को देखा आईने में
तो मुस्कुराता चेहरा भी पूछने लगा
कौन है यहां तेरा जिसके लिए तुम खुद मे हो मुरझाए
हंसते तो हो तुम सबके साथ क्या खुद के लिए भी रो पाए
ना आरजू ना उम्मीदें किसी से
खुद के लिए खुद ही रो पड़े हैं
ये जान कर की तुम किसी और के लिए तो सब किए
पर क्या खुद के लिए भी कुछ कर पाए

©Mahiya Mahi #KhoyaMan #SAD #mahiyamahi
995177813f3b6e83760d6d4cde4b7d2a

Mahiya Mahi

मां पापा की नन्ही चिड़िया
होकर बड़ी चली ससुराल
खेल खिलौने बचपन के
छोड़ चली घर बार
डाल एक नए बसेरे की
नया है घर द्वार
मां पापा की याद सताए
खींचे घर का प्यार
पर दुनिया एक नए जहां की
करना है स्वीकार
बनाकर नए घोंसले को घर अपना
बस जाना है इस नए द्वार

©Mahiya Mahi
  #Likho #mahiyamahi #beti #मां
995177813f3b6e83760d6d4cde4b7d2a

Mahiya Mahi

खाली कोई मलाल दिल में उठते सवाल
क्या है जिंदगी का सिंगार
साथ हो जाऊ सबके
या ले लूं अपनी ऊंची उड़ान
एक परिंदा या कैद पंछी सा
कौन समझे मेरी हर बात
मै, मै रहूं या वो बन जाऊ कठपुतली सा
नाचती डोलती इशारों में सबके
या रुख मोड़ कर नदी बन जाऊ
बैठे रहूं घंटो गंगा घाट पर
या समुंदर के उस पार उतर जाऊं 
कौन जाने दिल की बात मेरी
मै कहूं और सुने कौन
ना कोई साथी ना कोई हमदम
बस मैं और मेरी अनकही बात

©Mahiya Mahi
  #rush #Mahi #love #mahiyamahi
995177813f3b6e83760d6d4cde4b7d2a

Mahiya Mahi

टूटे दिल वाले भी कमाल करते हैं
होठों पर हसीं और दिल में 100 सवाल रखते हैं
दिखाते है अपनी खुशी सबको
पर अपने गम से सबको आजाद रखते हैं
झूठी सी हसीं से छुपा लेते हैं आंखो की नमी
होठों पे हसी बेशुमार रखते हैं
मिलो कभी ऐसे लोगों से तो बस
आंखों में झांक लेना
किसी कोने में छुपी नमी को
चुपके से संवार देना

©Mahiya Mahi #sadquotes #SAD #mahiyamahi
995177813f3b6e83760d6d4cde4b7d2a

Mahiya Mahi

वक्त देना सीख जाओ लोगो को
वरना, जब वक्त होगा तो शायद वो लोग ना मिले
जो आपसे सिर्फ बेइंतिहा मोहब्बत करते थे

©Mahiya Mahi #Nightlight #SAD #mahiyamahi
995177813f3b6e83760d6d4cde4b7d2a

Mahiya Mahi

होली में सारे गिले सिकवे मिट जाते हैं
कितनी भी दुश्मनी हो दोस्त बन जाते हैं
अक्सर मिलते हैं दिल उन्ही लोगो से
जिनसे किस्मत कहा मिल पाते है
रंगो में सरोबार करने को मन को तड़पाते है
मिलते हैं जब कही देख के मुस्कुराते हैं
उन्हें देख कर दिल को खूब समझाते हैं
हर होली साथ बीते बस यही दुआ कर पाते हैं

©Mahiya Mahi
  #holihai #Love #mahiyamahi #cute
995177813f3b6e83760d6d4cde4b7d2a

Mahiya Mahi

मुक्कदर कहा मिलती हैं
दिल मिल जाने से
हर हाथों में उसकी किस्मत के रंग कहा होते हैं
खामोशी से मिल जाते हैं मन किसी गुलाल की तरह
फिर रंग कहा छूटा करते हैं

©Mahiya Mahi
  #happyholi #लव #mahiyamahi

happyholi लव mahiyamahi

995177813f3b6e83760d6d4cde4b7d2a

Mahiya Mahi

आओ होली के रंग में सरोबार हो जाए
प्यार के मदहोश रंग में खो जाए
कुछ लफ्जों के पकवान तुम बनाओ
कुछ चाशनी सी मीठी बातें मै ले आऊं
रंग की जरूरत कहा हमे
आंखों की नशीली प्याले में खो जाए

happy holi to all

©Mahiya Mahi
  #holikadahan #LO√€ #Holi #mahiyamahi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile