Find the Best mahiyamahi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutmahiya call of love, taj mahal the true story, things to do in mahabaleshwar, mahadev quotes in hindi, the mahabharata story,
Mahiya Mahi
उधड़ बुंद सी जिंदगी दो पल की खुशी आंखो में सपने दिल में कैद कई बातें कोई हमसफर नही मिले बस खुदगर्ज उम्मीद झूठी सी फीकी सी हसीं ना खोने का डर ना पाने की खुशी उदास सी महफिल में उदास सी ज़िंदगी ©Mahiya Mahi #mohabbat #sad #mahiyamahi
Mahiya Mahi
प्रेम में पड़ी लड़कियां सुनती है प्रेमी की हर भली बुरी बातें यादों को सजोने रखती हैं किसी कोने में दबाकर कुछ अच्छी यादें भुला देती हैं बुरी यादों को रेत की तरह इसलिए नही कि बुरी है इसलिए भी कि प्रेम में पड़ी लड़कियां बुराई देख नही पाती ©Mahiya Mahi #truefriends #प्रेम #mahiyamahi #L♥️ve
#truefriends #प्रेम #mahiyamahi L♥️ve
read moreMahiya Mahi
जिंदगी जीने की आरजू में दूर तलक चले आए कुछ सांसे उधार के, कुछ बातें जुबां पे ले आए जिसने जो कहा सुन लिया, बिना पूछे तुम कौन हो सब जब थकने लगे तो साथ देने भी चले आए जिसने जो दर्द बांटा सिमटा लिया खुद मे कभी जो खुद को देखा आईने में तो मुस्कुराता चेहरा भी पूछने लगा कौन है यहां तेरा जिसके लिए तुम खुद मे हो मुरझाए हंसते तो हो तुम सबके साथ क्या खुद के लिए भी रो पाए ना आरजू ना उम्मीदें किसी से खुद के लिए खुद ही रो पड़े हैं ये जान कर की तुम किसी और के लिए तो सब किए पर क्या खुद के लिए भी कुछ कर पाए ©Mahiya Mahi #KhoyaMan #SAD #mahiyamahi
Mahiya Mahi
मां पापा की नन्ही चिड़िया होकर बड़ी चली ससुराल खेल खिलौने बचपन के छोड़ चली घर बार डाल एक नए बसेरे की नया है घर द्वार मां पापा की याद सताए खींचे घर का प्यार पर दुनिया एक नए जहां की करना है स्वीकार बनाकर नए घोंसले को घर अपना बस जाना है इस नए द्वार ©Mahiya Mahi #Likho #mahiyamahi #beti #मां
Mahiya Mahi
खाली कोई मलाल दिल में उठते सवाल क्या है जिंदगी का सिंगार साथ हो जाऊ सबके या ले लूं अपनी ऊंची उड़ान एक परिंदा या कैद पंछी सा कौन समझे मेरी हर बात मै, मै रहूं या वो बन जाऊ कठपुतली सा नाचती डोलती इशारों में सबके या रुख मोड़ कर नदी बन जाऊ बैठे रहूं घंटो गंगा घाट पर या समुंदर के उस पार उतर जाऊं कौन जाने दिल की बात मेरी मै कहूं और सुने कौन ना कोई साथी ना कोई हमदम बस मैं और मेरी अनकही बात ©Mahiya Mahi #rush #Mahi #love #mahiyamahi
#rush #Mahi love #mahiyamahi
read moreMahiya Mahi
टूटे दिल वाले भी कमाल करते हैं होठों पर हसीं और दिल में 100 सवाल रखते हैं दिखाते है अपनी खुशी सबको पर अपने गम से सबको आजाद रखते हैं झूठी सी हसीं से छुपा लेते हैं आंखो की नमी होठों पे हसी बेशुमार रखते हैं मिलो कभी ऐसे लोगों से तो बस आंखों में झांक लेना किसी कोने में छुपी नमी को चुपके से संवार देना ©Mahiya Mahi #sadquotes #SAD #mahiyamahi
Mahiya Mahi
वक्त देना सीख जाओ लोगो को वरना, जब वक्त होगा तो शायद वो लोग ना मिले जो आपसे सिर्फ बेइंतिहा मोहब्बत करते थे ©Mahiya Mahi #Nightlight #SAD #mahiyamahi
Mahiya Mahi
होली में सारे गिले सिकवे मिट जाते हैं कितनी भी दुश्मनी हो दोस्त बन जाते हैं अक्सर मिलते हैं दिल उन्ही लोगो से जिनसे किस्मत कहा मिल पाते है रंगो में सरोबार करने को मन को तड़पाते है मिलते हैं जब कही देख के मुस्कुराते हैं उन्हें देख कर दिल को खूब समझाते हैं हर होली साथ बीते बस यही दुआ कर पाते हैं ©Mahiya Mahi #holihai #Love #mahiyamahi #cute
#holihai Love #mahiyamahi #cute
read moreMahiya Mahi
आओ होली के रंग में सरोबार हो जाए प्यार के मदहोश रंग में खो जाए कुछ लफ्जों के पकवान तुम बनाओ कुछ चाशनी सी मीठी बातें मै ले आऊं रंग की जरूरत कहा हमे आंखों की नशीली प्याले में खो जाए happy holi to all ©Mahiya Mahi #holikadahan #LO√€ #Holi #mahiyamahi
#holikadahan LO√€ #Holi #mahiyamahi
read moreMahiya Mahi
सुनो ना वो जो अरमां छुपा रखे हो ना कहीं दिल में बयां करना सिख जाओ।। मौके नही मिलते फिर,लफ्जों में बयां करने को बहुत कुछ बदल जाता है वक्त के साथ वो मुस्कुराहट, आंखो की सैतानिया सब अनजाने से लगते है।। सुनो ना छत पर खड़े होकर जिस चांद से बतियाते हो ना वो चुगली नही करता है तुम्हारी कबूतर वाला डाकिया भी नहीं आते अब मुंडेर पर ये जो हाथों में मोबाइल उठा रखा है कुछ लफ्जों से, बयां कर देता है वो दिल की बाते।। सुनो ना वक्त है दिल की सुनो और बस कह दो ❤️❤️ ©Mahiya Mahi #RailTrack #Love #mahiyamahi #miss
#RailTrack Love #mahiyamahi #miss
read more