Nojoto: Largest Storytelling Platform
shaziyakhan1396
  • 12Stories
  • 39Followers
  • 68Love
    0Views

Shaziya Khan

I love to pen down everything I see around me.... Lil Shyrana Lil Quirky Storyteller

  • Popular
  • Latest
  • Video
99f7c126bd2e181cead6c09c4f6487e1

Shaziya Khan

 #ziqr
99f7c126bd2e181cead6c09c4f6487e1

Shaziya Khan

 #ziqr
99f7c126bd2e181cead6c09c4f6487e1

Shaziya Khan

 #lovelorn #feelings
99f7c126bd2e181cead6c09c4f6487e1

Shaziya Khan

 #feelings
99f7c126bd2e181cead6c09c4f6487e1

Shaziya Khan

मेरे अंदाज़ की फेहरिस्त सिर्फ इतनी है
निग़ाहें झुक जाती है तुझे देखते ही ।।

99f7c126bd2e181cead6c09c4f6487e1

Shaziya Khan

और नया क्या है?
सिर्फ एक फुलकारी दुपट्टा ही तो है
कुछ और नहीं बस वो छोटी सी बिंदी ही तो है
कानों में झुमके ही तो है
फ़िर , फ़िर ऐसे क्यों देखते हो?
जैसे इससे पहले कभी हम मिले ही नहीं
तुमने मुझे कभी ऐसे देखा ही नहीं
हमने कभी रूक कर बात की ही नहीं
और वो ह़या , ह़या क्यों?
तारीफ़ो से नज़रें झुकाना
जुल्फों से शर्म को छुपाना
फिर वहां से भाग जाना
आखि़र सब कुछ तो वही है
और नया क्या है?

99f7c126bd2e181cead6c09c4f6487e1

Shaziya Khan

मुझे दुनियावी मक़सद में मत उलझा
मेरा क़िरदार बना है सिर्फ मोहब्बत के लिए

99f7c126bd2e181cead6c09c4f6487e1

Shaziya Khan

कैसे दिखावा करूं उस नफ़रत का तुझसे
लोगों ने तेरा अक़्स मुझमें देखा है

ख़्वाब-ओ-ख़्यालों तक में तु है मुझसा
मैंने लोगों को उनका फ़क़त बदलते देखा है

तेरी आजिज़ी के क़िस्से मशहूर है कुछ यूं
जैसे आसमान में चाँद बदलते देखा है

कोशिश रहेगी तेरी रूख़सती हो ऐसी
जैसे शर्मग़ार होते ज़माना देखा है #lovelorn
99f7c126bd2e181cead6c09c4f6487e1

Shaziya Khan

मौसम पर वो एतबार नहीं करता
वो कहता है मैं उससे प्यार नहीं करता

दिल को जो समझाया उसकी ख़ातिर
अब वही किसी पर जांनिसार नहीं करता

कब‌ तक लौटेगा घर ये पता नहीं मुझे खुद
अब मैं भी किसी के आने का इंतज़ार नहीं करता

आँखो से समझाया था जिसने प्यार का मतलब
अब वो लफ्ज़ो से भी इज़हार नहीं करता

जा तुझे आज़ाद किया अब इस फ़रेबी रिश्ते से
जो मेरा था ही नहीं उसे क्या अपने पास रखता #brokentrust
99f7c126bd2e181cead6c09c4f6487e1

Shaziya Khan

ए सुकू़न तुम ही मोहब्बत हो.....
झरने किनारे बैठना हो या हो तालाब को देखना
पानी की कल-कल सुनना हो या हो ख्वाब बुनना
बारिश के मौसम में पैदल सड़क पर चलना हो
या भीगने के डर से टपरी के नीचे खड़े रहना
चाय के बहाने घण्टों बैठकर बातें करना हो
या अलविदा कहने के बाद भी वहीं रुके रहना
ए सुकून तुम यक़ीन करो तुम ही मोहब्बत हो #sukoon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile