Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajanimundhra9521
  • 88Stories
  • 137Followers
  • 828Love
    2.5KViews

Rajani Mundhra

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

White "तीजणियों की धरती "

सोलह श्रृंगार के अखंड दीप का
कजरी के उस अरज गीत का 
मंगल भोर सिन्दुरी से 
दिनकर बना है साक्ष
तीजणियों की धरती पर फिर
मंद पड़ा है ताप।।

हे!चंद्रमा जल्दी आना
सुनो!चंद्रमा जल्दी आना
बाकी तुम्हारी इच्छा है
राह निहारे कुमकुम बिन्दी
मेरी सतत् प्रतीक्षा है
पर कहीं मेघों का 
कर करतल स्वागत 
मत लेना धीरज नाप
तीजणियों की धरती पर फिर
मंद पड़ा है ताप।।

दर्पण मेरा अचल रहे बस
जैसें तुम्हारा तेज रहे बस
गूँथा प्रतिपल अन्तरशाला में
यहीं हार मनुहार
वर्णित तेरी महिमाओं का
छलकाओं मृदु धार
 गगन नयन को स्वीकृत हो
यह अर्पण अक्षत जाप
तीजणियों की धरती पर फिर
मंद पड़ा है ताप।

©Rajani Mundhra #love_shayari
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

जोग से मिले या संजोग से मिले साथ बहुत ही अच्छा है
ओस ने आलिंगित किया पारिजात को थामा हाथ बहुत ही अच्छा है
जीवन के इस मधुर राग का ताल रहे विलम्बित यही हैं शुभकामना
जो बीता जो आएगा सर्दी बरखा ताप  बहुत ही अच्छा है।।

©Rajani Mundhra #Blossom
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

लड़खड़ा जाऊँ तो उठाने को झुकती नहीं क्या 
ए ज़िंदगी झंझावातों से तू थकती नहीं क्या 
अरे रुक जा तू भी तो अपनी ही हैं ना आखिर 
देख मासूम का दुःख भी तेरी दुखती नहीं क्या

©Rajani Mundhra #Path
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

हकीकत है मेरे पास मेरे ही  ख़्वाब की
हो गयी है बात सच वो इश्क़ के किताब की 
 महक रहा है मेरे जीवन का हर इक पल 
अब तारीफ़ क्या करूँ मेरे ही गुलाब की ।।

©Rajani Mundhra #HappyRoseDay
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

Year end 2023 ये जाता हुआ साल
कुछ छोड़े जाता है
जीवन के आँगन में
कुछ तोड़े जाता है
जीवन के आँगन से
और आने वाला साल
उम्मीदों के गमले में बो देता है
कुछ आशाओं के अंकुर
इसबार प्रभु सुनेंगे जरूर 
तो चलो सहेज ले संदूकों में 
कुछ यादों के फूल
बगुलों भगत को भूलकर
चढ़ायें समय की धूल
फिर,बारह महीनों के झूले में
डरते-हँसते , हँसते-डरते
पेंग बढ़ाकर  झूलेंगे
कोशिश कर के फिर से
नई ऊँचाइयों को छू लेंगे
और जी लेंगे ज़िंदादिली से 
फिर एक साल

©Rajani Mundhra #YearEnd
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

ये बादल बरसात क्या पर्वत पहाड़ लाया है
अब ये ठिठुरन कपकपी सर्द हवा का साया है
धूप दूर सैर पर निकली है कहीं और अब ये
बक्से से स्वेटर शॉल मफलर बाहर आया है।।

©Rajani Mundhra
  #onenight
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

ये बादल बरसात क्या पर्वत पहाड़ लाया है
अब ये ठिठुरन कपकपी सर्द हवा का साया है
धूप दूर सैर पर निकला है कहीं और अब ये
बक्से से स्वेटर शॉल मफलर बाहर आया है।।

©Rajani Mundhra #onenight
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

कुछ देर का अँधेरा है 
तब तक ना पलक झपक
गाढ़ी काली रात है 
डर मत उठा ले शपथ
लक्ष्य भोर को करके
 हौसला भरते रहना है
सूरज के आने तक 
जलते रहना है
एक दिये का कहना है
एक दिए का कहना है

©Rajani Mundhra
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

नयन नयन के दर्पण में ही इक मिल जाने की रीति जैसी 
पायल बिछियां गजरा काजल श्रृंगार छंद में लिक्खी जैसी 
मैं अरक के अर्चन में चाहूँ सुन ए करवा चौथ के चँदा
 सूरज भोर सिंदूरी हो और रात चाँद की टिकी जैसी।।

©Rajani Mundhra #happykarwachauth
9a8c39ed1b7b1d81271c4d5902e120f2

Rajani Mundhra

के वो जो शामिल थें मिरी हर रुबाई में 
उनका ख़त मिला दीवाली की सफाई में

©Rajani Mundhra #Connections
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile