Nojoto: Largest Storytelling Platform
aakankshasahu7950
  • 22Stories
  • 7Followers
  • 222Love
    1.5KViews

Aakanksha Sahu

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9daf15b7d4881c30c926941bb6422366

Aakanksha Sahu

सब कुछ अस्त व्यस्थ हैं शिकायत क्या करूं
बिखर गयी हूं कह कर इबादत क्या करूं
सब कुछ पास होकर भी कुछ नही,
अब ऐसे हाल पर वकालत क्या करूं

©Aakanksha Sahu #Butterfly
9daf15b7d4881c30c926941bb6422366

Aakanksha Sahu

कभी खामोशियों से मुलाकात कीजिए
तो पता चलेगा हर बात बोली नही जाती,
और कौन कहता है जो दिल में है वो कह दो
सुनने वाला भी काबिल होना चाहिए जो तुमने कहा हैं

©Aakanksha Sahu
  #UskePeechhe
9daf15b7d4881c30c926941bb6422366

Aakanksha Sahu

वतन का मान कुछ यूं बढ़ाया हैं......!
इसरो ने चांद पर तिरंगा लहराया हैं......!

©Aakanksha Sahu #chandrayaan3
9daf15b7d4881c30c926941bb6422366

Aakanksha Sahu

क्या कहुं कच्ची उम्र में क्या–क्या देखा है?
बस ये जान लीजिए खास को आम होते देखा है

©Aakanksha Sahu #TereHaathMein
9daf15b7d4881c30c926941bb6422366

Aakanksha Sahu

कोई तुझे आकर उभारे ये कैसे हो पाएगा?
जब तक ख़ुद को तरासना तू नहीं चाहेगा
दुनियां कदमों को खीच कर नीचे गिराएगी तेरे
तू हिम्मत कर पंख फैला, गर चाहेगा तो उड़ जायेगा

©Aakanksha Sahu #Pattiyan
9daf15b7d4881c30c926941bb6422366

Aakanksha Sahu

हम उस दौर में है जब,
आंसु छुपाकर खिलखिलाना पड़ता है

कोई पूछे जो हाल,
अजी मस्त हैं! बताना पड़ता है

क्या करे मंजर ही कुछ यूं है कि,
काली रात में जलता हुआ दीपक दिखाना पड़ता है

और वो छोड़ गए है यूं तोड़ कर,
खुद को टूटता हुआ तारा बताना पड़ता है

हम उस दौर में है जब,
आंसु छुपाकर खिलखिलाना पड़ता है

©Aakanksha Sahu #walkalone
9daf15b7d4881c30c926941bb6422366

Aakanksha Sahu

...........कितना अच्छा लगता है..........
लड़ना–झगड़ना, फिर जोर से ठहाके लगाना 
फिर गले में हाथ डाल कर, प्यार से समझाना
मुसीबत हो या परेशानी ,हमेशा साथ निभाना
 बिना किसी रश्मों रिवाजों, के दोस्त बन जाना

©Aakanksha Sahu #Friendship
9daf15b7d4881c30c926941bb6422366

Aakanksha Sahu

क्या जीवन से यूं हारा जाए?
खुद को यूं सताया जाए
माना कुछ तो खोया है
भाग्य तुम्हारा सोया है 

क्या जीवन से यूं हारा जाए?
माना घनघोर अंधेरा है
रैन के बाद ही सवेरा है
क्यों ना खुद को फिर से जगाया जाए

क्या जीवन से यूं हारा जाए?
आसान हो जाए वो जिन्दगी कहां है?
उलझते नहीं तो सुलझते कहां है?
फिर खुद को क्यों नकारा जाए

बताओ बताओ.......
क्या जीवन से यूं हारा जाए?

©Aakanksha Sahu #lonely
9daf15b7d4881c30c926941bb6422366

Aakanksha Sahu

दुनियां कि मिलती नही सूरत तेरे विचारो से
फिर क्यों खोजती खुद को लंबी कतारों से
तू बेपाक हवा है शान से बह निकल कही,
ये दुनियां बांध देगी तुझको अपने रिवाजों से

©Aakanksha Sahu #ManKeUjaale
9daf15b7d4881c30c926941bb6422366

Aakanksha Sahu

ये कलियुग है कोई ना आएगा
तेरी लाज बचाने को
तुझे शस्त्र उठाने होंगे ,
अपने मान को पाने को

खुद को इतना सशक्त बना,
तू किसी समूह की मोहताज नही
अब बन अपने में सक्षम!
कोई और रक्षक बन आए
इतनी अब दुनिया की औकात नहीं

©Aakanksha Sahu #mask #मणिपुर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile