Find the Best मणिपुर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमणिपुर की राजधानी, मणिपुर के राज्यपाल 2019, मणिपुर का इतिहास, मणिपुर भगवती स्थान, मणिपुर मटका डे रिजल्ट,
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😔🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C4XYAbWSFc4/?igsh=eXQ1cHU1anBxemsx #भारत #राज्य #मणिपुर #प्रार्थना #हिंदी #प्रधानमंत्री #माननीय #नरेंद्र_मोदी_जी #Instagram #अदनासा
read moreSHAYAR (RK)
पूरे संसार में… अकेला भारत ही ऐसा देश है जहां मिट्टी की औरत को कपड़े पहनाकर देवी कहा जाता है और जिंदा औरत को निर्वस्त्र कर घुमाया जाता है। (मणिपुर) बहुत ही दुखद देश में महिला असुरक्षित 😔 शायर RK…✍️ . ©SHAYAR (RK) #मणिपुर भारत देश में महिला असुरक्षित क्यों ?
#मणिपुर भारत देश में महिला असुरक्षित क्यों ?
read moreकवि संतोष बड़कुर
Rashmi rati
नामर्दों की भीड़ है मुर्दा समाज है निष्ठुर हृदय संवेदना का मोहताज है हैवानियत को देख सुन हर नजर सवालिया है चुप है जो अब तक भी वो मानसिक दिवालिया है नोच रहे थे गिद्ध उन्हें गीदड़ों के सामने निकलकर आया नहीं जिस्म कोई ढांकने भारतीयों का सिर क्यूँ शर्म से झुका नहीं पूछो ये सिलसिला क्यूँ अंत तक रुका नहीं कैसे तुमको नींद आई और कैसे तुम रह पाए इतनी हिंसा इतनी जुल्मत आखिर कैसे सह पाए ये कहाँ का सुशासन है और कैसी सुरक्षा है अब तो यकीं हो चला कि नपुंसक व्यवस्था है इन आँखों में लहू है और जहन में उबाल है उस 56 इंची सीने से मेरा इक सवाल है घर जलता देखकर क्यूँ एक पल ठहरे नहीं तुम चुल्लू भर पानी में क्यूँ डूब के मरे नहीं ©Rashmi rati #मणिपुर
surajkumaregoswami
#मणिपुर #Manipur violence #निषेध कल उसके साथ नंगा नाच हुआ आज तेरे साथ हो सकता है पद पद पर है दुर्योधन यहां पर कोई कृष्णा तुझे वस्र देने नहीं आयेगा धृतराष्ट्र बनी जनता सारी कल युग है ऐ नारी तेरे लिये ये नारी यहापर कोई महाभारत नहीं हो जायेगा धर्म के ठेकेदार बहोत यहा पर पर औरत धर्म के लिये कोई आवाज नहीं उठायेगा बन तु खुद की तलवार ढाल यहा पर गुंगा बहिरा अंधा समाज यहा पर तेरे लिये कोई नहीं लढ पायेगा कल उसके साथ नंगा नाच हुआ आज तेरे साथ हो सकता है .... ©surajkumaregoswami
Rajendra Jakhad
हे आजाद भारत.. अब तेरी बेटियां आजाद होनी चाहिये.. अधरो में दबी मौनता अब जोर जोर से टूटनी चाहिये. हर हृदय से इंसाफ कि आवाज पुरजोर उठनी चाहिये.. बेटियों पर क्रूरता अब यहीं रूकनी चाहिये.. और जुल्म की आंखें बस अब झुकनी चाहिये.. जिस योनि ने जीवन दिया, जिन स्तनों ने पोषण उनकी कदर तुमको होनी चाहिये.. जिन कायरो ने छुआ तन को, नामर्दो ने साथ दिया उनकी हस्ती मिटनी चाहिये.. हे आजाद भारत.. अब तेरी बेटियां आजाद होनी चाहिये.. ©Rajendra Jakhad #मणिपुर#बेटियां #इंसाफ
Varun Raj Dhalotra
हैवानियत भीड़ का चेहरा लिये आयी, गिद्धों की तरह उन्हें नोंच गयी, सजा दे दी जाएगी, घर फूंक दिया, पर क्या मन की पीड़ा मिट पाएगी..!! ©Varun Raj Dhalotra #मणिपुर #घटना #writing #thought #Women #Pain #story #merikalamse
@YahanZazbaatBikteHai..
जात धर्म में बट गया इंसा सागर धरा बटा संसार कुंठित हृदय भ्रमित बुद्धि बदल गया राजनीति का सार न रहे धर्म योद्धा और कृष्ण टूटे तीर बेधार तलवार शस्त्र शास्त्र खुद ही उठालो न जाने कब हो अवतार समय समय पर चीरहरण होता रहता अनेको प्रकार अब स्त्री लाज़ तुम्हारे हाथो न सहन करो ये अत्याचार निंद्रा से जागो स्वयं को झांको याद करो तुम शपत भीम की महाभारत को हो तैयार #मणिपुर ©@YahanZazbaatBikteHai.. #मणिपुर
कलम की दुनिया
तुमने निर्वस्त्र नही किया सिर्फ स्त्री को तुमने निर्वस्त्र किया भारत की मर्यादा को तुमने निर्वस्त्र किया भारत की सभ्यता को तुमने निर्वस्त्र किया भारत की अस्मीता को तुमने निर्वस्त्र कर दिया भारत माता को था तुम्हारा आक्रोश तुम कर राख घरों को बदला तो ले रहे थे थी तुम्हारी भीतर क्रोध की अग्नि तुम कर हत्या वहां के इंसान का बदला तो ले रहे थे देवों, ऋषियों की भूमि को तुमने हैवानियत के नाम कर दिया विश्व पटल पर तुमने मां भारती को शर्मशार कर दिया तुमने निर्वस्त्र नहीं किया सिर्फ स्त्री को तुमने निर्वस्त्र कर दिया भारत मां को ये कैसी मानसिकता तुम्हारी अपनी बहन की इज्जत तुम्हें प्यारी और दुसरो की बहन बस भोग की थारी तुमने निर्वस्त्र नहीं किया स्त्री को तुमने निर्वस्त्र कर दिया भारत मां को ©कलम की दुनिया #मणिपुर
Aditya Neerav
घटनाएं शर्मसार करती हैं मानवता को तार-तार करती हैं मर्यादा को लांघकर बर्बरता को पार करती हैं ©Aditya Neerav #मणिपुर