Nojoto: Largest Storytelling Platform
visheshtasharma5973
  • 168Stories
  • 15Followers
  • 1.5KLove
    559Views

visheshta Sharma

I'M THE TRUTH,SO HOLD YOUR LIES✍🏻 STREIGHT FORWARD📢 TAKE ME TO THE 90s💞 LOST IN REALITY🎭 STRESSED,BLESSED AND OBSESSED🤞🏻

  • Popular
  • Latest
  • Video
aaca715a801cb5abe95398e04f54095f

visheshta Sharma

हाँ लग रहा है दिन आज आजाद सा
हाँ हैं ढलता सूरज औऱ उगता चाँद आजाद सा 
हाँ हैं महान भारत आजाद सा 
क्यूँकी हर भारतीय की बाहों में हैं दम चन्द्रशेखर आजाद सा.....!!

©visheshta Sharma
aaca715a801cb5abe95398e04f54095f

visheshta Sharma

पर जब निराशियों से भरी शाम में खुद को अकेला पाया
तब एहसास हुआ प्रेमी भी था
थे कई दोस्त भी
अपना कहने को परिवार भी था
पर अस्तित्व में रहा बस वह बंद कमरा
नज़रो के सामने दर्पण और वो लाल आंखें
जिनमे कई सवाल बसे थे जिनका जवाब शायद किसी के पास न था
ये आँसू पोछने को रुमाल किसी के पास न था
जब पीडा वाणी से व्यक्त नहीं हो पायी
तब इन्हे समझने का होश किसी के पास न था
इतने अपनो के होते हुये भी अपना कहने को कोई न था
तब समझ आया अब बात कहने से बेहतर है उसे छिपा लिया जाये
एक बार और झुठा ही सही मुस्कुरा लिया जाये।

©visheshta Sharma
aaca715a801cb5abe95398e04f54095f

visheshta Sharma

जब निराशियों से भरी शाम में खुद को अकेला पाया
तब एहसास हुआ प्रेमी भी था
थे कई दोस्त भी
अपना कहने को परिवार भी था
पर अस्तित्व में रहा बस वह बंद कमरा
नज़रो के सामने दर्पण और वो लाल आंखें
जिनमे कई सवाल बसे थे जिनका जवाब शायद किसी के पास न था
ये आँसू पोछने को रुमाल किसी के पास न था
जब पीडा वाणी से व्यक्त नहीं हो पायी
तब इन्हे समझने का होश किसी के पास न था
इतने अपनो के होते हुये भी अपना कहने को कोई न था।

©visheshta Sharma #mask
aaca715a801cb5abe95398e04f54095f

visheshta Sharma

जब मुँह पर लगे ताले और आँखों में हज़ारो सवाल दिखे,
जब शरीर में जान और दिल पर कोई दफन हुआ ख्वाब दिखे,
तुम वहाँ इस संसार से परे पहले एक इंसान बनना
किसी का दुख समझने के बजाय उसे थोडा कम करना 
जब सुर्य की चमक ना आए तब चाँद की चांदनी सा दमकना,
पल पल बदलती दुनिया के कानों में तुम एक बदलाव बन खनकना।

©visheshta Sharma #selflove
aaca715a801cb5abe95398e04f54095f

visheshta Sharma

दिशाहीन मन की बातें लबों पर आयी पर खामोश रही
व्याकुल रूह की बातें लबों पर आयी पर खामोश रही
सब्रहीन दीमाग की बातें लबो पर आयी पर खामोश रही
कांपती आत्मा की बातें लबों पर आयी पर खामोश रही
अब के आक्रोश आया है लबों पर बोलेंगे ये लब और व्यथित होगा संसार 
खुलेगी कुण्ठित गाँठे और लबों के साथ बोलेगी ये आखें।

#बोल_के_लब_आज़ाद है_तेरे

©visheshta Sharma #chains
aaca715a801cb5abe95398e04f54095f

visheshta Sharma

aaca715a801cb5abe95398e04f54095f

visheshta Sharma

Mirror रूठ जाये ये ज़माना,
हम अब आईने में देख मुस्कुराते है।
क्योंकि जो शख्स दिखता है आईने में,
मुझे रोते देख जिसकी आँखों में आँसू आते है।
@writeups_of_vish

aaca715a801cb5abe95398e04f54095f

visheshta Sharma

साँसें परवान चढ़ती है,
सूरज कुछ इस कदर ढलता है,
जो कल तलक दिल में था अब दीमाग में पलता है।
@writeups_of_vish

aaca715a801cb5abe95398e04f54095f

visheshta Sharma

અનુભવ છે મને કે આ દુનિયા वो डूब जाए पल भर में,
फिर भी कागज़ की नाव को पानी पर चलाते हो।
उसकी भी चाहत थी लिखा जाये कोई अफसाना उसपर,
तुम उसका कल कदमों मे रौंद आते हो।
कैसा कलयुग आया है ये,
रोज कागज़ की नाव से रिश्ते बनाते हो।
@writeups_of_vish

aaca715a801cb5abe95398e04f54095f

visheshta Sharma

खुद जल रहा हो धुप में,
अपने साये को शीतल आस्माँ बना देता है।
खुद के पांव कितने भी थके हो,
अपनी गोद को वो पालना बना देता है।
तुम्हारी हर चाह मुक्क्मल हो इस खातिर,
अपना पुरा जीवन लुटा देता है।
कुछ इस तरह एक पिता,
खुद को इन्सान से भगवान बना देता है।
@writeups_of_vish 


HAPPY BIRTHDAY PAPA❤

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile