Nojoto: Largest Storytelling Platform
aishwaryahoney6396
  • 350Stories
  • 784Followers
  • 8.5KLove
    8.3LacViews

Aishwarya CMH

instagram - aishwarya_cmh I am a Writer |Youtuber Delhite

https://www.instagram.com/reel/Cm_fOcnphAg/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

करता हूं भारत की सेवा मैं पूरे दिल से,
फौजी के दिल की फरियाद मांगती हैं तुमसे,

मैं रक्षा करता हूं बाहर के दुश्मनों से 
तुम करो भीतर के दुश्मनों से, 

चलो मिलकर दोनों एक साथ कदम बढ़ाए, 
रेप, एसिड अटैक जैसी बुराई को मेरे भारत देश से
 आओ मिलकर जड़ से मिटाए,

आओ मिलकर कसम खाए कहीं भी ऐसा ना होने देंगे
 मेरी भारत मां हम अपना फर्ज निभायेंगे, 
तेरी धरती पर अब और ऐसे जुर्म ना होने देंगे 
Written By Aishwarya CMH

©Aishwarya CMH
  

#IndependenceDay #patriotism #India #Soldier #paramilitryforces #Indian #army #navy #airfoce #paramilitryforces
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

White शाख का टूटा पत्ता था मैं 
मुझको उठाकर राजा बना दिया।

धन्य है गुरु चाणक्य 🙏🏻
जिन्होंने देश से मोहब्बत की खातिर 
मामूली बालक को राजा चंद्रगुप्त बना दिया।।

 जब जब वो बालक कमजोर हुआ 
उसकी ताकत बनकर 
उसके साथ खड़े हुए।

देखती है ये दुनिया एक राजा को 
मगर अक्सर भूल जाती है देखना 
उसके पीछे उसकी ताकत बनकर
 गुरु को खड़े हुए।।

©Aishwarya CMH
  #emotional_sad_shayari #Life #words #pen #Like #Poetry #Shayari #nojohindi
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

White लोगों को कड़वे ही लगते हैं वो लोग
 जो गलत को गलत 
सही को सही कहने 
की हिम्मत रखते है।

किसी के साथ के लिए उनके गलत में
 उनका साथ देने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले रहने की हिम्मत रखते हैं

©Aishwarya CMH
  #Free #Words #pen #feelings #Life #Shayari #poetry
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

Soldier quotes in Hindi  दीवानों की तरह 
मोहब्बत करते हैं वतन से फौजी और किसान।
मेरी माटी के दो बेटे हैं एक है फौजी और एक है किसान।।

चाहे तपती भूमि हो या रेगिस्तान या ठंडे ग्लेशियर।
वतन की हिफाजत में हर जगह खड़े रहते हैं फौजी।।

खुद कई बार भूखे रहकर भी दिन भर खेत जोतता है किसान।।

हम सुकून से मना पायें हर त्यौहार ।
अपने घरवालों से त्यौहारों पर भी नही मिल पाते फौजी हर बार।।

घरवालों की फोटो फोन में, वतन की मोहब्बत नस नस में बसा कर रखते हैं फौजी।

हमारे लिए हर दिन लाखों कुर्बानी दे जाते हैं फौजी

तुम्हें जरा सा जुखाम हो तो छुट्टी करकर घर बैठ जाते हो। 
चाहे हालात कैसे भी हो साल भर खेत जोतता है किसान।

सीने पर जख्मों को लेकर भी 
दुश्मन से भिड़ जाता है हर फौजी।।

आपकी कुर्बानियों को 
शब्दों में बयान करना नामुमकिन हैं।
यही प्रार्थना करते हैं हम महाकाल से की हमेशा सलामत रहे
 मेरे वतन का हर फौजी और किसान।

जय हिंद

©Aishwarya CMH
  #patriotic #Hind #Bharat #Hindustan #India #Army #navy #Airforce #Soldier #Life
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

आओ प्यारी सी ठंड के मौसम में 
कुछ आंच ताप लो तुम,

प्यारी सी ठंड और आग से एक अनमोल 
बात जान लो तुम 

जिंदगी बहुत हसीन है ठंड की तरह
मेहनत है इस आग की तरह जिसे हमें करते जाना है।

दृढ़ निश्चय और अपनी काबिलियत से 
वक्त बदलने की काबिलियत रखते हो तुम,

 अजी वक्त भी करता है जिसकी मेहनत से मोहब्बत
 वो मेहनती इंसान हो तुम, 

हर दोस्त की ताकत बनकर दोस्ती निभाते हो तुम। 
कामयाबी की हर मंजिल हासिल करो,
 हर पल मुस्कुराते रहो यही चाहते हैं हम, 
written by Aishwarya CMH ✍️

©Aishwarya CMH
  #friends #life #motivation #shayari #poetry #Nojoto #Morning #Life #AishwaryaCMHInspirational
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

आज अगर तुम सुकून से जी रहे हो तो 
उसका पहला श्रेय जाता है फौजी को।

थाली में तुम्हारे खाना है 
उसका पहला श्रेय जाता है किसान को।।

साल भर हर मौसम में तप करते हैं 
जब ये तपस्या 
तब तुम ये जीवन जी पाते हो।

मेरा पहला परिवार हैं ये दोनों जिसकी
मेहनत से हर पल हसीन रहती है मेरी धरती मां।

कभी नहीं भूल सकते हम वो तपस्या जो 
सरहद पर बच्चे को भेज कर रोज करते है पिताजी और मां।।

देकर इतने बलिदान फौजी और किसान 
कभी नहीं मांगते हमसे कुछ 
मगर ये फर्ज हमारा है इनके परिवारों को 
अपना मानकर अपना भी श्रेय निभाए

©Aishwarya CMH
  #Soldier #farmer #लव #love #लाइफ #Life #Nojoto #shayari
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

विद्यार्थी के जीवन से जो खेलोगे 
छल और बेइमानी जो लाओगे हमारे पास 
पहुंचा देंगे तुम्हें ऊपरवाले के पास।।
माफ करना सिर्फ ऊपरवाला जानता है
हमारा कर्म तो अधर्मी और धोखेबाज को
ऊपरवाले के यहां अधर्मियों को पहुंचाना जनता है

©Aishwarya CMH
  #students #life #DelhiUniversity #Education #Nojoto #Teacher
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

ब्रह्मांड जब जब लिखती हूं मैं ब्राह्मण समझ लेना तुम।
त्याग और बलिदान की कहानी 
सुन सकते हो हर जुबान पर तुम ।।

ब्राह्मणों के रग रग में मिलती है 
मानवता के प्रति जागरूक व्यवहार।

गलत और अन्याय के खिलाफ 
युद्ध में आगे हमेशा रहते हैं ब्राह्मण

  हर किसी को अन्याय के खिलाफ 
लड़ना सिखाते हैं ब्राह्मण

©Aishwarya CMH
  #शायरी #Poetry #words #Nojoto #Hindi #Brahmin #life #दिल

शायरी Poetry words Hindi Brahmin life दिल

c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

#Nojoto #Motivation #Life #feelings #Like #AishwaryaCMHInspirational #Poetry #poem #follow #Trending
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

#शहीददीवस #शहीद #Shaheedi_diwas #AishwaryacmhIndia
#Nojoto #bhagatsingh #rajguru #Sukhdev #India 

#bharat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile