Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivendragupta3016
  • 439Stories
  • 72Followers
  • 4.9KLove
    59.4KViews

Shivendra Gupta 'शिव'

https://www.instagram.com/invites/contact/?i=sh6sgs0lq4ls&utm_content=qaygew

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

White  धन्य सुभग स्वर्णिम दिन तुमको, धन्य तुम्हारी शुभ घड़ियां,
जिनमें पराधीन भारत मां, की देखो खुली थी हथकड़ियां,
श्रद्धा से शत शत नमन उन देश प्रेमी दीवानों को,
जो हुए अमर शहीद कर न्योछावर अपने प्राणों को,
ना जाने कितने अगणित मां के लाल हुए बलिदान देश पे,
तब ये शुभ दिन हमने पाया,
स्वर्णाक्षर में अंकित रहेगा उच्च अमर पद पाएगा...

स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं 
मां भारती की जय
जय हिन्द

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #happy_independence_day 

#कविता_शिव_की_कलम_से  hindi poetry on life hindi poetry poetry lovers poetry in hindi

#happy_independence_day #कविता_शिव_की_कलम_से hindi poetry on life hindi poetry poetry lovers poetry in hindi #Poetry

d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

जो कुछ लोग नही कह पाते बातें लोगों से,
वो अक्सर मिलते है लेके चाय और सिगरेट हाथ में,
किसी छोटी सी टपरी पे,
और लिखते सोचते हैं वो अनकहे अल्फाज...

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #चाय
#cigeratte 
#लव 
#कविता_शिव_की_कलम_से
d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

Beautiful Moon Night देखो कैसे इस प्रकृति ने भी धरती सजाई है,
मौसम बदला है हर तरफ घटाएं छाई हैं,
देखो नई कोपल शाखाओं पर खिलखिला रही हैं,
श्रष्टि भी सजी सजी हर तरफ दिखाई दे रही है,
खेतों में नई फसल कैसे इठकालियां खा रही हैं,
हर कोई दंडवत खड़ा है,
क्योंकि देखो मां हमारी आराही हैं,
हे शक्ति की देवी, समृद्धि सुख शांति की दायिनी,
अपयश को दूर कर यश देने वाली मां भवानी,
रोगों को हरने वाली देवी, सुख की देवी,
देखो हमें आशीर्वाद देने आ रही हैं,
देखो शेर पर होके सवार मां आ रही हैं,
हे मातारानी हे जगतपालनी सब पर अपनी 
कृपा बनाए रखिए मां ❤️🙏
हर कोई हो सुखी यही कामना करते हैं,
ना हमसे कभी हो किसी का बुरा,
यही आप से प्रार्थना करते हैं🙏🙏

आप सभी पर मां की कृपा सदैव बनी रहे🥰🙏
नवरात्र और हिंदू नववर्ष की आप सभी को
 बहुत बहुत शुभकामनाए 🙏

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #beautifulmoon #कविता_शिव_की_कलम_से
d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

जीवन के एक नवीन सफर नए अध्याय 
में प्रवेश की तैयारी है,
हमारे घर पर किसी के घर की लाडली आने वाली है,
खुशियों की सौगात वो लाने वाली है,
अपने कदमों से घर को महकाने वाली है,
परिणय सूत्र में बंधकर जीवन भर साथ चलने वाली है,
इस शुभ अवसर पर आपकी स्नेह और 
आशीर्वाद भरी उपस्थिति की बारी है,
भेज रहे हैं ये स्नेह निमंत्रण,
खुशियों में हमारी शामिल होने को मेरा पूरा 
परिवार महत्वाकांक्षी हैं,
आपके स्वागत की पूरी तैयारी है,
आइए देने नव विवाहित जोड़े को अपना प्यार भरा आशीर्वाद,
यही आस हमने आपसे लगाई है,
आप सादर आमंत्रित हैं शुभ विवाह की सुंदर बेला में... 
                                            
                                       पुष्केन्द्र नाथ गुप्ता
                                       रतन गुप्ता
                                        संजय गुप्ता
                                                      अभिनव गुप्ता
                                                         मनेन्द्र गुप्ता।

©Shivendra Gupta 'शिव'
d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

भिगो कर तुमको पानी से,
फिर तुझसे लिपटकर भीग जाना है,
अपने हाथो से तुम्हारे गोरे गालों पे लगा के गुलाल,
फिर अपने गालों से गाल मिला के गुलाल लगाना है,
गुजिया भी खानी है वही जो छुके आई हो होठों से तुम्हारे,
बस ये छोटे छोटे ख्यालों के साथ मनानी है होली तुम्हारे साथ... ❤️

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #Holi #कविता_शिव_की_कलम_से

Holi कविता_शिव_की_कलम_से

d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

दिलों में बस जाओ वो तुम मोहब्ब्त हो,
कभी बहन कभी ममता की मूरत हो,
आंचल में तुम्हारे है चांद सितारे,
मां के कदमों में जो होती है जन्नत वो हो,
हर दर्द - ओ - गम छुपा के रखती हो सीने में,
लब ना आती है जिनके कोई भी हसरत हो,
तुम्हारे होने से ही है ये कायनात जवान,
ज़िन्दगी की एक बेहद हसी हकीकत हो,
हर रूप रंग में ढल कर सवर जाती हो,
सब्र की मिसाल हर रिश्ते की ताकत हो,
अपने हौसले से तकदीर को बदल देती हो,
हां तुम जग जन्नी तुम दुनिया का साकार 
तुम ही हर का घर विश्वास हो,
हां तुम एक औरत हो,..
शत शत प्रणाम हो तुमको...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #womeninternational
d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

मन मोहक है महादेव का देखो रूप आज,
ले चले बारात है लेने को मां पार्वती को उनके द्वार,
नंदी जी पे देखो शिव जी हैं सवार,
रमा के भस्म तन पर और कर धारण मुंड हार,
शोभित शीश पे चंद्रमा और जटा में मां गंगा की धार,
झूम रहे हैं मस्ती में देखो सारे देव, असुर, भूत, पिशाच,
सज रही देखो कैसे धरती भी है आज,
शिव पार्वती के मिलन को व्याकुल सारा है संसार,
खुशियों की आई बेला देखो लेके सबका साथ,
प्रेम की पहली जोड़ी है देखो मां गौरा और भोलेनाथ,
🥰❤️

आप और आपके परिवार को शिव विवाह के शुभ अवसर इस महाशिवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं भोले बाबा और मां पार्वती आप पर सदैव कृपा बनाए रखे.. 🥰🙏

ऊं त्रयम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मोक्षिय 
मामृतात्।
ॐ उमा महेश्वराभ्यां नमः॥🙏
#ॐ_नमः_शिवाय
#हर_हर_महादेव 🥰
#शिवमय ❤️

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #mahashivaratri
d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

#शिव_ही_शिव
#कविता_शिव_की_कलम_से

#महाशिवरात्रि

आप सभी को महाशिवरात्रि के पावन दिन की बहुत बहुत शुभकामनाए महादेव की कृपा सदैव बनी रहे.🙏🙏🥰

#शिव_ही_शिव #कविता_शिव_की_कलम_से #महाशिवरात्रि आप सभी को महाशिवरात्रि के पावन दिन की बहुत बहुत शुभकामनाए महादेव की कृपा सदैव बनी रहे.🙏🙏🥰 #भोलेनाथ #महाकाल_भक्त🙏 #मेरे_आराध्य❤️ #महाकाल_के_पुजारी

d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

Maa  
जब जब बैठता हूं अकेला उदास मैं,
मां तुम्हारी बहुत याद आती है,
जब जब होती है अब उलझन मां तुम्हारी याद आती है,
नींद नहीं आती मुझको रातों को,
हर उस पल तुम्हारी गोद याद आती है,
मां जब जब होता हूं मैं किसी तकलीफ में,
मां तब तब तुम्हारी याद आती है,
मुझे हर पल हर लम्हें में मां तुम्हारी याद आती है,
कह नहीं पाता हूं किसी से अपनी तकलीफों को,
क्योंकि समझने वाला इन्हे अब कोई नहीं है,
नही होता हूं सबके सामने उदास मैं,
क्योंकि मेरी उदासी अपनों को उदास कर जाएगी,
जब जब आते हैं इन आंखों में आसूं,
तब तब मां तेरे आंचल की बहुत याद आती है,
कि मुझे मेरे सांसों के साथ हर लम्हे में तुम्हारी याद आती है..

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #maa #मां #मां_की_याद 
#Love 
#कविता_शिव_की_कलम_से
d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

Nature Quotes इस पावन धरा पे देखो फिर से छाने लगी है हरियाली,
खिलने लगी है हर डाली डाली,
नव कोपल नव पल्लव है हर डाल पे फुटी,
जैसे देखो कुदरत भी है खिलखिला के हंस दी,
चारो तरह है मौसम सुहाना,
पक्षियों की आवाज से गूंजी नभ गगन की है क्यारी,
झूम के आई है ये अब देखो बसंत ऋतु की बारी,
झूम रहा नभ गगन झूम रही है ये पवन,
खिलखिला रहा है देखो आज कैसे सारा उपवन,
की प्रकृति ने फिर से बिछाई अपनी सुन्दरता को क्यारी,
गुलाबी ठंड को करके दूर देखो है बसंत ऋतु की बारी,
हर तरफ ताजगी और खुशबू है ये संग लाई,
मां सरस्वती का आशीर्वाद खुद ये प्रकृति है लेके आई..

आप और आपके परिवार का 
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं 
मां सरस्वती आप पर कृपा बरसाएं 
जैसे प्रकृति है हर्षाई वैसे ही 
आपके जीवन में खुशियों की बाहर जाएं आती...

©Shivendra Gupta 'शिव' #NatureQuotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile