Nojoto: Largest Storytelling Platform
kalpanamaurya7955
  • 167Stories
  • 104Followers
  • 2.3KLove
    23.2KViews

Kalpana Maurya

ना जाने क्या हो जाता जाने हम क्या कर जाते लिखते हैं तो जिंदा हैं ना लिखते तो मर जाते।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
d33f9d8fa16b9a0793877f75e8277336

Kalpana Maurya

हिन्दी

एक ऐसी भाषा है

जिसके पास

हर तरह की भावना को

व्यक्त करने की

क्षमता है

©Kalpana Maurya
  #Hindidiwas
d33f9d8fa16b9a0793877f75e8277336

Kalpana Maurya

तुम्हारा आना और चले जाना..

तुम्हारा आना और चले जाना.. #कविता

d33f9d8fa16b9a0793877f75e8277336

Kalpana Maurya

जब भी मिलते हैं हम
दिल में एक कसक रह जाती है
जो छुपाना है क्यूं हर बार
मेरी आंखें वही कह जाती हैं
कुछ डोर जो उलझी हुई हैं
उलझी ही रहने दो ना उन्हें
क्यूं तुम्हारी एक मुस्कान से सारी
उलझन ही सुलझ जाती है

©Kalpana Maurya
  #youandme
d33f9d8fa16b9a0793877f75e8277336

Kalpana Maurya

अच्छा नहीं होता यूं दिल में बातें रखना
अपने पास ये अंधेरी अकेली रातें रखना
माना कि हारा हुआ है थक चुका है अंतर्मन
पर साथ एक भीनी मुस्कान आते जाते रखना
भले ही लुट गईं हैं उम्मीदों कि जागीरें तुम्हारी
फिर भी दिल की ज़मीं में दबी कुछ चाहतें रखना
क्योंकि अच्छा नहीं होता यूं दिल में बातें रखना

©Kalpana Maurya
  #chaandsifarish
d33f9d8fa16b9a0793877f75e8277336

Kalpana Maurya

सब कुछ हार जाए तो भी
उसको जीना पड़ता है
दुनिया भर के तानों का ज़हर भी
पीना पड़ता है
ना जाने कौन से कर्मों का फल है
लड़की होना
ज़माना चीरकर भी रख दे
पर हंसकर सीना पड़ता है

©Kalpana Maurya
  #Woman
d33f9d8fa16b9a0793877f75e8277336

Kalpana Maurya

क्या हो....
अगर एक बार फिर से हिम्मत करने के बदले थोड़ा और टूट जाना मिले...!!!!
तो हिम्मत करना क्या जरूरी है??
नहीं...
नहीं शायद,,
शायद निराशा बेहतर है...एक सुकून है इसमें...एक ठहराव है....विराम है..
कि अब कुछ नहीं हो सकता!!
शायद...
शायद एक टूटे हुए मन से बेहतर है...
एक हारा हुआ मन... !!!!✍🏻✍🏻✍🏻

©Kalpana Maurya
  #Hopeless
d33f9d8fa16b9a0793877f75e8277336

Kalpana Maurya

जब छाते हैं हताशा के बादल
तो जी बड़ा घबराता है
कौन अपना है कौन पराया
कुछ नहीं पहचान पाता है
तब लगता है बस कोई सुन ले
हमें तसल्ली से बिठाकर
पर जो भी मिलता है
कहां सुनता है सिर्फ समझाता है

©Kalpana Maurya
  #Shajar
d33f9d8fa16b9a0793877f75e8277336

Kalpana Maurya

आज भी आंखें भर जाती हैं तुम्हें याद करके
आख़िर क्या मिल गया तुम्हें यूं बरबाद करके?
हम तो क़ैद ही अच्छे थे उस गलतफहमी में
क्यूं तोड़ दिया वो भ्रम मुझे आज़ाद करके?

©Kalpana Maurya
  #Parchhai
d33f9d8fa16b9a0793877f75e8277336

Kalpana Maurya

ना जाने उसे क्या सूझता है
जो वो अक्सर
मेरे प्यार की गहराई पूछता है
‘वो’ कि जिसका प्यार
रात के जुगनू सा जलता बुझता है

©Kalpana Maurya
  #tereliye #Bharosa #Trust #FakeLove #Shayari
d33f9d8fa16b9a0793877f75e8277336

Kalpana Maurya

उन रिश्तों में प्यार नहीं था, वो बस कच्चे धागे थे..
फिर भी देखो हम कितने दिन उनके पीछे भागे थे..
सुबह ना देखा शाम ना देखी और कोई भी काम ना देखा,,
उनकी खातिर हम देखो ना कितनी ही रातें जागे थे..
जिन रिश्तों में प्यार नहीं था, वो बस कच्चे धागे थे..

©Kalpana Maurya
  #TereHaathMein
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile