Nojoto: Largest Storytelling Platform
rishidevbhardwaj5757
  • 21Stories
  • 4Followers
  • 133Love
    62Views

Rishidev Bhardwaj

..... कोरा कागज़

  • Popular
  • Latest
  • Video
d838facb2f2f973720d7d5e67f27ca23

Rishidev Bhardwaj

चुप क्यूं है बोल चन्ना
कोई राज तू दिल का खोल चन्ना 
चुप क्यूं है बोल चन्ना

तेरा मेरा रिश्ता राहों का 
तू मंजिल तो ना तोल चन्ना
चुप क्यूं है बोल चन्ना 

तेरी आंखों में जो डूबा है 
उस बन्दे को न डोल चन्ना
चुप क्यूं है बोल चन्ना

तू खुशबू फूल गुलाबों का 
न माली हाथ तू रोल चन्ना
चुप क्यूं है बोल चन्ना

तेरी जुल्फा की तू छांव करदे
ना बारिश में तू छोड़ चन्ना
चुप क्यूं है बोल चन्ना....

©Rishidev Bhardwaj #Bol #chup #khamoshi
#intejar 

#Likho
d838facb2f2f973720d7d5e67f27ca23

Rishidev Bhardwaj

चलो तुम रख लो मुलाकातें 
मुझे मेरा इंतजार अच्छा
क्या कहा इकरार अब रहने दो 
मुझे मेरा इंकार अच्छा ...


रहने दो सफाई और इंसाफ के मसले 
झूठी गवाही से मैं गुनहगार अच्छा
तुम जीत लो दुनिया नई ऊंचाईयां छूकर
मैं हार गया हूं मुझे मेरा घर बार अच्छा...

रहने दो वाहवाही और कामयाबी के जुमले
ऐसी दवाई से तो मैं बीमार अच्छा 
कहते हो लतीफे बड़ी इश्क की गजलें
जो टूटा ही नहीं कभी वो क्या फनकार अच्छा...

©Rishidev Bhardwaj #acceptance #faasle#failure
#Self #selflove 

#smog
d838facb2f2f973720d7d5e67f27ca23

Rishidev Bhardwaj

जो मंजिल को जाती राहों का 
कोई बंद रास्ता मिल जाए 
कोई कामयाब होता होता 
कोई रिश्ता हाथ से डुल जाए 
कोई कमी मुझी में होगी ही

जब दोस्त किनारा कर जाएं 
कोई यार सहारा छिन जाए 
कोई साथ तेरे चलता चलता 
जब दूसरी राह निकल जाए 
कोई कमी मुझी में होगी ही

जहां झुकना हो वहां झुका नहीं
जहां रुकना हो वहां रुका नहीं
जीवन की जंग में यारा मैं
जो बनना था बन सका नहीं
कोई कमी मुझी में होगी ही..

©Rishidev Bhardwaj #thought #friends #lonely 

#Nightlight
d838facb2f2f973720d7d5e67f27ca23

Rishidev Bhardwaj

जो रंग है हाथों में ये भी छूट जायेगा 
इतनी रफ्तार से भी न चल ये शीशा टूट जायेगा 

तेरे सपनों को देने पंख वो सपने बनाता है 
इसी कशमकश में वो बच्चा रूठ जायेगा

दिल की जगह दिमाग से तो अपना छूट जायेगा 
मुझे नींदों से न उठाओ की सपना टूट जायेगा 

तेरी हर खुशी पर खुदको लुटाते आगे बढ़ता वो 
फिक्र न कर इस पागल से भी पीछा छूट जायेगा

©Rishidev Bhardwaj #Prem #Rooth 

#Colors
d838facb2f2f973720d7d5e67f27ca23

Rishidev Bhardwaj

तुम इश्क हो 
कोई सफर थोड़ी
तुम लफ्ज़ हो 
कोई शिखर थोड़ी 

तुम जीत हो 
कोई मुकाम थोड़ी 
तुम साथ हो 
कोई अंजाम थोड़ी 

तेरा साथ रहना जीत है 
तेरा बिछड़ जाना हार है 
तुझे रब से हर पल मांगना
कोई मन्नत का धागा बांधना 

कोई ख्याल मन में चाहना 
तेरा हाथ थामे घूमना 
ये तो सपनों का संसार है 
जीवन का येही सार है 

तुम चाह हो 
कोई हासिल थोड़ी 
तुम इश्क हो 
पर मेरी थोड़ी

©Rishidev Bhardwaj #Thoda #ishq 
#Morning
d838facb2f2f973720d7d5e67f27ca23

Rishidev Bhardwaj

तुम्हें जब प्रेम लिखता हूं
शिकायत छूट जाती है 
शिकायत जब मैं करता हूं 
नसीहत छूट जाती है ....

नसीहत को नसीहत का सहारा 
जब भी देता हूं 
सारे अंजाम लिखता हूं 
वसीयत छूट जाती है ...

तेरी हर शाम लिखता हूं 
गुजर फिर हो नहीं पाती 
 अगर फिर काम लिखता हूं 
 मोहब्बत लिख नहीं पाती...

तेरे सजदे को झुकती है 
नजर फिर उम्र भर को बस
कोई पैगाम कहती है 
तेरा नाम लिख नहीं पाती ....

©Rishidev Bhardwaj #Adhura #Prem 

#WinterSunset
d838facb2f2f973720d7d5e67f27ca23

Rishidev Bhardwaj

मुझे अपने आसमान का छोटा सा तारा रहने देना 


चाहे जैसा भी रहूं बस तुम्हारा रहने देना

©Rishidev Bhardwaj #nightsky
d838facb2f2f973720d7d5e67f27ca23

Rishidev Bhardwaj

कोई उलझन 

कोई उलझन तुमको भी उलझाती लगती है 
कोई रिश्तों की महक तुमको भी तो आती लगती है ..

वो कोई साथ के लालच वो कोई वक्त की कशिश 
तुम्हारे दिल के आगे दिमाग ने अपनी चलाई लगती है.. 

वो हम हर बार कहते हैं क्यूं मंजिल की फिक्र करना 
तुम्हारे बचपने को दबाने समझदारी आई लगती है ..

उसके चेहरे को देखो तो बस इंकार झलकता है 
निगाहों में अगर झांको तो राजी राजी लगती है ..

©Rishidev Bhardwaj #इंकार
#राजी 

#betrayal
d838facb2f2f973720d7d5e67f27ca23

Rishidev Bhardwaj

शोर में खामोशी 

शोर में खामोशी का असर 
हार हाल में दिखता आखों का सबर

जरूरी तो नहीं सब कहा ही जाए 
बिन कहे भी सब मिल जाती है खबर 

जीत का असर कभी हार का असर 
कभी वक्त से निखरा इंतजार का सफर 

और हमारी यारी तो अंधेरों से हैं
तुमको ही मुबारक ये चमचमाता शहर

©Rishidev Bhardwaj #सफर #शहर 
#Save
d838facb2f2f973720d7d5e67f27ca23

Rishidev Bhardwaj

थकान से रिश्ता तो कई बरस पहले टूट गया 
चलते चलते कहीं बचपना छूट गया

और टूट तो रहे थे कई हिस्से पहले भी 
ना जाने कब फिर हिस्सों में ये बच्चा टूट गया ...

©Rishidev Bhardwaj #रिश्ते 
#Photos
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile