Nojoto: Largest Storytelling Platform
shradhaparmar5265
  • 16Stories
  • 179Followers
  • 158Love
    398Views

Shradha Parmar

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
dce9fc1390d3d0cc92ab63a73805b6bf

Shradha Parmar

*जीवन की कठिन परिस्थितियों को, आपने हँसते हँसते निपटाया |
अपनी बगिया के फूलों को, प्रेम और संस्कारो से सजाया |
छोटी भुजी कहती क्या जियेगी ये हरी कच्च छोटी सी गुड़िया,
तो बा कहते देख माथा उसका नाम रोशन करेगी एक दिन मेरी बिटिया
श्रद्धा को हर पल आप जो, शारदा शारदा कह कर बुलाते थे |
कभी मुझे आप मंजुटे की झोली में, अपनी गोद में झूला झुलाते थे |
राम मंदिर पर रोज मुझे उंगली पकड़ ले जाते थे | 
सीताराम सीताराम का भजन मेरे साथ साथ गाते थे |
मेरे कुछ पकवान बनाने पर आप फुले नही समाते थे "|
होती गर कोई गलती मुझसे तो बड़े प्यार से मुझे समझाते थे |
हर राखी, दशहरे पर जब में आपके माथे पर लगाती थी |
उस एक रुपये के आशीर्वाद में बा मैं अनमोल खज़ाना पा जाती थी |
सब कुछ है पर न जाने क्यों हर पल बस आपकी कमी खलती है |
पास नही क्यों आप हमारे, यादे ही दिल मे पलती है |
परहित का ही सदा आपने, धर्म कर्त्तव्य निभाया बा |
त्याग अपने हिस्से का सुख, लोगों के दुखों में हिस्सा बटाया बा |
करती हूँ अर्पित मैं श्रद्धांजलि उसको ,
परमात्मा में विलीन है जो आत्मा आपकी
मोक्ष मिला मोह माया का न कोई अंश था ,
नश्वर जगत से सुदूर रही आत्मा आपकी*
बा आप जहाँ कहीं भी हो बस पूरे परिवार पर 
आशीष की बारिश करते रहना और हाँ आपकी बहुत याद आती है |
आपकी पोती श्रद्धा

©Shradha Parmar विनम्र श्रद्धांजलि बा

#Rose

विनम्र श्रद्धांजलि बा #Rose #ज़िन्दगी

dce9fc1390d3d0cc92ab63a73805b6bf

Shradha Parmar

स्वतंत्रता का मूल्य हमने,
 इस कोरोना काल में जाना| 
क्या होती है आज़ादी ख़ुद की,
 कैद रहे तब माना |
बेशक़ीमती है आज़ादी हर जीव की, 
इसकी कीमत को पहचाना |
हमें मिली आज़ादी, 
जिन वीरों की त्याग तपस्या से |
किये प्राण न्यौछावर अपने,  
लड़े ग़ुलामी की काली रात अमावस्या से |
उन वीरों का मान बढ़ाने,
जागो चिरनिद्रा से युवाओं देश हित में काम करो |
जात-पात के अंतर को तजकर, 
भारत का विश्व में नाम करो |
©श्रद्धा परमार "निर्वाण" #Nojoto #Motivation #Friendship #Love #nojotoLove #Inspiration 

#independenceday2020  अधूरी बातें  अमित कुमार कश्यप Rizvi_Writes_Official✍️ दुर्लभ "दर्शन" अंकित कुमार ✍️

#Motivation #Friendship #Love #nojotoLove #Inspiration #independenceday2020 अधूरी बातें अमित कुमार कश्यप Rizvi_Writes_Official✍️ दुर्लभ "दर्शन" अंकित कुमार ✍️ #शायरी

dce9fc1390d3d0cc92ab63a73805b6bf

Shradha Parmar

आज़ादी के बाद का शायद ये पहला 15 अगस्त होगा तब ना स्कूल में बच्चे होंगे, ना रंगारंग कार्यक्रम, न झाँकी होगी, शायद न वो उत्साह हो जो हर साल होता है क्योंकि आज़ाद भारत के पैरों में कोरोना ने बेड़ियाँ डाल दी है,  पर सुन ले कोरोना तू हमें घरों में रोक सकता है पर उस दिल को कैसे कैद करेगा जिसमें बस मेरा देश और उसके लिए प्रेम भरा है, कैसे रोकेगा उन देशभक्ति से भरे मीठे नगमों को कानो में पड़ने से जिन्हें सुनकर ही हम बड़े, बच्चों हर भारतवासी के नस नस में देशभक्ति दौड़ जाती है, हाँ नहीं होगी कोई प्रभात फेरी पर कैसे रोकेगा उस आज़ाद सूरज की रोशनी को जो हर भारत वासी तक आज़ादी की सुनहरी सुबह को खास बनाकर जायेगी, घरों में बंध जाने से ये मत समझना कोरोना की हम भूल जाएँगे योगदान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का जिन्होने अपने परिवार अपनी जान की कीमत चुकाकर हमें ये आज़ादी दिलवायी है | माना कि नहीं बटेंगी मिठाई इस साल नहीं खाएंगे वो मोतीचूर के लड्डू पर भाईचारा ओर एकता उस लड्डू के जैसा ही होगा जो मिलकर बना है एक एक बूँदी से ओर भरा है आपसी प्रेम से, वो मिठास वो भाईचारा मेरे देश से तू कभी कम नहीं कर पायेगा | हाँ थोड़ी रफ़्तार धीमी की है तूने मेरे देश की पर रोक नहीं पाया है उसे नये मक़ाम हासिल करने से, आगे बढ़ने से ओर न रोक पायेगा क्योंकि तुझसे लड़ाई में निरंतर डटे है योद्धा मेरे देश के कोई डॉ, नर्स, सफाई कर्मचारियों के रूप में, पुलिस के रूप में जो तुझे जल्द ही पछाड़ देंगे ये विश्वास है मेरे देश के हर भारतवासी का | हाँ तेरी आड़ में कुछ है जो दिखा रहे थे आँख मेरे देश के शेरों को (सैनिकों को) पर उन्हें भी कदम पीछे करने ही पड़े है क्योंकि डटे  है वहाँ भी मेरी भारत माँ के लाल उसकी सुरक्षा में इसलिए इतरा मत कोरोना वक़्त हमारा भी आएगा चल रही है तैयारी तेरा नाश करने की एक सुई से जल्दी ही तुझे तेरी ही भाषा में समझायेंगे हमारे देश के वैज्ञानिक | माना की कोरोना के चलते आज़ाद हिंदुस्तान में हम घरों में कैद है कुछ समय ले लिए पर अपनी आज़ादी को हम हरगिज भूला सकते नहीं, वो आज़ादी, जिसकी नींव में कई राष्ट्र भक्त नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदान के पत्थर खून लगा हुआ है, इस स्वतंत्र भारत में इस महामारी में आओ एक दूसरे का साथ निभाए, खुद के साथ अपने देश को इस महामारी से उबरने में सहायता करें | ख़ुद के साथ देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने की कोशिश करें, प्रेम सौहाद्रता फैलाये ओर भारत को आगे बढ़ाये | क्योंकि देश से प्रेम तो हर पल ये कहना चाहिए, में रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए | स्वतंत्रता दिवस की मेरे समस्त देशवासियों को शुभकामनायें बधाई | जय हिन्द 
जय भारत 
भारत माता की जय 
श्रद्धा परमार "निर्वाण" #Nojoto #nojoto2020 #Love #Motivation #Life 

#independenceday2020  Ravi Sagar sk. manjur अधूरी बातें  आशीष रॉय 🇮🇳 kriSSWrites

#nojoto2020 #Love #Motivation #Life #independenceday2020 Ravi Sagar sk. manjur अधूरी बातें आशीष रॉय 🇮🇳 kriSSWrites #अनुभव

dce9fc1390d3d0cc92ab63a73805b6bf

Shradha Parmar

एक  के  दर्द   से दूसरा अंजान नहीं   होना  चाहिए
घर को घर  होना चाहिए ,मकान नहीं होना चाहिए
आंधी  में   उड़े    तिनके   सा   वजूद   है  इंसा  का 
ख़ुद पे  किसी  बात  का  गुमान नहीं   होना चाहिए
हर  किसी   का  दिमाग़  पहुंच  जाता  है  वहां अब 
इतना नीचा भी सातवां आसमान नहीं होना चाहिए 
धिक्कार  उस  दिल   पर जो प्यार      पैसों में तोले
दिल तो दिल होना चाहिए,दुकान नहीं होना चाहिए
तोड़  दो ' राज '  के  दौलत  और  शौहरत के महल 
पर उसकी ग़ैरत को    नुक्सान   नहीं   होना चाहिए

राजिंदर सिंह ' बग्गा ' अंकल जी की क़लम से
dce9fc1390d3d0cc92ab63a73805b6bf

Shradha Parmar

ज़िन्दगी सुन !
लौट आ फ़िर से पटरी पर |
फ़िर से लोग जी सके बिना डर के |
मिल सके अपनों से प्यार से |
फ़िर से सज सके महफ़िल पुराने यारों की |
हो बातें फ़िर से घर, गलियों, चौबारों की |
फ़िर से बाजारों में रौनक़ लौट आये |
फ़िर से बच्चे भी झूमकर स्कूल को जाए |
सुन जिंदगी !
फ़िर से नीम के नीचे, 
बुजर्गों की बातें कानों में आये |
फ़िर से मंदिरों में घंटी,
 मस्जिदों में अज़ान की आवाज़ आये |
फ़िर से न सोए कोई भूखा,
 न किसी के सर से छत जाए |
© श्रद्धा परमार "निर्वाण" #InspireThroughWriting #Nojoto #Inspiration #corona #Motivation #Love #friends #NojotoFamily
dce9fc1390d3d0cc92ab63a73805b6bf

Shradha Parmar

#kalhonaaho #Inspiration #Motivation #Life #Life_experience #Nojoto #nojotoLove  Rizvi_Writes_Official✍️ अमित कुमार कश्यप आशीष रॉय 🇮🇳 GAUTAM SHAKUNTALA GOSAI अंकित कुमार ✍️

#kalhonaaho #Inspiration #Motivation #Life #Life_experience #nojotoLove Rizvi_Writes_Official✍️ अमित कुमार कश्यप आशीष रॉय 🇮🇳 GAUTAM SHAKUNTALA GOSAI अंकित कुमार ✍️ #कविता

dce9fc1390d3d0cc92ab63a73805b6bf

Shradha Parmar

#krishna_flute #Nojoto #nojoto2020 #Trending #Motivation #thought #Inspiration  Ravi Sagar Vishal " माधुर्य "🎤 अधूरी बातें  sk. manjur Swati Dixit

#krishna_flute #nojoto2020 #Trending #Motivation #thought #Inspiration Ravi Sagar Vishal " माधुर्य "🎤 अधूरी बातें sk. manjur Swati Dixit #अनुभव

dce9fc1390d3d0cc92ab63a73805b6bf

Shradha Parmar

#MyPoetry #Nojoto #nojoto2020 #Love #Broken #Life  sk. manjur Rizvi_Writes_Official✍️ Ravi Sagar Kavi Nitin Nitish अधूरी बातें

#MyPoetry #nojoto2020 #Love #Broken #Life sk. manjur Rizvi_Writes_Official✍️ Ravi Sagar Kavi Nitin Nitish अधूरी बातें

dce9fc1390d3d0cc92ab63a73805b6bf

Shradha Parmar

जितना भी कमाइए, 
सुकूँ न अपने जीवन का गवाइए |
जीवन की आपाधापी में,
कुछ पल को तो ठहर जाइये | 
चंद कागज़ के टुकड़ों का घमंड,
न अपने मन में लाइए|
नवाज़ा है ख़ुदा ने रहमतों से तो, 
थोड़ा हाथ दूसरों की मदद के लिए भी बढाइये |
खाली हाथ आये थे,  खाली हाथ ही जाना है, 
दौलत के साथ लोगों का प्यार भी कमाइए |

©श्रद्धा परमार "निर्वाण" #Dreams, #Inspiration #Love #Motivation #Freedom
dce9fc1390d3d0cc92ab63a73805b6bf

Shradha Parmar

अब की तीज नहीं भरा बागों में मेला, नहीं बंधे सावन के झूले, नहीं जुटी झूले की पींग से आम्बर छू कर सायब जी के पास पहुँचती गोरणियों की गोठ।
नहीं आई हरे चूड़े से कलाई पर सावन जगाती वाली मणियारी, नहीं बुलाई हथेली में मेहंदी की चौपड़ पूरने वाली खवासण जी।
अब के बरस नहीं ओढ़ा नया कसुमल लहरिया, जो तीजळ नार सायबा से मंगवाती थी-
"म्हारे लहरिए रा दो सौ रुपया रोकड़ा सा,
लाइ दो, लाइ दो नीं मनबसिया ढोला लहरियो सा...।"
सावन-मनभावन की हरियाली में बैठ कर व्रत खोलने की रीझ अबके मन में ही रह गई, और बड़ी चौपड़ के कंदोई से घेवर मंगा कर सिंजारा मनाने की आस भी पूरी नहीं हुई।
पर सावन-मनभावन की लहर और तीज के त्योहार का छोह-चाव किस के रोकने से रुका है।
मन की पींग फिर भी सायब से मिला देगी, नेह की रतनारी मेहंदी फिर भी हथेली में गमकेगी, प्रेम के गोटे से चमकता लहरिया ओढ़ गौरल फिर भी नाचेगी, हरे चूड़े की खनक परदेस बिराजे पीऊ जी तक भी जाएगी।
ये कठिन काळ निकल जाएगा और तीज की रीझ और सावन का उछाह फिर आएगा
तीज की, मन के हरियाले बीज की बधाई सबको।

#फिर_पड़ेंगे_झूले_फिर_भरेंगे_मेले।
प्रोफेसर राइटर लक्ष्मी शर्मा जी की क़लम से निकला लेख 
हरयाली तीज की बधाई #Riverbankblue
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile